iQOO Z9x 5G India launch leaked : iQOO कंपनी की ओर से आने वाली न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Z9x 5G जल्द ही भारत में लांच होने जा रहा है | इसके अतिरिक्त iQOO Z9 स्मार्टफोन को पहले ही भारत में लॉन्च कर दिया गया है |
रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की ओर से iQOO Z9 5G, iQOO Z9 Turbo 5G इस महत्वपूर्ण चीन में भी लॉन्च होने की बात आ रही है | इसलिए हिंदुस्तान में अभी केवल iQOO Z9x 5G लॉन्च की जाने की सूचना आ रही है |
आज के आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम iQOO Z9x 5G इंडिया लॉन्च के अतिरिक्त स्मार्टफोन के विशेष स्पेसिफिकेशन और फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
iQOO Z9x 5G India launch
- सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के जरिए शेयर किए गए डिटेल में iQOO Z9x 5G फोन की स्पेसिफिकेशन जानकारी देखने को मिली है |
- इसके अलावा अन्य टिपस्टर द्वारा भी इस न्यू स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में लांच होने की जानकारी दी गई |
- जानकारी के अनुसार इस मोबाइल फोन को नॉर्दर्न ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च की जा सकती है |
- इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 8GB तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलने की बात करी गई है |
- परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रेगन का 6 Gen 1 का की सीट मिलने की संभावना है |
- इसके अलावा इस फोन को एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दी जा सकती है |
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स: डिस्प्ले स्क्रीन फीचर्स के तौर पर iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का एचडी + एलसीडी डिस्प्ले बेहतर सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे सपोर्ट दी जा सकती है |
परफॉर्मेंस: मोबाइल के अंदर प्रोफेसर के तौर पर लीक कोई रिपोर्ट के अनुसार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है |
रैम और मेमोरी: डिवाइस में आपको डाटा स्टोर करने के लिए LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता है | रिपोर्ट्स की माने तो 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के बेस वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं |
बैटरी और चार्जर: हैंडसेट को पावर बैकअप देने के लिए 6000mAh बैटरी का तगड़ा सपोर्ट और 44वॉट फास्ट चार्जिंग किसी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दी जा सकती है |
कैमरा फीचर्स: मोबाइल में फोटोग्राफी करने के लिए बैक पैनल डबल रियल यूनिट कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लेंस दी जा सकती है |
अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल फोन में 5G का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | वही सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर और धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP64 रेटिंग मिलने की उम्मीद है |
iQOO Z9x 5G renders & specs:
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 22, 2024
– Snapdragon 6 Gen 1
– LPDDR4X + UFS 2.2
– 6.72" LCD, FHD+, 120Hz, 1000nits
– 50MP + 2MP
– 8MP Selfie
– 6000mAh, 44W
– Side FPS
– Dual Speakers
– IP64
– 165.7 x 76 x 7.99mm | 199g
– Android 14 pic.twitter.com/gGRWil4TXx
- गजब! इस भीषण गर्मी में रखें स्मार्टफोन को बर्फ जैसा ठंडा, New Gadget से करें Mobile Cooling
- Flipkart ने सबको चौकाया, Motorola के तगड़े 5G फोंस सिर्फ 10 हजार रुपए की कम कीमत में 50MP फीचर्स
- Vivo ला रहा बुलडोजर वाला फोन! चेतक जैसे बिना रुके 4 साल तक चलेगा, देख कीमत और फीचर्स
- Vivo की नाक में दम कर देगा Oppo K12 धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और डिजाइन आई सामने
- हेडफोन की कीमत में सैमसंग का न्यू Samsung Galaxy C55 5G फोन हुआ लॉन्च! मिलेगी 12GB रैम और 50MP कैमरा फीचर्स
Important links – iQOO Z9x 5G Price
iQOO Z9x 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |