“Sponsored Links”

देसी ब्रांड ने कर दिया कमाल, मात्र 9999 रुपये में देगी 5G स्मार्टफोन, अमेजॉन पर होगा सेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Itel P55 5G, 4 October For Price : क्या आप अभी गूगल सर्च अथवा यूट्यूब पर ₹10000 की रेंज में 5G स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो रुके~ क्योंकि मैं जो स्मार्टफोन बताने वाला हूं वह गांधी जयंती के उपलब्ध में 4 अक्टूबर को अमेजॉन पर सेल के लिए तैयार हो जाएगा | देसी ब्रांड आई तेल ने एक नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है इस हैंडसेट डिवाइस का नाम Itel P55 5G होगा | इसे 4 अक्टूबर को अमेजॉन के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा |

Itel P55 5G 4 October For Price

ऐसे में आपका बजट कम है और आप 5G स्मार्टफोन ही खरीदना चाहते हैं तो इसे अन्य स्मार्टफोन की तुलना में अवश्य कंपेयर कर लें | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए आईटेल पी55 5G स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन, आकर्षक डिजाइन की जानकारी देखें विस्तार पूर्वक!

Itel P55 5G Price in Bharat

ऑनलाइन ई-कॉमर्स अमेजॉन के आधिकारिक पोर्टल पर ए लिस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार Itel P55 5G हैंडसेट को 4 अक्टूबर 2023 लॉन्चिंग के लिए तैयार किया जाएगा | इस न्यू मोबाइल फोन में 6GB रैम के साथ 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है, फोन की कीमत देख तो फिलहाल 9999 रुपए से इसकी शुरुआत होती है |

Itel P55 5G Listing Price

Itel P55 5G आकर्षक लुकिंग डिजाइन

  • यदि हम बात करें आईटेल पी55 5G मोबाइल फोन डिजाइन की तो ब्लू और ग्रीन जैसे शानदार कलर विकल्प में देखने को मिल सकते हैं | वही बैक कवर पर आपको मिक्स कलर टेक्सचर देखने को मिलेगा |
  • आप नीचे तस्वीर में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि डिवाइस में सर्कुलर कैमरा कट आउट दिए गए हैं ! जहां एक एलइडी फ्लैशलाइट, दो कैमरा लगे हुए हैं पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल AI सुपर कैमरा के साथ 5G की ब्रांडिंग उपलब्ध कराई गई है |
  • स्मार्टफोन के राइट साइड में पावर बटन के नीचे साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है |
  • वही स्मार्टफोन के फ्रंट साइड की बात कर ले तो मोबाइल में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्पले उपलब्ध कराया गया है |
Itel P55 5G

Itel P55 5G Full Specification

नीचे के लाइन में आपको आईटेल पी55 5G मोबाइल फोन की पूरी निम्नलिखित स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध कराई गई है अवश्य पढ़े:-

स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर tel P55 5G फोन में 6.6 इंच एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिस पर आपको 90hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा |

स्टोरेज: रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको 12gb तक रैम और 128 बीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है | यानी ग्राहक को 6GB रैम के साथ 6GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिलेगा |

प्रोसेसर: शानदार परफॉर्मेंस हेतु प्रोसेसर के तौर पर ब्रांड द्वारा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट उपलब्ध कराई जाएगी प्रोसेसर में 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करने वाली प्रोसेसर से ग्राहकों को बेहतरीन ताकतवर परफॉर्मेंस मिलेगा |

कैमरा फीचर्स: मोबाइल फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है | जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस AI तकनीक के साथ मिलेगा | वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8MP मेगापिक्सल का AI सेल्फी स्निपर कैमरा मिलेगा |

बैटरी: हैंडसेट को पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए 18 वाट की चार्जिंग तकनीक सपोर्ट मिलेगा | कनेक्टिविटी के तौर पर 5G नेटवर्क के 10 बैंड का सपोर्ट दिया गया है | डबल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा | लिस्टिंग में स्पष्ट हुआ है कि कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है, इसमें फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी |

महत्वपूर्ण लिंक –  Itel P55 5G Price

Itel P55 5G Smartphone BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment