“Sponsored Links”

भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च हुआ Honor X9b धांसू स्मार्टफोन! कीमत और फीचर्स देख कुड पड़ेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor X9b launch in India : मोबाइल मार्केट में ऑनर कंपनी द्वारा अभी पिछले साल 2023 में ही Honor 90 स्मार्टफोन को लांच किया गया था | ऐसे में कंपनी भारतीय ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अपने स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है जिसके अंतर्गत कई दमदार 5G नए स्मार्टफोन को लांच किया जा रही है |

Honor X9B

आज हम बात करने वाले हैं Honor X9b स्मार्टफोन की जो जल्द ही भारत में उठाने जा रही है | स्मार्टफोन से जुड़ी हुई प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए काफी दिनों से बाहर आ रही है | इसके संबंध पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए पहचाने जा रहे हैं |

देखिए Honor X9b launch in India

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए स्मार्टफोन Honor X9b लॉन्चिंग तारीख को रिवील कर दिया गया है | नीचे दिए गए ट्विटर हैंडल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की पहली वीडियो वाली तस्वीर Honor X9b के साथ ही स्मार्टफोन का बॉक्स और अन्य डिटेल के साथ जानकारी बाहर आई है | ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही हिंदुस्तान में लॉन्च किया जाएगा | यह स्मार्टफोन बजट रेंज में आपको देखने को मिलेगा |

चीन में लॉन्च HONOR X9b स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस डिटेल

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर HONOR X9b फोन में आपको 6.78 इंच का कर्व OLED सपोर्ट वाली टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है | जहां रिफ्रेश रेट के लिए 120Hz और 1.5 के रिजॉल्यूशन सपोर्ट ऑफर किया गया है |

RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Rear Camera108 MP + 5 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5800 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)

HONOR X9b: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

इस नए स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए आपको 12gb तक की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलेंगे |

Honor X9B

तगड़ा परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल के अंदर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है | जहां आपको ग्राफिक्स फीचर्स के तौर पर एड्रिनो 710 जीपीयू सपोर्ट का सपोर्ट मिलेगा |

ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
CPUOcta core (2.2 GHz, Quad core, Cortex A78 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 710
RAM12 GBBest in Class ▾

HONOR X9b: कैमरा और बैटरी फीचर्स

Camera SetupTriple
Resolution108 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera(1.67″ sensor size)5 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera
2 MP f/2.4, Macro Camera
FRONT CAMERA
Camera SetupSingle
Resolution16 MP f/2.5, Wide Angle, Primary Camera
Video Recording1920×1080 @ 30 fps

फोटोग्राफी के लिए HONOR X9b मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा | मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर सपोर्ट मिला हुआ है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |

Capacity5800 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast, 35W
USB Type-CYes

लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने हेतु HONOR X9b 5,800एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए 35 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है | मोबाइल में डबल सिम 5G का सपोर्ट और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिला हुआ है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर HONOR X9b एंड्राइड 13 आधारित मैजिक यूआई 7.2 का सपोर्ट दिया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – Honor X9b launch in India

Honor X9b launch in IndiaBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |