Fake Note of 500 rupees Fact Check: इंटरनेट की दुनिया के जरिए सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि स्टार (*) चिन्ह वाला 500 रुपये नोट जारी है यह नहीं चलेगा | पर इसके संबंधित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्या कहा यह जान आपके लिए बहुत जरूरी होगा | लाइव hlivehindustan.com मैं छपी खबर के अनुसार आरबीआई ने कहा है कि करेंसी नोट किसी भी अन्य नोटों के समान ही वैध हैं | इसी क्रम में आरबीआई ने आगे बताया है कि यह प्रतीक बैंक नोट के नंबर पैनल में डाला जाता है |

जिसका उपयोग क्रमबद्ध क्रमांकित बैंकनोटों के 100 के पैकेट को दोष पूर्व प्रिंट नोटों के रिप्लेसमेंट के रूप में किया जाता है | इसके अलावा सरकार द्वारा जारी पीबीआई फैक्ट चेक के जरिए ट्वीट करके बताया गया है कि स्टार चिह्न () वाला नोट? कहीं ये नकली तो नहीं? |
ऐसे में इस समय अफवाहों का बाजार गर्म है किसी भी खबर पर तुरंत भरोसा कर लेना भी एक तरह से आपके लिए घातक हो सकता है | ऐसे में किसी भी खबर पर अमल लेने से पहले उसकी फैक्ट चेक कर लेना जरूरी होता है |
क्या है वायरल मैसेज जाने
सोशल मीडिया के जरिए पिछले हफ्तों से लगातार है यह मैसेज वायरल हो रहे हैं कि स्टार सिंबल वाले ₹500 के नोट बाजार में चलन शुरू हो गए हैं | ऐसा नोट इंडसइंड बैंक लौटाया गया है और यह नोट नकली है | आप सभी को पता ही होगा कि व्हाट्सएप के जरिए इस तरह के कई सारे मैसेज वायरल की जाते हैं पर किसी भी जानकारी सूचना को संज्ञान में लेने से पहले उसको सही तरीके से जांच करना आपकी जिम्मेदारी होती है |

नोटों पर क्यों लगता है स्टार का निशान
आरबीआई के अनुसार स्टार सिंबल निशान ऐसे नोटों में लगाया जाता है | जिन नोटों को छापने वक्त उन नोटों में कुछ त्रुटि हो जाने के कारण उनकी जगह लेने वाले नए नोट में स्टार सिंबल के साथ बदल जाता है | सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट को जारी किए जाते हैं |
2006 में हुई थी इसकी शुरुआत
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार स्टार निशान वाले नोट का चलन 2006 से संचालित किया जाता है इसका मेन मकसद नोट की छपाई को आसान बनाने और लागत को कम करने के लिए किया गया था | आरबीआई द्वारा गलत छपने वाले नोट को उसी नंबर के साथ सही नोट में बदलना था | हालांकि नए नोट के छपने तक पूरे बैच को अलग रखा जाता है |
महत्वपूर्ण लिंक – Fake Note of 500 rupees Fact Check
Fake Note of 500 rupees Fact Check | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है | |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…