Foldable Honor Magic Vs 2 : इस समय मार्केट में फोल्डेबल स्माटफोन का जलवा देखा जा रहा है | क्योंकि लोग साधारण स्मार्टफोन की तुलना फोल्डेबल स्माटफोन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं | किसी बीच Honor ब्रांड ने इस सुनहरे अवसर को बुलाने के लिए अपना नया foldable phone Magic Vs 2 स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है | एक ही फोल्डेबल स्माटफोन में आपको दो डिस्प्ले के साथ चार पावरफुल कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा | वहीं यह स्लाइड होकर मुड़ने वाले हैंडसेट डिवाइस में Luban titanium hinge का उपयोग किया गया है |
जिसकी वजह से स्मार्टफोन की मोटाई और वजन काफी कम हो जाता है | चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हुए मैजिक वीएस 2 फोल्ड फोन के अंदर दी जाने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमतों से जुड़ी हुई सभी जानकारी के लिए आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े |
Honor Magic Vs2 Price in bharat
यदि हम हिंदुस्तान में ऑनर मैजिक वीएस2 मोबाइल की कीमत देख तो फिलहाल अनुमानित तौर पर जानकारियां सामने आई हैं | वैसे यह फोन पहले ही चीन के मार्केट में पेश हो चुका है | इस फोल्डेबल स्माटफोन के 12gb रेम प्लस 256gb मॉडल वेरिएंट की कीमत लगभग 79,700 रुपये देखने को मिल जाती है | वहीं इस फोल्डेबल स्माटफोन के टॉप वैरियंट जिसमें 16GB रेम प्लस 512 GB की स्टोरेज सपोर्ट की कीमत 87,700 रुपये के करीब होता है |
Honor Magic Vs 2 स्पेसिफिकेशन्स
यदि हम इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए ऑनर मैजिक वीएस 2 फोल्ड मोबाइल के अंदर दी जाने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी को नीचे निम्नलिखित रूप में उपलब्ध कराई है जिसे आप देखें |
मुख्य डिस्प्ले: में स्क्रीन डिस्प्ले की बात की जाए तो Honor Magic Vs 2 में 2376 x 1060 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट वाली 7.8 इंच की प्राइमरी स्क्रीन दी गई है | जिसमें पंच होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन अमोलेड पैनल पर आपको 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है |
दूसरा डिस्प्ले: अगर हम कवर डिस्प्ले की बात करें तो इस फोल्ड फोन में जो स्क्रीन सामने आई है | वह 6.43 इंच की एक अमोलेड पैनल पर बनी हुई है जिसमें आपको 2344 x 2156 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है |
स्टोरेज: अगर हम इस फोल्डेबल स्माटफोन के अंदर रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो आपको Honor Magic Vs 2 16जीबी रैम मैमोरी जो की टॉप वैरियंट के साथ आता है | जिसमें 512 बीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है बेस मॉडल में आपको 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा |
प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है | इस फोल्डेबल फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 का सपोर्ट दिया गया है |
बैक कैमरा फीचर्स: फोल्डेबल मोबाइल के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 40एक्स ज़ूम के साथ आता है | वहीं 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तथा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का बेहतरीन सपोर्ट मिला है |
सेल्फी कैमरा के तौर पर इस फोन के अंदर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके जरिए आप शानदार सेल्फी तस्वीर और वीडियो कॉलिंग करने में सक्षम होंगे |
बैटरी पावर: मोबाइल को लंबी पावर बैकअप देने के लिए ऑनर मैजिक वीएस2 फोल्डेबल फोन 5,000एमएएच बैटरी उपलब्ध कराया गया है जिसे सुपरफास्ट तरीके से चार्ज करने हेतु 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली शानदार चार्ज दिया गया है |
महत्वपूर्ण लिंक – Honor Magic Vs 2 Price
Honor Magic Vs 2 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है | |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…