Hero VIDA V1 E-scooter: भारतीय बाजारों में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड को देखते हुए हीरो कंपनी ने भी अपना पहला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर दीपावली से पहले लॉन्च कर दिया | कंपनी द्वारा बनाए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं | Hero VIDA electric scooter दोनों वेरिएंट के Hero VIDA V1 E-scooter इलेक्ट्रिक स्कूटी मैं टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है |
Hero VIDA V1 E-scooter राइडिंग मोड्स जैसे ईको, राइड सपोर्ट के साथ तथा निवेशन चार्जिंग प्लॉट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधाएं उपलब्ध है | सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार फुल चार्जिंग करने के उपरांत आप लगातार 165 किलोमीटर तक से चला सकते हैं |
ऐसे में बाजार में काफी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं, क्योंकि मार्केट में बढ़ते डीजल पेट्रोल के भाव से लोग अब ज्यादा संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ सोच रहे हैं | और आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट के साथ नई नई टेक्नोलॉजी धारण कर लेक्ट्रिक स्कूटी मार्केट में आने शुरू हो चुकी है |
जिससे लोगों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दीवानगी बढ़ती ही जा रही है | इसलिए भारतीय बाजारों की टू व्हीलर की दिग्गज कंपनी निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) भी इस क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं रहेगी |
लॉन्चिंग पर बोले हीरो के मालिक पवन मुंजाल
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हीरो निर्माता कंपनी के मालिक पवन मुंजाल ने हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से जारी की गई इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर VIDA V1 के दो नए वेरिएंट लांच हुए हैं | वही इसमें पहला वेरिएंट का नाम VIDA V1 PRO और दूसरे वेरिएंट का नाम VIDA V1 PLUS यह है | वहीं हीरो कंपनी के सीईओ और एमडी पवन मुंजाल लॉन्चिंग के दौरान यह भी कहा कि हमने मार्च में ही कहा कि यह एक वादा और प्रतिबद्धता है जिसे हमने लोगों से पहले ही कहा था |
Hero VIDA V1 E-scooter – स्वेपैबल बैटरी टेक्नोलॉजी से है लैस
Hero VIDA V1 E-scooter – न्यूज रिपोर्ट की माने तो हीरो मोटर कॉर्प के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी लंबे समय से लोगों द्वारा इंतजार किया जा रहा था | जो कि अब बाजारों में लॉन्च हो चुका है | न्यूज़ ही पोस्ट की माने तो Hero VIDA V1 इलेक्ट्रिक वाहन में स्वेपैबल बैटरी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है |
वही इस सिस्टम को बनाने के लिए हीरो मोटर को अपने गोगोरो (Gogoro) और एथर एनर्जी (Ather Energy) के साथ अपनी साझेदारी की है | वहीं कंपनी ने अपने ग्राहकों तक दमदार और शानदार स्कूटर देने का वादा किया है |
ऐसे कराएं सिर्फ 2499 में इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक
Hero VIDA V1 E-scooter:- जी हां दोस्तों अगर आप लोग भी Hero VIDA V1 Plus और Hero VIDA V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनाना चाहते हैं सबसे पहले आपको 2499 रुपए देकर इसे बुक कराने की आवश्यकता होगी | Hero VIDA V1 E-scooter की कीमतों की बात की जाए तो पहले मॉडल की कीमत 1,45,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तथा दूसरे मॉडल की कीमत 1,59,000 (एक्स-शोरूम) तय किया गया है | जिसमें ग्राहक सिर्फ 22499 मनी देकर इसे बुकिंग करा सकते हैं |
Hero VIDA V1 E-scooter – टॉप स्पीड और रेंज देखें
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बनाए गए इस Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज एक बार फुल चार्जिंग करने पर 165 किलोमीटर चलने का दावा करता है | इसके अलावा सिर्फ 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है | वहीं दूसरी मॉडल Vida V1 Plus एक बार फुल चार्जिंग पर 143 किलोमीटर की रेंज तय करेगा जिसमें 3.4 सेकेंड में 0 से 40 प्रति घंटा की रफ्तार होगी | वही दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है |
Hero VIDA V1 E-scooter 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
T20 World Cup 2022 | Click Here |
Amazon sale discount Nokia G21 | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- 75 KM की रेंज वाली RadExpand 5 Foldable Electric Bike, आते ही मचा दिया तहलका
- धनतेरस से पहले हुई लॉन्च Komaki Venice Eco जबरदस्त हाई स्पीड, Electric Scooter
- भारत की सबसे सस्ती Electric Scooter आ गई, मिलेगी 120Km की दमदार रेंज
- मार्केट में लांच हुई Ather 450X Gen 3 Electric Scooter, लगातार चलेगी 146 किलोमीटर,
- 5 हजार रुपये वाला Nokia फोन ने चोरी छुपे लांच कर दिया, यह जबरा फोन,
- Nokia का यह जबरजस्त फीचर्स और दमदार बैटरी, नया फोन मिलेगा महज 6,460
- भारतीय स्टेट बैंक का खाता घर बैठे ऑनलाइन कैसे खोलें? 2022 !!
- एचडीएफसी बैंक मिनी ब्रांच खोलकर! कमाए लाखों रुपए महीना !!