iQOO 12 Snapdragon 8 Gen 3 processor: अगर आप भी एक गेमिंग मोबाइल फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार करिए क्योंकि आईक्यू ब्रांड का एक और स्मार्टफोन जल्द ही 10 तक देने वाला है | आईक्यू ब्रांड के इस धाकड़ स्मार्ट फोन का नाम iQOO 12 बताया जा रहा है | मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगले महीने 7 तारीख को या आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है इस नई फ्लैगशिप हैंडसेट डिवाइस में आपको iQOO 12 Snapdragon 8 Gen 3 processor लेटेस्ट चिपसेट प्रोसेसर ऑफर किया जा सकता है |
वही इस न्यू मोबाइल फोन की पहली खेत चीन में पेश की जा सकती है उसके उपरांत हिंदुस्तान और दुनिया भर के मोबाइल बाजारों में लॉन्च होगा | Iqoo मोबाइल फोन के अंदर मिलने वाली संभावित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमतों के ऊपर एक नजर डालें!
iQOO 12 Snapdragon 8 Gen 3 processor और लॉन्चिंग तारीख
- किस न्यू मोबाइल फोन की जानकारी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वो के ऑफिशियल हैंडल द्वारा पेश किया गया है |
- तस्वीरों में यह स्पष्ट हुआ है कि इस हैंडसेट को 7 नवंबर को लांच किया जाएगा |
- ऐसा बताया जा रहा है कि iQOO 12 हैंडसेट डिवाइस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग होना तय है |
- जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फोन का सामान्य मॉडल iQOO 12 नवंबर महीना तथा iQOO 12 Pro अगले कुछ महीनो में लॉन्च हो सकते हैं |
iQOO 12 हैंडसेट की फुल स्पेसिफिकेशन
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए iQOO 12 हैंडसेट डिवाइस के निम्नलिखित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन संभावित तौर पर नीचे उपलब्ध है देखें:
डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर QOO 12 फ्लैगशिप हैंडसेट डिवाइस में फ्लैट E7 AMOLED पैनल मिल सकता है | डिस्प्ले स्क्रीन पर आपको 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन जैसे दमदार फीचर्स मिल सकती है |
स्मार्टफोन के अंदर ताकतवर प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की पूरी उम्मीद जताई गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर iQOO 12 एंड्राइड 13 आधारित Origin OS 4.0 देखने को मिलेगा |
रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर सामान्य मॉडल iQOO 12 मोबाइल में 16जीबी LPDDR5x रैम के साथ 512gb की इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं |
फोटोग्राफी के लिए iQOO 12 डिवाइस में बैक ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप मिलने की पूरी उम्मीद है जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का ऑम्निविज़न OV50H सेंसर सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का ISOCELL JN1 वाइड एंगल लेंस और 3X ऑप्टिकल ज़ूम फीचर्स के अतिरिक्त 64 मेगापिक्सल का एक अन्य लेंस देखने को मिल सकता है |
पावर बैकअप है तो इस मोबाइल फोन में आपको 5000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है जिसे चार्ज करने के लिए बस भी टाइप सी केबल के साथ 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट दी जा सकती है |
महत्वपूर्ण लिंक – iQOO 12 Snapdragon 8 Gen 3 processor Price
iQOO 12 Snapdragon 8 Gen 3 processor Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
- Redmi Note 11T Lite : 5000mAh की बैटरी और 8GB RAM फीचर्स के अतिरिक्त मिलता है DSLR कैमरा, देखें डीटेल्स
- सिर्फ ₹6000 हजार रुपए देकर अपना बनाएं, 30 हजार रुपए वाला IQOO Z6 Pro 5G स्मार्टफोन, लिमिटेड सेल ऑफर
- IPhone को जोर का झटका धीरे से देने आ रहा Nokia का शानदार 8GB रैम वाला धाकड़ स्मार्टफोन! कैमरा क्वालिटी से निकलेगी चीख
- How to Find Hidden Apps on Android- ऐसे निकाले चुटकियों में छुपे हुए मोबाइल ऐप को बाहर
- भारत में लांच हुआ रॉकेट स्पीड वाली Realme Narzo 60x 5G धांसू स्मार्टफोन! सस्ती कीमत तगड़ी फीचर