“Sponsored Links”

Honda ने कर दिया नया कारनामा! एक चार्ज में दौड़ेगा पूरे दिन, बिना किसी ड्राइवर लाइसेंस के, ब्रांड ने दी सरप्राइज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda New Electric Scooters Dax e and Zoomer e in India : पूरी दुनिया में काफी तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड भी काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है | वही जैसे-जैसे मार्केट पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों का कब्जा हो जाएगा वैसे-वैसे पर्यावरण में काफी सुधार देखने को मिलेगा | कई वैज्ञानिकों का मामला है कि जब पूरे विश्व भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा | शुरुआती दिनों से ही इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से पर्यावरण में सुधार देखने को मिलना शुरू हो जाएगा |

Honda New Electric Scooters Dax E And Zoomer E In India

ऐसे में इस नए अवसर को कोई कंपनी हाथ से जाने नहीं देना चाहती है इसी बीच हौंडा कंपनी ने एक नया सरप्राइज अपने ग्राहकों को दे डाला है | हौंडा कंपनी द्वारा पेश किए गए Honda New Electric Scooters Dax e and Zoomer e in India यह इलेक्ट्रिक बाइक इन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है | जिसे एक सिंगल चार्ज के जरिए पूरे दिन तक सड़कों पर चढ़ाई जा सकती हैं | अब तक का सबसे सस्ती कीमत वाला इलेक्ट्रिक बाइक बन गया है |

Honda New Electric Scooters Dax e and Zoomer e in India

मिल गई जानकारियों के अनुसार जापानी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हिंदुस्तान में ‘Dax e’ और ‘Zoomer E’ इस नाम के साथ जल्द ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेटेंट फाइल कर लिया जाएगा | वैसे इस नए स्कूटर को लेकर कई सारे नए कयास भी लगाए जा रहे हैं कि क्या इसमें फीचर्स होंगे और क्या कीमत होगी |

इसने इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर जारी हुए प्रीमियम डिजाइन से यह स्पष्ट होता है कि इसमें केवल डिलीवरी कार्य हेतू ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्वोत्तम उपयोगी माना जा रहा है | वैसे मार्केट में पहले से ही डेब्यू कर चुकी onda Dax e: और Honda ZOOMER e एक सिंगल चार्ज के जरिए 80 किलोमीटर की रेंज और 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है | यार स्लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है | इसलिए आपको कोई लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं है |

Honda Dax e: और Honda ZOOMER e भारत में हो गया पेटेंट

हैरतअंगेज करने वाले अनोखे और शानदार डिजाइन वाले इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल को होंडा मोटर ने डिलीवरी कार्य हेतु मार्केट में उतारेगी | दोनों मॉडल में सिंगल सीट ऑफर किया जा सकता है | यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के लिए काफी अनुकूल माने जा रहे हैं इसमें किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी |

Honda New Electric Scooters Dax e and Zoomer e लग्जरी डिजाइन

Honda Dax e: इस वैरीअंट मॉडल के अंदर आपको सिंगल सर्कुलर हेड लैंप के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है | साथ में आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels) और सिंगल सीट देखने को मिल जाएगा |

इसके दूसरे मॉडल वेरिएंट Honda ZOOMER e मैं फीचर्स के तौर पर दो गोल हेडलैंप, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और डुअल साइडेड रियर कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिल सकता है | कंपनी का दावा है कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है |

कब होगा मार्केट में Dax e and Zoomer e

अगर इन दोनों ने वैरीअंट मॉडल को Dax e and Zoomer e हिंदुस्तान में लांचिंग को लेकर कई सारी खबरें मार्केट में मौजूद हैं | कुछ लोगों का मानना है कि यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर साल के अंत तक पेश की जा सकती है | हालांकि वास्तविक लॉन्चिंग डेट की जानकारी अभी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पष्ट नहीं हुआ है |

महत्वपूर्ण लिंक – Honda New Electric Scooters Dax e and Zoomer e in India

Honda New Electric Scooters Dax e and Zoomer e in IndiaBuy Now
⏏Telegram ChannelClick Here
⏏FacebookClick Here
⏏TwitterClick Here
⏏Website Click Here
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है |

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment