Free CloudFlare CDN को WordPress Blog, html web में कैसे Setup करें 2024
आज के दिनों में किसी भी web page की loading speed search engine ranking में एक अहम factor होता है.
टाइम कितना हो रहा है ? : Time Kitna Ho Raha Hai [ Time Please 2024 ] – समय कितना हुआ ?
एक website की loading speed fast करने के लिए हम कई तरह के technique का उपयोग करते है जैसे- cache plugin, images optimization.
इन दोनों के साथ साथ हम content delivery network का भी उपयोग अपने website की speed को fast करने के लिए करते है.
दोस्तों Market में बहुत से paid और free CDN (content delivery network) उपलब्ध है.
अगर आप अपने web page की loading speed fast करने के लिए एक paid CDN उपयोग करना चाहते है तो उस condition में MAXCDN आपके लिए बेस्ट होगा.
यदि आपके पास उतने पैसे नहीं है की आप एक paid CDN उपयोग करने के लिए तो उस स्थिति में आप Cloudflare उपयोग कर सकते है. Cloudflare एक बहुत ही पापुलर और free CDN (content delivery network) है.
Free CloudFlare CDN क्या है और ये क्यों free है
Free CloudFlare CDN – ये आपके website के content को पुरे दुनिया के servers से locate करता है. हर एक webpage किसी ना किसी server से locate होता है.
CloudFlare CDN आपके website के content को हर एक server से caching करता है ताकि आपके website में कोई भी spam चीज़ ना आ पाये. एक तरह से CloudFlare CDN आपके website को नुकसान पहुचाने वाले चीजों को आपके website में आने से रोकता है.
इन सभी चीजों से CloudFlare CDN आपके website की security को और मजबूत करता है. CloudFlare CDN आपके website पर आने वाले traffic को छानता है और spam traffic को आपके website में नहीं आने देता है.
Cloudflare Network क्या हैं और इसके क्या फायदे हैं
CloudFlare CDN उपयोग करने से आपके website की हर एक चीज़ बहुत ही बढ़िया तरीके से optimize होता है. जिसके वजह से आपके website का performance बढ़िया होता है.
CloudFlare CDN की सबसे बढ़िया बात जो है वह ये है की इसके सभी basic feature पूरी तरह से free है. आप CloudFlare paid verson का भी उपयोग करके इसके advance feature का आनंद उठा सकते है.
Cloudflare CDN को Manually Configure कैसे Setup करें
हमारे Free CloudFlare CDN [जीत जैसवाल ] अनुसार देखा जाये तो Cloudflare CDN को manually Configure करना सबसे बढ़िया होता है. यदि आप CloudFlare की advanced features का उपयोग करना चाहते है तो आपको Cloudflare CDN को manually setup करना चाहिये. मै आपको step by step बताता हूँ की आप Cloudflare CDN को manually कैसे setup कर सकते है.
1.सबसे पहले http://www.cloudflare.com/ पर जा कर एक नया account बनाये. नया account बनाने के लिए आपको वहाँ पर एक sign up form fill करना होगा.
2. Next step में आपको वहाँ पर अपने website के URL भरना होगा. जैसा की निचे के screenshot में दिखाई दे रहा है.
3. URL भरने के बाद CloudFlare आपके पुरे domain का records scan करेगा. इस process को पूरा होने में कुछ ही seconds का समय लगता है. Scan के complete होने के बाद आपको दुसरे DNS Zone file के लिए redirected किया जाएगा. जहाँ पर आप पुष्टि कर सकते हैं की आपके सारे records successfully transferred किया गया है की नहीं.
यहाँ पर आप particular subdomains choose करके CloudFlare network को Off और On कर सकते हैं.
Free CloudFlare CDN
Orange cloud का मतलब की आपका particular subdomain cached करके CloudFlare के द्वारा अपना काम कर रहा है!. Gray cloud का मतलब की आपका particular subdomainCloudFlare के द्वारा bypass कर रहा है. और सभी requests directly webserver के पास जा रहा है.
4. Next step में आपको अपने CloudFlare account के plan को choose करना होगा. यहाँ पर आपको इस बात का ध्यान देना होगा की CloudFlare का basic use पूरी तरह से free है. CloudFlare के और बढ़िया features पाने के लिए आप इसका paid plan भी choose कर सकते है.
यदि आपको केवल caching performance level और security settings चाहिये तो आपको इसका basic plan ही उपयोग करना चाहिये जो की एकदम free है.
आप इसमें अपने हिसाब से performance level choose कर सकते है. आपके website के spam-bots attacks के लिए Medium security settings बढ़िया है. इसके अलावा आप higher security level भी choose कर सकते है.
5. Lastly CloudFlare ने दो DNS name servers provide किया था, जैसे-eva.cloudflare.com. आपको DNS Nameservers इन दोनों को domain name management dashboard में जाकर replace करने की जरूरत है |
Free CloudFlare CDN एक बार आप इसको replace कर देंगे उसके बाद इसको update होने में 24 hours तक का समय लग सकता है. दोस्तों यह आर्टिकल अगर आपके लिया उपयोगी है तो आप इसे जरुर लाइक और शेयर करे धन्यवाद |
Free CloudFlare CDN 2024 – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Free CloudFlare CDN | Click Here |
Vayve EVA First Solar Powered Electric Car | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
Telegram Web | Click Here |
- ऐसे करें चुटकियों में अपना ITR दाखिल, जाने पूरी प्रक्रिया सिर्फ 5 मिनट में
- आ गया नया तरीका,घर बैठे बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में सुधार करें
- Up Anganwadi Vacancy 2022: 53000 पदों पर सीधी भर्ती
- फ्री सिलाई मशीन योजना, 50 हजार महिलाओं को सरकार से मिलेगी फ्री सिलाई मशीन
- SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए
- अमेज़न से बिल्कुल मुफ्त में शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
- New Kawasaki Sports Bike