Huawei Nova Y72 launch details : मोबाइल मार्केट में तहलका मचाते हुए जल्द ही दुनिया भर के मार्केट में हुआवई कंपनी की ओर से एक और नया धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है | उसे काफी समय से कंपनी द्वारा भारतीय मोबाइल मार्केट में कोई नया स्मार्टफोन भी लॉन्च नहीं हुआ है | वैसे कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट और खबरों की माने तो जल्द ही कंपनी द्वारा Huawei Nova Y72 इस नाम के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है |
वही इस फोन के अंदर आपको 8GB रैम के साथ 6,000mAh Battery जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम जानेंगे की नोवा वाई72 स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली खास फीचर्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई सभी जानकारी की पूरी रिपोर्ट |
Huawei Nova Y72 मोबाइल की लॉन्चिंग डिटेल
कंपनी की ओर से फिलहाल लॉन्चिंग के संबंधित कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फिर भी ब्रांड की एक विदेशी साइट के जरिए इस मोबाइल के प्रोडक्ट पेज को शुरू किया गया है | जहां स्मार्टफोन की पहली तस्वीर साझा की गई है |
वहीं पर स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है कि यह फोन अभी कमिंग सून पर है | वैसे कुछ खबरों में दावा किया है कि ग्लोबल मार्केट में जल्द ही Huawei nova Y72 इस न्यू स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है | वैसे चीन के घरेलू मार्केट में इसी साल Huawei Enjoy 70 स्मार्टफोन को लांच किया गया है | फिलहाल इसी फोन का रि-ब्रांडिड वर्ज़न के तौर पर बताया जा रहा है |
Huawei Enjoy 70 स्मार्टफोन की चीनी स्पेसिफिकेशन
- ????6.75″ LCD with 720p resolution.
- ???? Kirin 710A chip
- ???? 50 MP + 2 MP auxiliary shooter.
- ???? 6,000mAh Battery
- ⚡ 22.5W wired charging
- ???? HarmonyOS 4 in China, but the global version will likely switch to EMUI.
- ???? ZAR 4,999 ~ $265
डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर हुआवई एन्जॉय 70 स्मार्टफोन में आपको 6.75 इंच की एचडी+ टियरड्रॉप नॉच सपोर्ट वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी | स्क्रीन में 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 0हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है | यह डिस्प्ले स्क्रीन एलसीडी पर बना हुआ है |
Huawei Enjoy 70: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन में 8GB रैम के साथ 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज विकल्प देखने को मिलेंगे | प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस मोबाइल फोन में आपको HiSilicon Kirin 710A लेटेस्ट चिपसेट प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | प्रोसेसर के जरिए आप एंट्री लेवल का परफॉर्मेंस प्राप्त कर सकते हैं |
Huawei Enjoy 70: कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इस Huawei Enjoy 70 मोबाइल फोन के बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रेंज के साथ ही दो मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 6,000एमएएच एक बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग की तकनीक दी गई है | सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर डबल सिम 4G सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Huawei Enjoy 70 Price
Huawei Enjoy 70 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे