“Sponsored Links”

1TB SSD स्टोरेज और 16GB रैम की ताकत के साथ मार्केट में आया Huawei Qingyun S520 शानदार लैपटॉप! देखें कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Huawei Qingyun S520 New Laptop: टेक मार्केट में लैपटॉप और स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की लोकप्रिय कंपनी Huawei ने अपने लैपटॉप प्रोडक्ट लिस्ट का विस्तार करते हुए | चीन के घरेलू मार्केट में एक और लैपटॉप जो की Huawei Qingyun S520 इस नाम से लांच कर दिया गया है | इस बेहतरीन लैपटॉप के अंदर इंटेल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | कंपनी द्वारा इससे पहले Qingyun L540 लैपटॉप को उतारा गया है |

Huawei Qingyun S520

जिसके अंदर आपको Kirin 9006C प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया था | इस नए लैपटॉप में स्क्रीन साइज 14 इंच की दी गई है | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Huawei कंपनी के इस धाकड़ लैपटॉप के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की जानकारी प्राप्त करते हैं |

Huawei Qingyun S520 New Laptop: क्या होंगे कीमत

फिलहाल कंपनी द्वारा Huawei Qingyun S520 New Laptop लैपटॉप को चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है | अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो i5-1240P, 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए आपको 4,499 युआन यानी भारतीय रुपए में 53500 रुपए देने होंगे | इसके अतिरिक्त i7-1260P, 16GB + 512GB वेरिएंट वेरिएंट मॉडल के लिए आपको 5,499 युआन यानी भारतीय रुपए में 65500 खर्च करने होंगे |

Huawei Qingyun S520 New Laptop: डिस्प्ले फीचर्स

इस शानदार Huawei Qingyun S520 लैपटॉप के अंदर आपको डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है | स्क्रीन पर आपको 1920 x 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:9 का सपोर्ट देखने को मिलेगा | यह डिस्प्ले IPS LCD पैनल पर बना हुआ है | इसके अंदर आपको 100 प्रतिशत SRGB कलर गैमट सपोर्ट के साथ ही 300 nits तक पीक ब्राइटनेट देखने को मिलता है |

Huawei Qingyun S520 New Laptop: रैम और प्रोसेसर

किस लैपटॉप के अंदर आपको 16GB रैम और 1TB तक SSD स्टोरेज का शानदार विकल्प देखने को मिल जाता है | ताकतवर प्रीमियम परफॉर्मेंस देने हेतु अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ आपको 12th Gen intel P-Series प्रोसेसर की ताकत देखने को मिलती है | इस लैपटॉप नोटबुक के अंदर वायरलेस कनेक्टिविटी के तौर पर आपको WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.2 देखने को मिलता है |

Huawei Qingyun S520: सिक्योरिटी और पोर्ट

इस लैपटॉप के अंदर आपको पोर्ट फीचर्स के तौर पर 2 x USB 3.2 Gen1 (टाइप-ए), 1 x USB टाइप-C के साथ ही HDMI, एक 3.5 mm हेडफोन जैक, RJ45 (ईथरनेट) जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं | आपको अलग से माइक्रो एसडी कार्ड का स्टॉल और लोगों सिक्योरिटी के लिए एम्बेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलती है | जिसे पावर बटन के साथ ही अटैक किया गया है |

कंपनी द्वारा उतारे गए इस नए Huawei Qingyun S520 लैपटॉप को इंटरप्राइजेज लैपटॉप के तौर पर लॉन्च किया गया है | लैपटॉप के बाहरी बॉडी में मेटल का उपयोग किया गया है | इसका कुल वजन लगभग 1.45 ग्राम का है | जिसके अंदर आपको 180 डिग्री हिंज दिया गया है |

Huawei Qingyun S520 स्पेसिफिकेशन टेबल

SpecificationDescription
✌️ मॉडल➤ Huawei Qingyun S520
✌️ डिस्प्ले➤ 14-इंच IPS LCD, 1920 x 1080 रेजोल्यूशन, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 100% sRGB कलर सरगम, 300 निट्स ब्राइटनेस
✌️ प्रोसेसर➤ 12वीं जनरेशन इंटेल P सीरीज (i5-1240P या i7-1260P)
✌️ रैम➤ 16GB DDR4
✌️ स्टोरेज➤ 512GB PCIe NVMe SSD (Core i5) या 1TB PCIe NVMe SSD (Core i7)
✌️ ग्राफिक्स➤ इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स
✌️ ऑपरेटिंग सिस्टम➤ Microsoft Windows 11 Home Chinese Edition
✌️ कनेक्टिविटी➤ WiFi 6, ब्लूटूथ 5.2, 2 x USB 3.2 Gen1 (Type-A), 1 x USB Type-C (DisplayPort संगत), HDMI, 3.5mm हेडफोन जैक, RJ45 (ईथरनेट), माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
✌️ कीबोर्ड➤ फुल-साइज़ बैकलिट कीबोर्ड (बिना Numpad के)
✌️ टचपैड➤ 120 x 72 मिमी
✌️ बायोमेट्रिक्स➤ फिंगरप्रिंट सेंसर
✌️ बैटरी➤ 56Wh
✌️ चार्जिंग➤ 65W USB Type-C चार्जर
✌️ वजन➤ लगभग 1.45 ग्राम
✌️ मोटाई➤ सबसे पतला बिंदु पर 17.2 मिमी

इसके अंदर बिना नंबर पद वाला फुल साइज बैक लट कीबोर्ड का सपोर्ट दिया गया है | इस लैपटॉप में Microsoft Windows 11 Home चाइनीज एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है |

पावर बैकअप हेतु इस नए लैपटॉप में 56Wh क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | लैपटॉप को चार्ज करने हेतु 65W चार्जिंग सपोर्ट का शानदार उपलब्ध कराया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – Huawei Qingyun S520 New Laptop Price

Huawei Qingyun S520 New Laptop BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment