“Sponsored Links”

लंबी खामोशी के बाद Honor Magic 6 Pro तगड़ा फोन इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च! फीचर्स हुंडई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor Magic 6 Pro India launch timeline : मोबाइल मार्केट में ऑनर कंपनी की ओर से जल्द ही दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में लांच होने की जानकारी बाहर आ रही है | पिछले कई महीनो से मैजिक 6’ सीरीज के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी देखने को मिल रही थी पर अचानक स्मार्टफोन से जुड़े की जानकारी बाहर आई है |

Honor Magic 6 Pro India Launch Timeline

जहां इन दोनों स्मार्टफोन को Honor Magic 6 तथा Honor Magic 6 Pro के नाम से भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा सकती है | इसके अतिरिक्त Honor Magic series स्मार्टफोन से जुड़ी हुई ट्विटर के जरिए काफी दिनों से शेयर किया जा रहा है | कुछ दिन पहले ही ओनर मैजिक 6 सीरीज के संबंधित कुछ खूबियां की भी जानकारी देखने को मिली है |

Honor Magic 6 Pro इंडिया लॉन्च की टाइमलाइन

के जरिए एक ऐसे ट्वीट सेपुष्टि हुआ है कि Honor Magic 6 series भी इंडिया मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है | पुख्ता तौर पर तारीख की कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है | पर कुछ अन्य लीग रिपोर्ट की माने तो Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को अगले महीने यानी जून में भारतीय मार्केट में जबरदस्त एंट्री हो सकती है | जैसे ही स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख के आधिकारिक पुष्टि होगी हम आपको अपडेट देंगे |

Honor Magic 6 Pro Price And Launch Date

संभावित कीमत :Rs. 66,390
लांचिंग की अनुमानित तारीख :18-Sep-2024 (Expected)
वेरिएंट :12 GB RAM / 256 GB internal storage
स्मार्टफोन स्टेटस :Coming Soon

Honor Magic 6 Pro फीचर्स

स्क्रीन फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में 6.8-इंच FHD+ Curved OLED डिस्प्ले सपोर्ट देखने को मिल सकता है | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे तगड़े सपोर्ट में सकते हैं | मोबाइल के स्क्रीन पर Rhinoceros ग्लास से प्रोटेक्टेड किया गया है |

प्रोसेसर: तागड़ी वाले को परफॉर्मेंस के लिए Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन जो कि चीन के मार्केट में इलाज हुआ उसमें क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर का इस्तेमाल किया गया है | जहां 3.4GHz क्लॉक स्पीड आपको की ताकत मिलती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 और मैजिकओएस 8.0 का सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा क्वालिटी: चीन वाले वेरिएंट में फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा का यूनिट दिया गया है | जहां 180MP पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा 50MP अल्ट्रा-डायनामिक सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP Selfie Camera और TOF सेंसर तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए 5,600mAh बैटरी का दमदार सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त कम समय में जल्दी तरीके से चार्ज करने के लिए इस स्मार्ट 80W फास्ट चार्जिंग फोन में के अतिरिक्त 66W वायरलेस चार्जिंग सुविधा दी गई है |

Important links – Honor Magic 6 Pro India launch timeline

Honor Magic 6 Pro India launch timeline OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment