“Sponsored Links”

5,800mAh की पहाड़ जैसी बैटरी के साथ 108एमपी कैमरा क्वालिटी फीचर्स ने बजाय भारत में डंका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor X9b in 5,800mAh Battery: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओनर के तहत आने वाला X-सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन जिसका नाम Honor X9b होगा | कंपनी द्वारा इसे जल्द ही भारतीय मोबाइल मार्केट में उतरने की तैयारी चल रही है | पहले की तुलना में अब लगभग हर एक ब्रांड के स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल बाजारों में उतारने शुरू हो चुके हैं |

Honor X9B In 5,800Mah Battery

यह फोन पहले ही चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हो चुका है | जहां इस नए ओनर स्मार्टफोन में आपको 5,800mAh Battery के साथ ही 108MP Camera क्वालिटी वाला फीचर्स दिया गया है | इस मोबाइल फोन के अंदर Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर की ताकत देखने को मिलेगी |

आज की इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन जो कि भारतीय मोबाइल बाजार में कब तक उतरेगा तथा इसके अंदर कौन सी नई प्रमुख स्पेसिफिकेशन दी जाएंगे संबंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा |

“Sponsored Links”

Honor X9b India मिलने वाली संभावित डिटेल

वायरल हो रही खबर के अनुसार ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली डिटेल की जानकारी BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए लीक हो चुकी है | इसके अतिरिक्त सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ यानी ट्विटर पर भी एक यूजर द्वारा स्मार्टफोन के स्क्रीनशॉट को शेयर किया गया है |

जहां Honor X9b स्मार्टफोन को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार ALI-NX1 मॉडल नंबर के साथ उतरने की पुष्टि की गई है | रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल फोन को जल्द ही हिंदुस्तान के मोबाइल मार्केट में उतरने की उम्मीद जताई गई है |

Honor X9b: डिस्प्ले फीचर्स

अगर हम बात करें डिस्प्ले फीचर्स की तो ऑनर एक्स9बी मोबाइल फोन में आपको 6.78 इंच की एक टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा | यह स्क्रीन अमोलेड पैनल पर बना हुआ है जहां पर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का दमदार सपोर्ट देखने को मिलेगा |

टच स्क्रीन को टूटने से बचने हेतु 360° Anti-Drop Protection का उपयोग किया जाएगा | प्रोसेसर के तौर पर इस मोबाइल फोन में 4एनएम क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर लेटेस्ट की सीट ऑफर किया गया है |

Honor X9b: प्रोसेसर और रैम फीचर्स

इस Honor X9b मोबाइल फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आपको एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिक ओएस 7.2 का सपोर्ट देखने को मिलेगा | खबर की माने तो 8GB रैम टर्बो तकनीक का सपोर्ट मिलेगा |

इस नई टेक्नोलॉजी के वजह से 12gb फिजिकल रैम को 20 जीबी रैम तक की पावर मिल सकती है | इंटरनल स्टोरेज के तौर पर इस मोबाइल में 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेगा |

Honor X9b Camera: फीचर्स जाने

फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल गैर कैमरा का सपोर्ट दिया जाएगा | मुख्य कैमरा के तौर पर 108 एमपी का में लेंस और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस का ऊपर सपोर्ट देखने को मिलेगा |

सेल्फी वाली लाजवाब तस्वीर कैप्चर करने हेतु आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा का विकल्प देखने को मिलेगा |

क्या होगा मोबाइल की बैटरी फीचर्स

इस मोबाइल फोन को पावर बैकअप देने के लिए Honor X9b स्मार्टफोन में 5,800एमएएच बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी | जिस तेजी के साथ चार्ज करने हेतु 35 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी | इस मोबाइल फोन में डबल सिम 5G का सपोर्ट मिलेगा | यूएसबी टाइप सी केबल के साथ ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए जाएंगे |

HONOR X9B got BIS certificate

  • ✅6.78” AMOLED 120Hz
  • ✅Ultra-bounce Anti-Drop display
  • ✅Snapdragon 6 Gen 1
  • ✅ 108MP Main+5MP Ultrawide+2MP macro +16MP front
  • ✅ 5,800mAh, 35W
  • ✅NFC
  • ✅185g, 7.98mm

महत्वपूर्ण लिंक – Huawei Nova 12 Ultra Price

Huawei Nova 12 Ultra BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment