“Sponsored Links”

Jio ने दिया ग्राहकों को बड़ी सौगात! सिर्फ एक रिचार्ज में पाए 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस! देखें ये नई प्लान लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio TV Premium Plan Free 14 OTT access: अगर आप भी मोबाइल रिचार्ज के जरिए बिल्कुल फ्री में 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस प्राप्त करना चाहते हैं तो जिओ की तरफ से आपके लिए नहीं सौगात मार्केट में लाई गई है | Jio TV Premium Plan के जरिए मार्केट में तीन नए रिचार्ज प्लांस लॉन्च किए गए हैं | इन सभी रिचार्ज प्लांस में आपको किसी भी तरह का कॉलिंग या वैलिडिटी नहीं मिलेगा | इनमें आपको केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा | कंपनी की ओर से JioCinema Premium के बाद Jio TV Premium नाम से मार्केट में उतारे गए हैं |

Jio Tv Premium Plan Free 14 Ott Access

वही इन प्लांट के अंतर्गत आपको 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस दिया जा रहा है | जहां आपको Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के विकल्प देखने को मिलेंगे | आपको वही जिओ कंपनी द्वारा डाटा भी ऑफर की जा रही है| चलिए जाने विस्तार से इन रिचार्ज प्लांस की पूरी जानकारी |

Jio TV Premium प्लांस में क्या मिलेगा खास

जिओ कंपनी के तरफ से फिलहाल तीन नए रिचार्ज प्लांस का ऐलान किया गया है | इन सभी प्लांस में उपभोक्ताओं को 14 अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस दिया जाएगा |

इस लिस्ट में आपको Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5, Amazon Prime Video (मोबाइल एडिशन), JioCinema Premium, Kanccha Lannka, Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, SunNXT, Hoichoi, Planet Marathi, Chaupal और EpicOn जैसे प्लेटफार्म शामिल किए गए हैं |

जानकारी के लिए आपको बता दे की JioTV Premium एक्सक्लूसिव Jio SIM उपभोक्ताओं के लिए है | इन सभी नए जिओ रिचार्ज प्लांस का फायदा दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर को नहीं प्राप्त होगा | इन तीनों प्लांट्स में अलग-अलग वैलिडिटी दिया गया है |

पहला – JioTV Premium Rs 398 Plan

जिओ के इस पहले प्लान में उपभोक्ताओं को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है | यह प्लांस 2GB एक्स्ट्रा डेली डाटा के साथ आया है | इसमें आपको 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस दिया जा रहा है | हालांकि जिओ कंपनी द्वारा यह साफ नहीं किया गया है कि, इन 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट में कौन-कौन सी ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल होंगे |

दूसरा- JioTV Premium Rs 1198 Plan

इस दूसरे प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी देखने को मिलेगा | जहां यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा | इस प्लान में भी आपको 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है | जहां आप एक ही प्लान के अंतर्गत 14 अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का पूरा आनंद ले पाएंगे |

तीसरा – JioTV Premium Rs 4498 Plan

अंतिम जिओ रिचार्ज प्लांस के अंतर्गत आपको 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है | इस प्लान के अंतर्गत भी आपको डेली 2GB एक्स्ट्रा डेटा रोजाना प्रदान की जाती है | इसमें आपको 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है | उपभोक्ताओं को प्योरिटी कस्टमर केयर और EMI पेमेंट की भी सुविधा दी जाती है |

नए प्लांस को आप 16 दिसंबर से खरीद सकेंगे | जहां आपको Amazon Prime Video और Jio Cinema Premium सब्सक्रिप्शन का आनंद लेने के लिए आपको माय जिओ एप से एक्टिवेट करना होगा जबकि आप Disney+ Hotstar को डायरेक्ट अपने नंबर से इस्तेमाल कर सकते हैं |

  • ₹398 Plan – 2GB/Day + 12 OTTs 28days)
  • ₹1,198 Plan – 2GB/Day + 14 OTTs (84days)
  • ₹4,498 Plan – 2GB/Day + 14 OTTs (365days)

अन्य दूसरे ओटीपी प्लेटफार्म के कंटेंट्स को इस्तेमाल में लेने के लिए जिओ टीवी एप के मदद लेना होगा | जानकारी के लिए आपको बता दे की प्राइम वीडियो को छोड़कर दूसरे सभी एप्स को यूजर्स लैपटॉप, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और दूसरे प्लेटफार्म के जरिए एक्सेस में ले सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Jio TV Premium Plan Free 14 OTT access

Jio TV Premium Plan Free 14 OTT accessBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment