What is Google Admob in Hindi 2024 : Admob Kya Hai ? – Today Live
नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख के माध्यम से आप लोग बहुत ही अच्छी तरह से जान जाएंगे कि Google Admob in Hindi क्या है और ADMOB से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद (Beneficial) साबित होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट में गूगल एडमॉब (GOOGLE ADMOB) के सभी सवालों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
Google Admob in Hindi
जैसे कि (Google Admob in Hindi) ADMOB kya Hai और Google AdMob Se Online Paise Kaise kamaye इसके अलावा Admob अकाउंट (admob account) कैसे बनाते हैं ,(Google AdMob) और आप एडमिन को कहां और किस तरह से इस्तेमाल करेंगे और उससे इनकम जनरेट करेंगे तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे मैं दे रहा हूं आप लोग देख लीजिए |
WHAT IS ADMOB IN HINDI ? ( Google Admob kya hai )
दोस्तों Google AdMob एक Online Advertisement कंपनी है This is a product of Google itself. जिससे जितने भी Android users हैं उनको विज्ञापन दिखाया जाता है , अगर आप किसी भी Mobile app या फिर iso app इस्तेमाल करते हैं और वहां पर जो भी advertisement दिखाए जाते हैं वह सभी विज्ञापन Google AdMob के जरिए ही दिखाए जाते हैं, AdMob भी Google Adsense से ही कनेक्ट होता है , AdMob में सबसे अधिक पैसे कमाए जाते हैं Omar Hamoui ने अप्रैल 2006 में किया था और इसकी official website https://www.google.co.in/admob
हमारे अन्य पोस्ट :
- how to use digipay in mobile phone ? | मोबाइल फोन में डिजीपे का उपयोग कैसे करें ?
- List of mobile phone brand company by Chinese । चाइनीस फोन ब्रांड कंपनी की लिस्ट
- NIOS DElEd Second Year 513- WBA|Lesson Plan|TMA|514-Practice Teaching|Gadgets updates Hindi
- Economic Census 2019-Learning Modules
- Ayush Sanjivani mobile app । संजीवनी मोबाइल एप्प क्या है कैसे इस्तेमाल करें
- Download Your Aadhaar Without Register Mobile Number | How to Order Aadhaar Reprint | UIDAI
How to make money from Google AdMob?
Admob Se Paise Kaise Kamaye ?–>दोस्तों आप सब को पता होगा की Google Adsense का यूज़ हम Website/Blog और YouTube video को monetize करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि विज्ञापन advertisement दिखाया जाए और उस विज्ञापन के कुछ पैसे मिल जाए |
ऐसे ही हम Admob का यूज Mobile Apps को Monetize करने के लिए करते हैं और खुद से बनाए गए app से पैसे कमाने के लिए करते हैं , आज के समय में GOOGLE ADMOB दुनिया का सबसे popular mobile Ads network है और Online Paise kamane के लिए सबसे ज्यादा डेवलपर Developers AdMob का इस्तेमाल करते हैं |
जब हम अपने apps को AdMob Ad network से Monetize कर देते है उसके बाद हमारे app पर ads दिखना स्टार्ट हो जाते हैं और जब भी कोई हमारे एप को app Store स्टोर या Google plya Store से डाउनलोड करके यूज़ करेगा तो वहां पर Ads दिखाई देगा ,जिससे कि Developers को पैसे मिलेंगे उनके Developers Account में |
How to create an Google admob account ( ADMOB ACCOUNT kaise banaye )
Google Admob से Every day 10$ से 20$ कैसे कमाए?
सबसे पहले आपका AdSense Account Approved होना चाहिए तभी अप Admob की अर्निंग Adsense के Through ले सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले एक फ्री Android Apps बना सकते हैं. ये कुछ website है जहां आसानी से Android Apps बनाया जा सकता है
App Development करने की Free Websites
अब चलिए गौर करते हैं कुछ ऐसे Free Websites के ऊपर जिनका उपयोग की आप किसी App को develop करने के लिए कर सकते हैं.
- www.appsgeyser.com
- www.Andromo.com
- www.mobincube.com
- www.appyet.com
- www.Thunkable.com
- www.appybuilder.com
ऊपर बतायी गयी कुछ Website है जिससे आप Free App develop कर सकते है. इनके द्वारा बनाए गए Apps से Earning करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
Admob people also ask
WHAT IS ADMOB IN HINDI?
Google AdMob एक Online Advertisement कंपनी है This is a product of Google itself. जिससे जितने भी Android users हैं उनको विज्ञापन दिखाया जाता है
MAKE MONEY FROM GOOGLE ADMOB?
Admob का यूज Mobile Apps को Monetize करने के लिए करते हैं और खुद से बनाए गए app से पैसे कमाने के लिए करते हैं , आज के समय में GOOGLE ADMOB दुनिया का सबसे popular mobile Ads network है
Google Ads Dashboard कैसा दिखाता है? इसमे क्या क्या है? Google AdWords Dashboard के बारे मे जानकारी? आपको यहाँ इन सवालो के जवाब और Google Ads Dashboard की पूरी जानकारी मिलेगी। किस तरीके का गूगल अकाउंट दिखता है किस तरीके से गूगल का ads हमको दिखेगा जब पहली बार हम login करेंगे, और अगर हमारे पास एक running अकाउंट है तो वो किस तरीके से दिखता है। तो शुरू करते है Google Ads Dashboard के बारे मे जानना। Google Ads Dashboard in Hindi Google Ads Course Part – 8 गूगल एड्स