James Webb Space Telescope:- मंगलवार के दिन जैसे ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी नई शक्तिशाली दूरबीन जिसका नाम James Webb Space Telescope है, दूरबीन द्वारा खींची गई तस्वीरें जारी की है | इन तस्वीरों में देखा जाए तो यह अब तक की सबसे अद्भुत और सबसे शानदार ब्रह्मांड की यह तस्वीर शायद सपनों में देखा गया काल्पनिक ब्रह्मांड जैसा ही दिखता है | परंतु ऐसा नहीं है यह हमारे ब्रह्मांड की तस्वीर ही है जिसमें टिमटिमाते हुए तारे झागदार नीली और नारंगी छवियों के बीच नृत्य करती आकाशगंगाएं, मन को सुशोभित कर जा रही हैं |
नासा द्वारा बनाए गए इस James Webb Space Telescope टेलीस्कोप की कुल लागत 10 अरब डालर आई है इसी 2 दिन से ली गई यह अंतरिक्ष की तस्वीरें काफी दुर्लभ और रोमांचित करने वाले दृश्य से भरी हुई हैं | यह हमारे ब्रह्मांड की सबसे गहराई वाली तस्वीरों में से एक है | अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ रॉबिनेट बिडेन ने इसे अपना ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है | आकाशगंगा में नृत्य करते मुद्रा में कुल 5 तस्वीरें खींची गई हैं जो 29 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हैं, एक प्रकाश वर्ष में लगभग 9.5 खरब किलोमीटर के बराबर होता है |
-
-
अग्नीपथ योजना क्या है ? अग्नीपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
-
बिना ब्याज के आसान किस्तों पे ख़रीदे LED TV, लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज,
-
James Webb Space Telescope 2022
James Webb Space Telescope:- नासा के प्रशासक बिल नेल्सन जानकारी दी और कहा कि प्रत्येक छवि एक नई खोज है जो प्रत्येक मानवता को एक ऐसा दृश्य प्रदान करेगी जो हमने पहले कभी नहीं देखा ना सोचा होगा | सोमवार को दूरबीन द्वारा खींची गई पहले अद्भुत तस्वीर का अनावरण से ठीक पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कहा कि 13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास का सबसे पुराना पुराना प्रलेखित प्रकाश की जानकारियों के संबंध पता थाह पाना काफी मुश्किल है |
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक जोसेफ एसचबैकर के मुताबिक हमने वास्तव में ही पूरे ब्रह्मांड की समझ को बदल कर रख दिया है, वही आपको बता दें कि इस शक्तिशाली दूरबीन क्या निर्माण में यूरोपीय और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी भी नासा के साथ थी |
मंगलवार को जारी अंतरिक्ष की दुर्लभ तस्वीरों की जानकारी
जारी दुर्लभ तस्वीर में दक्षिणी रिंग नेबुला, (Southern Ring Nebula) किसे वैज्ञानिक भाषा में कभी-कभी ‘आठ-विस्फोट’ भी कहा जाता है | यह लगभग 2500 प्रकाश वर्ष दूर है | यहां मरते हुए तारों को चारों तरफ घेरे हुए बादलों के गैस को दर्शाता है | जेम्स बुर्के दो कैमरे में गहरी निगरानी के उपरांत एनसीजी 31 32 कैप्चर किया है जो काफी शानदार दे रही है मानो अंतरिक्ष में पर्वतीय क्षेत्र बना हुआ हो |
कैरिना नेबुला (Carina Nebula) यह आकाशगंगा में चमकीली तार की नर्सरी में से एक है जिसकी लगभग दूरी क्षेत्र 100 प्रकाश वर्ष है | वही ब्रह्मांड में नृत्य करती पांच आकाशगंगाएं (Stephan’s Quintet) | यह 290 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है | वही स्टीफन का पंचक पहली बार 225 साल पहले पेगासस नक्षत्र में देखा गया था | जो इस बार इस दूरबीन से चर्चा की गई तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है |
एक गहरे नीले रंग का विशालकाय ग्रह जिसे डब्लूएएसपी-96बी (WASP-96b) कहा जाता है, वहीं इसकी दूरी की बात की जाए तो यह 1150 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है |
यहां देखें James Webb Space Telescope के संबंधित जानकारियां
मिल रही जानकारियों के अनुसार James Webb Space Telescope दुनिया की सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप में से एक है जिसे नासा तथा यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कनाडाई स्पेस एजेंसीओं के वैज्ञानिकों ने मिलकर बनाया है |
इस टेलिस्कोप में एक गोल्डन मिरर (शीशा) लगा हुआ है | वही बात की जाए टेलिस्कोप की चौड़ाई की तो करीब 21.32 फिट की है | वहीं इसके मिरर को बेरिलियम से बने 18 अष्टकोण टुकड़ों को जोड़कर बनाया गया है | वही अष्टकोण के हर टुकड़े पर 48.2 ग्राम सोने की परत चढ़ाई हुई है जिससे यह एक परावर्तक की तरह काम करता है |
वही बताया जा रहा है कि इस अंतरिक्ष James Webb Space Telescope दूरबीन को मुख्य रूप से इंफ्रारेड एस्ट्रोनॉमी के संचालन हेतु डिजाइन किया गया है | वही इसे अंतरिक्ष में अब तक का सबसे बड़ा टेलिस्कोप के रूप में देखा जा रहा है |
टेलीस्कोप की मदद से बेहतर इंफ्रारेड रिजर्वेशन और संवेदनशीलता इसे हबल स्पेस टेलीस्कोप अगले बहुत पुरानी और बहुत दूरी की धुंधली तस्वीर को स्पष्ट रूप से देखने में सक्षम बनाएगी |
इस टेलीस्कोप की मदद से सबसे पुराने सितारों का अवलोकन तथा पहली आकाशगंगाओं का निर्माण और संभावित रहने योग्य एक्सोप्लैनेट की विस्तृत वायुमंडलीय लक्षण के वर्णन संबंधित जानकारियों में सहायता प्रदान होगी |
James Webb Space Telescope – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
James Webb Space Telescope | Click Here |
UP Free tablet smartphone Yojana 2022 | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
telegram web | Click Here |
- ऐसे करें चुटकियों में अपना ITR दाखिल, जाने पूरी प्रक्रिया सिर्फ 5 मिनट में
- आ गया नया तरीका,घर बैठे बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में सुधार करें
- Up Anganwadi Vacancy 2022: 53000 पदों पर सीधी भर्ती
- फ्री सिलाई मशीन योजना, 50 हजार महिलाओं को सरकार से मिलेगी फ्री सिलाई मशीन
- SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए
- अमेज़न से बिल्कुल मुफ्त में शॉपिंग क्रेडिट कार्ड