“Sponsored Links”

भारत का पहला 7,000mAh Battery पावर वाला स्मार्टफोन! मिलेगा सिर्फ 9 हजार रुपए से भी सस्ती कीमत पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

itel P40 Plus Prcie in bharat: अगर आप भारत का पहला 7,000mAh Battery बैटरी क्षमता वाला पावरफुल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं मात्र सिर्फ ₹9000 से भी कम कीमत पर तो आपके लिए शानदार और सर सामने आया है | बिल्कुल लो बजट सेगमेंट अगर आप इस स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो स्मार्टफोन टेक ब्रांड आईटेल ने भारत के मोबाइल बाजारों में itel P40 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया है |

Itel P40 Plus Prcie In Bharat

आईटेल पी40 प्लस मोबाइल भारतीय बाजार का पहला स्मार्टफोन है जो कि आपको 9000 हजार रुपए से भी कम कीमत पर 7,000एमएएच बैटरी पावरफुल बैटरी बैकअप टीचर्स डे रहा है | आइए इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इस स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की फुल डिटेल प्राप्त करें |

Itel P40 Plus Prcie in bharat

अगर हम बात करें आईटेल पी40+ मोबाइल की कीमत की तो फिलहाल इस फोन को सिंगल मेमोरी वेरिएंट में पेश किया गया है | जहां आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दी जा रही है | वही आज इस समय इस मोबाइल itel P40+ को आप सिर्फ ₹8499 पर अमेज़न के जरिए चल रहे सेल पर खरीद सकते हैं | वही इस मोबाइल फोन को Force Black और Ice Cyan कलर में उतारा गया है |

itel P40 Plus मोबाइल की फुल स्पेसिफिकेशन

Full specification of itel P40 Plus mobile: आईटेल पी40 प्लस स्मार्टफोन स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली सभी प्रकार की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी निम्नलिखित रूप में नीचे उपलब्ध कराई गई है अवश्य देखें:-

स्क्रीन : आईटेल पी40 प्लस मोबाइल फोन में डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर आपको 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की एचडी+ टचस्क्रीन डिस्पले देखने को मिलता है | जो पंच होल डिस्पले वाली लुक पर बना हुआ है यह एक आईपीएस स्क्रीन है | जिसमें आपको 90 हर्टज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलती है |

प्रोसेसर : itel P40+ के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 12 का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है | इस स्मार्टफोन को ताकतवर बनाने के लिए Unisoc T606 आक्टाकोर का प्रोसेसर दिया गया है |

रैम और स्टोरेज: आईटेल ब्रांड के इस फोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको 4GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 4GB रैम को मिलाकर 8GB रैम की ताकत मिलती है | इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128GB स्टोरेज मौजूद है |

कैमरा : मोबाइल के जरिए शानदार फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डबल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें फ्लैश लाईट से लैस 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : स्मार्टफोन को लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने हेतु इस आईटेल पी40+ फोन में 7,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है |

Itel P40 Plus Price

महत्वपूर्ण लिंक – Itel P40 Plus Price

Itel P40 Plus BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment