Honor 200 Lite 5G phone launched: मोबाइल बाजार में एक बार फिर हलचल मचाने आ गया ओनर ब्रांड का तगड़ा फीचर्स वाला Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन जिसके अंदर आपको कई तगड़े फीचर्स देखने को मिल रहे हैं | फिलहाल ऑनर कंपनी के इस न्यू हैंडसेट को फ्रांस के मार्केट में लॉन्च किया गया है |
वही इस फोन के अंदर आपको 108 मेगापिक्सल का बैक कैमरा सपोर्ट के साथ ही 50MP Selfie Camera और 4,500एमएएच बैटरी दमदार बैटरी पैक उपलब्ध कराया जाता है |
हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Honor 200 Lite 5G phone स्पेसिफिकेशन की सभी डिटेल आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत
फिलहाल ऑनर कंपनी की ओर से लांच किए गए ऑनर 200 लाइट 5जी फिलहाल फ्रांस के मोबाइल मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां ग्राहकों को 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
जिनकी फ्रांस में कीमत €329.90 है | जो भारतीय रूपों में 29000 की रेंज में देखने को मिल जाता है | फिलहाल इस स्मार्टफोन को Starry Blue, Cyan Lake और Midnight Black दमदार कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है |
ऑनर 200 लाइट 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स
- 6.7-inch AMOLED display
- mediatek dimension 6080
- 8GB RAM + 256GB storage
- 8GB virtual RAM
- 108 megapixel rear camera
- 50 megapixel selfie sensor
- 35Wh 4,500mAh battery
Honor 200 Lite 5G फोन के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स : स्क्रीन फीचर्स के लिए Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | इस डिस्प्ले को अमोलेड पैनल पर बनाया गया है | जहां यूजर्स को 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के सपोर्ट दिए जा रहे हैं | आंखों को सुरक्षित करने के लिए फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है |
परफॉर्मेंस : स्मार्टफोन को तगड़ी वाली परफॉर्मेंस देने के लिए फ्रांस के मोबाइल मार्केट में Honor 200 Lite 5G लॉन्च हुए इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |
रैम और मेमोरी फीचर्स: फोन में 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है | इन दोनों रैम सपोर्ट को मिलाकर 16GB रैम की ताकत मिल रही है | डाटा स्टोर करने के लिए 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं |
बैटरी और चार्जर फीचर्स: मोबाइल को पावर बैकअप देने ऑनर 200 लाइट 5जी डिवाइस में 4,500एमएएच बैटरी के सपोर्ट दिए गए हैं | फोन को कम समय में चार्ज करने के लिए 35वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है | वही इस फोन को एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया है |
कैमरा क्वालिटी फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए ऑनर 200 लाइट 5जी मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का सब बोल दिया गया है |
जहां मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है |
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस मोबाइल फोन में 2D facial recognition सेल्फी सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
- 108MP कैमरा क्वालिटी और 8GB रैम फीचर्स के साथ Realme 12 Lite 4G लॉन्च होगा, सामने आई कीमत
- गरीबों के बजट में आया बुलडोजर की पावर वाला itel S24 फोन! 16जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी के लिए मात्र 9,999 रुपये में
- इसी महीने धूम मचा देगा 9,999 रुपये की सस्ती कीमत पर Realme C65 5G तगड़ा स्मार्टफोन! सामने आई फीचर्स डिटेल
- नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Pulse Pro न्यू स्मार्टफोन! सामने आई फीचर्स लीक, कीमत और लांचिंग की तारीख
- 30 घंटे की दमदार बैटरी पावर के साथ भारत में Redmi Buds 5A हुआ लॉन्च! कीमत केवल ₹1500 से भी काम
- देसी ब्रांड ने कर दिया कमाल Rs-2,599 रुपए में लॉन्च किया Lava ProWatch Zn धांसू स्मार्टवॉच
- 3.1GHz क्लॉक स्पीड वाला सस्ते Infinix GT 20 Pro 5G फोन की होगी जल्द एंट्री! सामने आई Exclusive Details
Important links – Honor 200 Lite 5G Price
Honor 200 Lite 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |