Google Pixel Fold Full Details : Google कंपनी का यह फोन बाजार में लांच किया गया है, कंपनी द्वारा इसे से Google I/O कीनोट के इवेंट में पेश किया गया इसके साथ Pixel 7a सीधी कंपनी द्वारा सीधे तौर पर बात की गई इस फोन को फिलिप्स कार्ड के जरिए खरीदारी किया जा सकता है |
Google Pixel Fold फोन को कंपनी द्वारा बुधवार10 मई को Google I/O 2023 इवेंट के तहत लांच किया गया, दुनिया भर की अफवाहों के बाद Google कंपनी द्वारा अपने इस फोल्डेबल स्माटफोन की फीचर के बारे में खुद ही बताया गया, Google Pixel Fold कंपनी द्वारा इस फोन को फोल्डेबल डिवाइस फीचर एंड्राइड 14 पर पेश किया जाएगा..
Pixel Fold स्मार्ट फोन में कैमरे फीचर्स के तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए गए हैं, इस फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है | इस फोन की पावर बैकअप के लिए 4,821mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, गूगल कि इस फोल्डेबल स्माटफोन की सीधे तौर पर मुकाबला Samsung के Galaxy Z Fold सीरीज, OPPO Find N2 Flip और Huawei Mate X2 से देखने को मिलेगा..
Google Pixel Fold कीमत और उपलब्धता
Google Pixel Fold स्मार्टफोन को स्टोरेज के आधार पर कीमत तय की गई है, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कुल कीमत ₹1,47,500 रुपए से शुरू होती है | गूगल पिक्सेल फोल्ड स्मार्टफोन 512GB स्टोरेज वाली स्मार्टफोन वेरिएंट की कुल कीमत 1,57,300 रुपए रखी गई है |
गूगल पिक्सेल फोल्ड स्मार्टफोन को ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है |
Google Pixel Fold इस फोन की प्रीऑर्डर अभी फिलहाल अमेरिका की बाजार में शुरू कर दी गई है, वहीं से अगले महीने ग्राहकों को उपलब्ध कराने की मुहिम की शुरुआत हो जाएगी इस स्मार्टफोन को चयनित बाजार में भी बेची जाएगी.
Google Pixel 7a स्मार्टफोन वेरिएंट को भारतीय बाजार में ₹43,900 रुपए के तौर पर बिजी जाएगी, इसे Flipkart के जरिए खरीदारी की जा सकती है |
Google Pixel Fold specifications
Google Pixel Fold इसी स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें डबल सिम गूगल पिक्सेल फोल्ड Android 14 पर आधारित कार्य करता है स्कूल की ऑपरेटिंग सिस्टम 6:5 एवं रेडियो 380ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर्स के साथ फोन की डिस्पले साइज 7.6-इंच इंटरनल डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है |
इस फोन की डिस्प्ले 1,840 x 2,208 पिक्सल पर कार्य करता है | वही इस फोन की अन्य डिस्प्ले 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस ओल्ड आउटर डिस्प्ले दिया गया है | इस फोन की बाहरी डिस्प्ले में कार्निया गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन का प्रयोग किया गया है |
जबकि अंदर की डिस्प्ले में प्लास्टिक कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है | यह फोन एक बेहतरीन फीचर्स Google के Tensor G2 SoC आधारित काम करता है | जिसकी सिक्योरिटी Titan M2 चिप और 12GB LPDDR5 RAM के साथ जुड़ा है ।
Google Pixel Fold Camera specifications
Pixel Fold कैमरा फीचर्स के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है जोकि IS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) CLAF और f/1.7 अपर्चर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड एंगल लेंस के साथ कैमरा सेटअप में 10.8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा उपस्थित है |
इस फोन से 121 डिग्री फील्ड आफ व्यू लिया जा सकता है | इस फोन की कैमरा जूम फीचर्स 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल का डुअल पीडी टेलीफोटो लेंस के साथ आती है |
सेल्फी के लिए इस फोल्डेबल स्माटफोन में 1.22 pm पिक्सल विड्थ, f/2.2 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस तथा बाहरी डिस्प्ले पर 9.5-मेगापिक्सल सेंसर का प्रयोग किया गया है इसके बाद इसमें f/2.0 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल कैमरा अंदर की तरफ फिट किया गया है |
Google Pixel Fold Price – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Vivo Y01A Smartphone Under 10K | Click Here |
UP Panchayat Sahayak DEO Bharti 2023 | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
Telegram Web | Click Here |
- 5 हजार रुपये वाला Nokia फोन ने चोरी छुपे लांच कर दिया, यह जबरा फोन,
- Nokia का यह जबरजस्त फीचर्स और दमदार बैटरी, नया फोन मिलेगा महज 6,460
- भारतीय स्टेट बैंक का खाता घर बैठे ऑनलाइन कैसे खोलें? 2022 !!
- एचडीएफसी बैंक मिनी ब्रांच खोलकर! कमाए लाखों रुपए महीना !!
- आइए सीखते हैं कैसे पेटीएम से व्यक्तिगत लोन प्राप्त करें !!
- Nokia का सबसे दमदार और सस्ता धाकड़ 5G स्मार्टफोन
- ATM मशीन से Google Pay, PhonePe, Paytm के द्वारा निकलेगा कैश !!
- ऐसे मिलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का फ्रेंचाइजी !!
- एचडीएफसी बैंक मैं खोलें ऑनलाइन करंट अकाउंट, ऐसे करना है आवेदन देखें !!