Jitesh Sharma Biography in Hindi : आप सभी को हमारे एक नए आर्टिकल में स्वागत है, तो आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है Jitesh Sharma के बारे में । तो अगर आपको भी क्रिकेट प्रति बहत ज्यादा आकर्षक है और आप भी जानना चाहते है, क्रिकेटरों के Biography के बारे में तो यह आर्टिकल आप के लिए ही है, तो चलिए जानकारी लेते है आज के हमारे इस आर्टिकल से Jitesh Sharma के बारे में। तो आर्टिकल को जरूर से पढ़िएगा इसके बारे में पूरे जानकारी पाने के लिए ।
Jitesh Sharma कौन है ?
Jitesh Sharma Biography in Hindi: तो जीतेश शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा विकेट कीपर बल्लेबाज है, जिनका डेब्यू हालही में हुआ है T20 क्रिकेट में । अगर हम बात करे जीतेश शर्मा के बारे में तो इन्होंने ने सिर्फ T20 में ही भारत के लिए खेला है अभी तक इनका डेब्यू टेस्ट या ओडीआई में नहीं हुआ हैं।
तो T20 में भी ये एक बहत ही अच्छा और खरतानक बल्लेबाज है भले ही एक या दो T20 मैच भारत के लिए खेले है पर अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किए है, और IPL में तो आप सभी ने इनके बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया ही होगा ।
तो जीतेश शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक उभरता हुआ सितारा है जो की आगे भारत के लिए आगे हर एक फॉर्मेट में आप इनको खेलते हुए देखेंगे अगर इनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो । नीचे इनके बारे में कुछ अच्छे जानकारी दी गई है जिसको आप जरूर पढ़ियेगा ।
Jitesh Sharma का जीवन परिचय
तो अगर हम बात करे जीतेश शर्मा के जन्म के बारे में तो इनका जन्म 22 नवंबर 1993 को हुआ था, महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर अमरावती में । और ये जन्म हुए थे एक हिंदू ब्राम्हण परिवार से । जीतेश शर्मा के पिता न नाम मोहन शर्मा और माता का नाम आशिमा शर्मा है । जीतेश शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट खेल के प्रति बहत ज्यादा लगाव था, और ये बहत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे ।
Jitesh Sharma Biography in Hindi – Overview
Real Name | Jitesh Mohan |
Nick Name | Jitesh |
Profession | Cricketer |
Date Of Birth | 22 Nov. 1993 |
Age | 29 Year |
Birth Place | Maharashtra, Amrabati |
Nationality | Indian |
Role | Wicek Keeper Batsman |
Caste | Bramhan |
Weight | 65 KG |
Hobbies | Travelling |
Height | 5 Fit 8 Inch |
Jitesh Sharma की शिक्षा (Jitesh Sharma’s education)
जीतेश शर्मा के सिक्ष्या के बारे में बात करे तो इनका सिक्ष्या अपने गृही नगर अमरावती के स्कूल से ही पूरा हुआ है । इनके सिक्ष्या के प्रति बहत ज्यादा मन नहीं था, जिसके कारण ये पढ़ाई में भी उतने ज्यादा अच्छे नहीं थे। पर फाई भी इन्होंने 12वी तक की पढ़ाई किया है । जिसके बात इन्होंने के सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट में ही अपना करियर बनाने के लिए अपने राह पर चल पड़े और कभी पीछे मोड़ कर नही देखा ।
Jitesh Sharma का शुरुआती करियर
Jitesh Sharma’s early career: जीतेश शर्मा के सुरवती क्रिकेट करियर में इन्होंने सबसे पहले विदर्भ क्रिकेट टीम में सामिल हुए । जिसके बात इन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला 2014 में उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेला था । फिर धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए रणजी ट्रॉफी में जगह मिला जिसमे इन्हे सबसे पहले ओडिशा के खिलाफ खेलने का मौका मिला था 2015 में ।
जिसमे जिसेश ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेला था और अच्छे बल्लेबाजी भी किए थे । फिर इन्होंने आगे लिस्ट ए के लिए क्रिकेट खेला जिसमे इन्होने ने सतक भी लगाए और 2017 में आईपीएल में भी डेब्यू किए ।
Jitesh Sharma का आईपीएल करियर
Jitesh Sharma’s IPL career:- जीतेश शर्मा का आईपीएल करियर का सुरवात हुया था 2017 में, मुंबई इंडियंस के साथ । तो जितेश शर्मा को पहली बार मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपए में खरीदा था और अपने टीम में सामिल किए थे । फिर आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के इनको 20 लाख रुपए में खरीद कर अपने टीम में सामिल किया ।
और पंजाब के लिए बहत अच्छे बल्लेबाजी के साथ साथ मौका मिलने पर अच्छा विकेट कीपिंग भी कर अपने टीम को मजबूती देते है और मैचेज भी जिताए है । तब से अब तक ये पंजाब के लिए आईपीएल में खेलते आ रहे है और इनका प्रदर्शन भी बहत अच्छा है T20 क्रिकेट में ।
Jitesh Sharma की नेटवर्थ
Jitesh Sharma’s net worth: Jitesh Sharma की नेटवर्थ 2023 में $100K है जिसको भारतीय रुपीज में कुल 80 लाख मना जायेगा । इनको पैसे 20 लाख वार्षिक आय के हिसाब से पैसे मिलते है । इसका पैसे आईपीएल, क्रिकेट सैलरी आदि से आता है । तो ये था जीतेश शर्मा के नेटवर्थ के बारे में एक छोटा सा जानकारी ।
Jitesh Sharma से जुड़ा हुआ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
• जीतेश शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था ।
• हितेश शर्मा एक हिंदू परिवार से है ।
• 2013 में पहली बार जीतेश शर्मा विदर्भ क्रिकेट टीम में सामिल हुए थे ।
• जीतेश शर्मा हिंदी, मराठी, इंग्लिश भासा जानते है ।
• जीतेश शर्मा रोहित शर्मा के एक बहुत बड़े फैन है ।
• जितेश अपने फिटनेस का बहत ज्यादा ध्यान रखते है और जिम जाते है ।
• जीतेश शर्मा अपने खाली समय में यात्रा करना पसंद करते है ।
• जीतेश शर्मा साल 2018-19 में विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
• जीतेश शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में T20 डेब्यू साल 2014 में नागपुर में यूपी के खिलाफ किए थे ।
तो ये था जीतेश शर्मा के बारे {Jitesh Sharma Biography in Hindi} में एक छोटा सा जानकारी जिसमे हमने आपको इनके बारे में सारे जानकारी बहुत ही अच्छे से दिए है । अगर आपने इस आर्टिकल को पड़ी लिए होगा तो आपको इनके बारे में सही जानकारी प्राप्त हो गया होगा ।
तो हम आपके लिए ऐसे ही अच्छे अच्छे आर्टिकल ले कर आयेंगे जिसमे हम क्रिकेटरों के बायोग्राफी के बारे में भी जानकारी देंगे ।
तो आप हमारे इस Jitesh Sharma Biography in Hindi आर्टिकल को अपने दोस्तो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिए ताकि जिनको जीतेश शर्मा के बारे में जानकारी चाहिए होगा ! वो इस आर्टिकल को पढ़ कर इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके ।
महत्वपूर्ण लिंक – Jitesh Sharma Biography in Hindi
Jitesh Sharma Biography in Hindi | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- जल्द ही मार्केट में दिखेगा Xiaomi 14 Pro धांसू फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई डिजाइन और फीचर्स
- 16GB RAM और 2 Screen के साथ 4 Camera वाला तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! फीचर्स देख लेंगे मजे
- गरीबों की पहली पसंद बनी Vivo का 5G स्मार्टफोन! तगड़ी बैटरी और लाजवाब कैमरा ने बदली ग्राहकों की किस्मत
- Nokia ने पेश किया नए अवतार में चमत्कारी फोन, डबल डिस्प्ले के जाने बेहतरीन फीचर्स और कीमत
- 16GB RAM & 512GB दमदार फीचर के साथ iQOO Smartphone होगा लॉन्च!
- OnePlus का न्यू एडिशन स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 16GB RAM, कीमत सिर्फ इतना