Honor 200 and Honor 200 Pro 5G phones in India:- मोबाइल बाजारों में ऑनर कंपनी की ओर से चीन के घरेलू मार्केट और ग्लोबल मार्केट में Honor 200 की 5G सीरीज को लांच कर दिया गया है | जहां यूजर्स को एक साथ दो नए Honor 200 और Honor 200 Pro 5G फोन देखने को मिलेंगे |
आ रही ऑफिशियल रिपोर्ट की माने तो कंपनी इसे भारतीय बाजारों में भी लॉन्च करने जा रही है | इससे जुड़ी हुई हम जानकारी को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए टीजर के माध्यम से बाहर किया गया है वैसे स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है |
लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ऑनर कंपनी इसे इसी महीने की आखिरी सप्ताह तक मार्केट में उतर सकती है | पर कुछ सोशल नेटवर्किंग साइटों पर स्मार्टफोन का पहला पोस्टर और ग्लोबल स्पेसिफिकेशन की रिपोर्ट आ चुकी है जिसे हमने विस्तार से आप तक पहुंचाने की कोशिश की है |
Honor 200 सीरीज फोन का अमेजॉन टीजर
- ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर Honor 200 सीरीज की माइक्रोसाइट तैयार हो चुकी है,
- जहां इस फोन को सिनेमैटिक फोटोग्राफी सपोर्ट और कर्व्ड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलना कंफर्म है |
- इसके अतिरिक्त लिस्टिंग के जरिए पता चला है कि भारतीय ग्राहकों को ऑनर फोन में पहले आई दिक्कत का भी जिक्र हुआ है | इसलिए इस मोबाइल में बेहतर सपोर्ट वाले ओएस अपडेट दिए जाएंगे |
- Honor 200 सीरीज फोन को कब तक लांच किया जाएगा यह पुष्टि नहीं हो पा रहा है | लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही है कि इस महीने की आखिरी तारीख को में इसे उतर जा सकता है |
Honor 200 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: स्क्रीन फीचर्स के लिए Honor 200 में 6.7-इंच FHD+ (1.5K) कर्व्ड OLED पावरफुल डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है | जहां डिस्प्ले पर आपको 2664×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जैसे अनेक सपोर्ट देखने को मिलेंगे | सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर की तकनीक दी गई है |
प्रोसेसर: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा ग्राफिक्स फीचर्स के लिए एड्रेनो 720 GPU का सपोर्ट मिल रहा है |
क्वालिटी कैमरा क्वालिटी: स्मार्टफोन के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए Honor 200 में रियर पैनल पर यूजर्स को OIS के साथ 50MP Sony IMX906 मुख्य कैमरे का लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और OIS के साथ 50MP 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो Sony IMX856 सेंसर बेहतर सपोर्ट दिया गया है | सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा का सपोर्ट मिल रहा है |
बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,200mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 14 आधारित ब्रांड की MagicOS 8.0 का सपोर्ट मिला हुआ है |
Honor 200 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Honor 200 Pro में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED 1.5K डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 2700 x 1224 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
परफॉर्मेंस: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रो मॉडल में दमदार क्वालिटी वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | वही ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको Android 14 आधारित ब्रांड की MagicOS 8.0 सपोर्ट देखने को मिलेगा |
कैमरा फीचर्स: ब्यूटीफुल फोटो कैप्चर करने के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है | जहां ग्राहकों को OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का OV50H वाला मुख्य कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2.5x OIS के साथ 50 मेगापिक्सल IMX856 टेलीफोटो कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 3डी डेप्थ सेंसर के सपोर्ट दिए गए हैं |
बैटरी और चार्जर: Honor 200 Pro मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5200mAh की बड़ी बैटरी के सपोर्ट दिए गए हैं | वही स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड, 66W वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक मिल रहा है |
- हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Fusion फोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा तगड़े फीचर्स
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
- BoAt ब्रांड ने लांच किया अपने न्यू boAt Airdopes 131 Elite मॉडल ईयरबड्स, कीमत से ₹1500 से भी काम, जानें फीचर्स
- कौड़ियों की कीमत में इसी महीने लॉन्च होगा Realme C61 का एक और सस्ता मॉडल, देखें कीमत और तगड़ी फीचर्स
- रेडमी कंपनी ने लांच किया 6999 रुपये वाला सबसे सस्ता Redmi A3x फोन लॉन्च, जहां 5000mAh Battery और डबल कैमरा
- 20 हजार से भी कम कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 4 Lite 5G तगड़ा वाला स्मार्टफोन
Important links – Honor 200 and Honor 200 Pro 5G phones in India Offer
Honor 200 and Honor 200 Pro 5G phones in India Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |