“Sponsored Links”

आखिर GB WhatsApp क्या है जाने, जीबी व्हाट्सएप कैसे और इस्तेमाल करें, देखें क्या है एक्स्ट्रा फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GB WhatsApp Kya Hai Jane: तत्काल मैसेज या चैट के लिए दुनिया भर में सबसे अधिक लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने बेहतरीन फीचर्स के चलते दुनिया भर के यूजर्स के दिलों में राज करता है | इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप मैसेज एप्लीकेशन के जरिए वीडियो कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेज, फोटो, इमेज और वीडियो को एक दूसरे के पास आदान-प्रदान करना काफी आसान और सरल है | अब तो भारतीय ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप एप्लिकेशन के जरिए व्हाट्सएप यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी मिल रहा है |

Gb Whatsapp Kya Hai Jane

खैर इन सभी फीचर्स के बारे में आपको पहले ही पता होगा और आप इसका इस्तेमाल भी खूब मजे के साथ कर रहे होंगे | आज के गैजेट अपडेट हिंदी डॉट कॉम की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए GB WhatsApp Kya Hai Jane हम जानेंगे जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsAPP) क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है | वही GB WhatsApp फ्री में डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी जानेंगे |

जीबी व्हाट्सएप क्या है?,:- व्हाट्सएप एप्लीकेशन के जरिए मिलने वाले तमाम फीचर्स कोही इस क्लोन एप जीबी व्हाट्सएप के अंदर दिया गया है | एक तरह से समझा जाए तो GB WhatsApp ऐप ओरिजिनल ब्रांडेड व्हाट्सएप एप्लीकेशन का क्लोन वर्जन है | वही इस जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना आपके लिए कितना घातक साबित हो सकता है इसकी भी जानकारी नीचे मिलेगी | वैसे आज के समय में जीबी व्हाट्सएप इंटरनेट की दुनिया में काफी लोकप्रिय और पॉपुलर हो गया है | इस पोस्ट के जरिए हम सीखेंगे की जीबी व्हाट्सएप क्या है? इसके अतिरिक्त हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं!

Contents

GB WhatsAPP क्या है?

GB WhatsAPP मोबाइल एप्लीकेशन दुनियाभर में प्रचलित और पापुलर मैसेंजर एप WhatsAPP काही डुप्लीकेट अथवा क्लोन एप है | जो बिल्कुल ओरिजिनल व्हाट्सएप एप्लीकेशन की तरह ही दिखता है | पर ओरिजिनल की तुलना में जीबी व्हाट्सएप के अंदर कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं | वही इस तरह के डुप्लीकेट या क्लोन एप्लीकेशन वर्जन को मोडेड ऐप्स कहा जाता है |

यह डुप्लीकेट एप्लीकेशन ऑफिशियल नहीं होते हैं | इस लिए आप ऐसे किसी भी डुप्लीकेट या क्लोन जीबी व्हाट्सएप को सीधे गूगल प्ले स्टोर से नहीं डाउनलोड कर सकते हैं | फिलहाल ऐसे किसी भी क्लोन अथवा डुप्लीकेट एप्लीकेशन या जीबी व्हाट्सएप को किसी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर अथवा वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है | नीचे जीबी व्हाट्सएप के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स की जानकारी बता रहे हैं पढ़ें!

GB WhatsAPP के क्या हैं एक्स्ट्रा फीचर्स

  • लिमिट से अधिक साइज वाली फाइल को करें सेंड: पहले की तुलना में इस समय ओरिजिनल व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर बड़ी फाइल भेजने की सुविधा मिल चुकी है | लेकिन यह सुविधा GB WhatsApp पर पहले से मौजूद है | जिसके जरिए आप 100 एमबी तक की फाइल भेज सकते हैं |
  • व्हाट्सएप ऑनलाइन सिंबल और टाइपिंग स्टेटस छिपाएं: GB WhatsApp के जरिए यूजर्स को अधिक प्राइवेसी कंट्रोल मिलते हैं | इस एप्लिकेशन के जरिए आप ऑनलाइन स्टेटस वॉइस रिकॉर्डिंग स्टेटस और टाइपिंग स्टेटस को पूरी तरह से छिपा (हाइड) ने का विकल्प मिलता है |
  • समय (सेड्यूल) अनुसार मैसेज: GB WhatsApp के जरिए यूजर्स को एडवांस फीचर्स ऑप्शन के साथ मैसेज को शेड्यूल करने का विकल्प मिल जाता है |
  • डू-नॉट-डिस्टर्ब (DND) फीचर्स: जीबी व्हाट्सएप के जरिए आप डू नॉट डिस्टर्ब फीचर्स का इस्तेमाल करके इंटरनेट कनेक्टिविटी चालू होते हुए भी आप जीबी व्हाट्सएप के जरिए व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज को बंद कर सकते हैं |
  • डिलीट हुए मैसेज को दोबारा पढ़ें: अगर आपके ओरिजिनल व्हाट्सएप पर मैसेज डिलीट होने के उपरांत पढ़ नहीं सकते हैं | परंतु जीबी व्हाट्सएप लोन एप्लीकेशन वर्जन के जरिए सेंडर द्वारा डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ने का विकल्प मिलता है |
  • स्टेटस अपडेट में अधिक करैक्टर लिमिट: क्लोन जीबी व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स को व्हाट्सएप के मुकाबले स्टेटस अपडेट करने के लिए ज्यादा करैक्टर मिलते हैं |
  • व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड: जीबी व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स स्टेटस में लगे हुए वीडियो पोस्ट और इमेज को डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है |
  • एचडी क्वालिटी वाले तस्वीर भेजें: जीबी व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स high-resolution वाली तस्वीर भेज सकते हैं | वही वर्जन ऑल व्हाट्सएप में आपकी हाई-रिजॉल्यूशन इमेज को कंप्रोमाइज करके कंप्रेस कर दिया जाता है |
  • मीडिया फाइल्स और फोटो गैलरी को बंद करें: जीबी व्हाट्सएप में आपको मीडिया फाइल्स और फोटो गैलरी को बंद करने का विकल्प मिलता है | पर यह फीचर्स ओरिजिनल व्हाट्सएप में नहीं मिलता है |
What Is Gb Whatsapp?

GB Whatsapp- जीबी व्हाट्सएप के लाभ क्या है

  • आप जीबी व्हाट्सएप को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज भी कर सकते हैं |
  • वही ओरिजिनल व्हाट्सएप में बड़ी साइज के फाइल और फोल्डर को सेंड करने में समस्याएं होती हैं परंतु GB Whatsapp के अंदर ऐसी समस्याएं नहीं होती हैं |
  • अगर आपने या किसी सेंडर ने भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर दिया है तो आप उसे जीबी व्हाट्सएप के जरिए पढ़ सकते हैं |
  • अगर आपने किसी मैसेज को गलती से किसी के पास भेज दिया है और आप चाहते हैं कि उस मैसेज को कोई पढ़ ना पाए तो भेजे हुए मैसेज को आप डिलीट भी कर सकते हैं |
  • वही आप अपने स्टेटस में 250 शब्दों का उपयोग कर सकते हैं |
  • जीबी व्हाट्सएप के जरिए आप 30 एमबी से ज्यादा की फाइल और डाटा भेजने में सक्षम हो जाते हैं |

GB WhatsApp इस्तेमाल करने के नुकसान

अधिकांश बार देखा गया है कि किसी भी तरह का क्लोन अथवा मोपेड एप्लीकेशन या डुप्लीकेट मोबाइल एप्लीकेशन किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं होते हैं | जीबी व्हाट्सएप भी सुरक्षा के कारण कई मामलों में सुरक्षित नहीं है | वही व्हाट्सएप की क्लोन और मॉडिफिकेशन वाले डुप्लीकेट एप यूजर्स को बंद करने की सख्त पॉलिसी है |

जीबी व्हाट्सएप के जरिए भेजे हुए मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड नहीं होते हैं | इसलिए आपके पर्सनल सिक्योरिटी के लिए घातक साबित हो सकता है | सबसे बड़ी समस्या इस जीबी व्हाट्सएप के इस्तेमाल के दौरान आपको एड देखने को मिलते हैं | इसलिए इस फर्जी जीबी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं किया गया है |

ऐसे में मेरी सलाह माने तो ऐसे किसी भी फर्जी एक लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से बचना चाहिए | इसके बावजूद भी आप रिस्क लेना चाहते हैं तो जीबी व्हाट्सएप को कैसे डाउनलोड करना है नीचे जानकारी दर्ज की गई है |

GB WhatsApp Download कैसे करें?

व्हाट्सएप के डुप्लीकेट क्लोन वर्जन जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने की निम्नलिखित जानकारी नीचे की लाइन में उपलब्ध कराई गई है अवश्य पढ़ें:

  • अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के ब्राउज़र पर जाएं तथा गूगल सर्च में GB WhatsApp apk लिखकर सर्च करें |
  • जहां आपको कई सारे वेबसाइट लिंक देखने को मिलेंगे, अच्छी क्वालिटी वाले रिव्यु और अपडेट वर्जन को डाउनलोड करें |
  • GB WhatsApp apk File डाउनलोड होने के उपरांत जीबी व्हाट्सएपएपीके फाइल को इंस्टॉल करें |
  • इस फाइल को इंस्टॉल करते समय सिक्योरिटी सर्टिफिकेट एक्सपायर होने का मैसेज दिखाई दे सकता है, इसके अलावा आपको कई सारे परमिशन एलाऊ करने पर सकते हैं |
  • जीबी व्हाट्सएप स्टेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद जीबी व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें |

जीबी व्हाट्सएप के बेस्ट अन्य फीचर्स की लिस्ट

  • ➺ 1- Hide Bluetick
  • ➺ 2- Hide Seen Status
  • ➺ 3- Hide typing
  • ➺ 4- Always online
  • ➺ 5- Stop Internet
  • ➺ 6- Off Line backup
  • ➺ 7- Password Protection
  • ➺ 8- Change Theme

GB WhatsApp Setting – जीबी व्हाट्सएप की महत्वपूर्ण सेटिंग

  • जीबी व्हाट्सएप के एप्लीकेशन सेटिंग में जाकर Media Sharing आपके द्वारा अपलोड की गई मैक्सिमम फाइल लिमिट 50MB और मिनिमम ऑडियो 8 लिमिटेड से 100 तक करें |
  • Auto Rply Message- ऑटो रिप्लाई मैसेजिंग सेटिंग में जाकर आप अपने अनुसार कुछ मैसेज पहले से लिख कर सकते हैं ताकि कोई भी नया यूजर्स अथवा मौजूद यूजर्स आपसे संपर्क करें तो आपके बिना ही ऑटो रिप्लाई मैसेज का जवाब मिल जाए |
  • लॉक सेटिंग का उपयोग करके आप पर्सनल चैट को पूरी तरह से छिपा सकते हैं |
  • जीबी व्हाट्सएप के अंदर मिलने वाले फोंट को बदलकर स्टाइलिश फोंट का उपयोग कर सकते हैं |
  • एप्लीकेशन के अंदर बहुत सारे आपको थीम देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप टीम बदल सकते हैं |

GB Whatsapp को कैसे चलाएं?

  • ऊपर बताए गए जानकारी के अनुसार आप अपने स्मार्ट फोन में जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें |
  • तत्पश्चात जीबी व्हाट्सएप के अंदर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके आगे बढ़े |
  • जहां जीबी व्हाट्सएप के संबंधित मांगे जा रहे हैं महत्वपूर्ण सेटिंग को पूरा करें |
  • जीबी व्हाट्सएप के अंदर मौजूद और जरूरत अनुसार फीचर का उपयोग करें |
  • जीबी व्हाट्सएप के जरिए आप टेस्ट मैसेज, वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, तस्वीरें भेज सकते हैं |

जीबी व्हाट्सएप पर खाता कैसे बनाएं

  • जैसे आप ओरिजन व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं ठीक वैसे ही आपको जीबी व्हाट्सएप पर यह अकाउंट क्रिएट करना होता है |
  • सबसे पहले आप जीपी एप्लीकेशन को खोलें |
  • और जान व्हाट्सएप के जैसे ही आपके जीबी व्हाट्सएप में पहली बार मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
  • टर्म एंड कंडीशन को पढ़ने के उपरांत ओटीपी भेजने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • ओटीपी प्रक्रिया सफलतापूर्वक फिर फिकेशन हो जाने के उपरांत आपको अपना नाम भरना होगा |
  • तत्पश्चात इसके अंदर मिलने वाली तमाम फीचर्स का उपयोग करके आप आनंद ले सकते हैं |

लेटेस्ट जीबी एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

नवीनतम GB WhatsApp Version Series इस समय तत्काल में चल रहे जीबी व्हाट्सएप के अलग-अलग की जानकारी नीचे लिस्ट अनुसार उपलब्ध कराई गई है :

  • ▶ GBWhatsapp 6.30 new updated version
  • ▶ GBWhatsapp 6.40 new updated version
  • ▶ GBWhatsapp 6.40.1 new updated version
  • ▶ GBWhatsapp 6.50 new updated version
  • ▶ GBWhatsapp 6.55 new updated version
  • ▶ GBWhatsapp 6.65 new updated version

डिस्क्लेमर: किसी भी तरह का क्लोन अथवा डुप्लीकेट एप्लीकेशन जैसे कि जीबी व्हाट्सएप एप्लीकेशन के जरिए यूजर्स द्वारा सेंड किए गए कोई भी मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड नहीं होते हैं! इसलिए आपकी पर्सनल सिक्योरिटी के लिए यह सही नहीं है | इसलिए हम ऐसे किसी भी एप्लीकेशन को आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड करने की सलाह नहीं देंगे | अन्यथा भविष्य में आपकी यूपीआई पेमेंट जैसी एप्लीकेशन के साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है |

महत्वपूर्ण लिंक – GB WhatsApp Kya Hai Jane

GB WhatsApp Kya Hai JaneBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

FAQ: GB WhatsApp Kya Hai Jane

क्या व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप एक ही एप्लीकेशन है?

जी नहीं! जीबी व्हाट्सएप को ओरिजिनल व्हाट्सएप का क्लोन अथवा डुप्लीकेट के तौर पर बनाया गया है | दोनों का काम एक ही है पर एक फर्जी है और एक ओरिजिनल है |

क्या ओरिजिनल व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप एक साथ चलाना सही है?

जी नहीं! व्हाट्सएप की सिक्योरिटी पॉलिसी के अनुसार मॉडल अथवा डुप्लीकेट या क्लोन एप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने ओरिजिनल व्हाट्सएप प्लेटफार्म से टेंपरेरी अथवा परमानेंट बैन किया जा सकता है | अगर आप भी दोनों को एक साथ उपयोग कर रहे हैं तो आप जीबी व्हाट्सएप को तुरंत अनइनस्टॉल कर दें |

क्या जीबी व्हाट्सएप एंड्राइड मोबाइल में काम करता है?

जी हां यह केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ही कार्य करता है लेकिन ध्यान दें या एक थर्ड पार्टी फर्जी एप्लीकेशन होता है |

क्या आपको GBwhatsapp बैकअप की फीचर्स देता है?

जी हां बिल्कुल आधिकारिक व्हाट्सएप के जैसे ही GBwhatsapp भी बैकअप देता है लेकिन कुछ अलग से फीचर्स को इनेबल करके इसे मैन्युअल रूप से करना होता है |

क्या कोई GBwhatsapp को कंप्यूटर में चला सकता है |

GBWhatsapp 2023 के लेटेस्ट वर्जन को आप कंप्यूटर वाले प्राप्त में चला सकते हैं |


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment