“Sponsored Links”

5,300mAh की पावरफुल पहाड़ जैसी बैटरी और 108MP Camera के साथ आएगा स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor Magic 6 Lite Specifications: ऑनर ब्रांड की ओर से माया स्मार्टफोन सीरीज के अंतर्गत एक नए स्मार्टफोन की सूची का विस्तार करते हुए Honor Magic 6 Lite 5G जल्द ही इस जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है | वैसे ओनर ब्रांड ने माया सीरीज के अंतर्गत इस स्मार्टफोन को इटली के मार्केट में लॉन्च कर दिया है | जिससे स्मार्टफोन की फुल डिटेल बाहर आ चुकी है |

Honor Magic 6 Lite Price In Bharat

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम ऑनर मैजिक 6 लाइट 5जी स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली जबरदस्त फीचर्स की पूरी जानकारी इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए प्राप्त करेंगे इसके अतिरिक्त भारतीय रूपों में इस Honor Magic 6 Lite मोबाइल की कीमत कितनी होगी यह भी जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं |

Honor Magic 6 Lite Price in Bharat

अगर हम बात करें Honor Magic 6 Lite Price यानी कीमतों की तो मार्केट में इसे सिंगल मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जहां आपको 8GB रैम के साथ 256 बीबी की इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेगी | वहीं यह स्मार्टफोन अभी सेल के लिए तैयार नहीं हुआ है |

इसलिए फिलहाल स्मार्टफोन के कीमतों की कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो पा रही है | वैसे इस डिवाइस को 27 दिसंबर से बिक्री के लिए तैयार किया जाएगा जहां आपको Midnight Black, Emerald Green और Sunrise Orange अलग-अलग रंगों में यह फोन देखने को मिलेंगे |

Honor Magic 6 Lite 5G स्मार्टफोन के Specifications

अगर हम डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो ऑनर मैजिक 6 लाइट स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की एमोलेड सपोर्ट वाली टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है |

जिसमें आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट के साथ 2652 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी वाली फीचर्स भी मिलेगी |

दमदार परफॉर्मेंस हेतु इस Honor Magic 6 Lite मोबाइल फोन के अंदर आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर चिपसेट दिया गया है | ग्राफिक्स के तौर पर आपको एड्रेनो 710 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 7.2 उपलब्ध कराया गया है |

Honor Magic 6 Lite launched

  • 6.78-inch curved-edge AMOLED display
  • 1.5K (1200 x 2652 pixels) res, 120Hz RR, 10-bit colors
  • Snapdragon 6 Gen 1
  • 8GB RAM, 8GB virtual RAM
  • 256GB storage
  • 5,300mAh battery | 35W charging
  • Front: 16MP | Rear: 108MP (main) + 5MP UW + 2MP macro
  • In-display fingerprint sensor
  • Android 13, MagicOS 7.2
  • 163.6 x 75.5 x 7.98mm, 185 grams

Honor Magic 6 Lite कैमरा फीचर्स

स्मार्टफोन के जरिए दमदार फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जिसमें आपको 108 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा का फीचर्स दिया गया है वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |

बैटरी और Honor Magic 6 Lite अन्य फीचर्स

मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Honor Magic 6 Lite में 5,300एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसे फास्ट चार्ज करने हेतु आपको 35 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | ड्रॉप प्रोटेक्शन के लिए ‘HONOR Ultra-Bounce Anti-Bounce’ फीचर्स दिया गया है | जो मोबाइल को गिरने पर भी सुरक्षा प्रदान करती है | ब्लूटूथ वाईफाई जैसे फीचर शामिल किए गए हैं |


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment