“Sponsored Links”

बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kinetic E-Luna X2 : मार्केट में धूम मचाने के लिए एक बार फिर Kinetic कंपनी की ओर से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दोपहिया वाहन को लांच कर दिया गया है | ऐसे में अगर आप भी रोजमर्रा के सीएनजी गैस और डीजल पेट्रोल के पैसे देने से बचना चाहते हैं तो इस कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आज ही खरीद लें | कंपनी की ओर से खाली के दिनों में अपने न्यू मॉडल वेरिएंट के अंतर्गत दोनों X1 और X2 वेरिएंट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है |

Kinetic E-Luna X2

इसे बिल्कुल नए अवतार के साथ लॉन्च किया गया है | वैसे मध्यम वर्ग के लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जाता है | खास तौर पर ऐसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर संसाधन यात्रा के साथ-साथ सामान ढोने के लिए काफी उपयोगी माने जाते हैं | ऐसे में अगर आप भी Kinetic e-Luna द्वारा निर्मित किए गए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो नीचे संबंधी जानकारी को अवश्य पढ़ें |

Kinetic E-Luna prices for X1 and X2 models in various cities

नीचे हम भारत के प्रमुख शहरों में बिकने वाली Kinetic E-Luna prices की कीमतों की जानकारी देने जा रहे हैं | वैसे गूगल के जरिए अधिकार एस इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों की जानकारी ढूंढी जा रही है | इसलिए हम टेबल के माध्यम से शहरों में बिकने वाले कीमतों की जानकारी दे रहे हैं | इन कीमतों में आपको उतार-चढ़ाव देखने मिल सकता है |

CityX1 PriceKinetic E-Luna X2 Price
Mumbai₹77,374₹82,556
Bangalore₹77,874₹83,056
Delhi₹78,174₹83,356
Pune₹77,374₹82,556
Navi Mumbai₹77,374₹82,556
Hyderabad₹78,474₹83,656
Chennai₹78,674₹83,856
Kolkata₹84,174₹89,356
Chandigarh₹77,674₹82,856

अपने टेबल के माध्यम से देखा कि Kinetic e-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मुंबई जैसे बड़े को मिल रही है | इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कोलकाता जैसे शहर में सबसे अधिक दिख रही है | वहीं ऊपर दिए गए टेबल में कीमतों की जानकारी ऑन रोड कीमत अथवा एक्स शोरूम कीमत और आरटीओ शुल्क के बिना ही उपलब्ध कराई गई है |

Kinetic E-Luna X2 की माइलेज:

काइनेटिक वैसे कंपनी की ओर से Kinetic E-Luna X2 And X1 जैसे दो मॉडल वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं | जहां बसे वेरिएंट में फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है | वह टॉप मॉडल वेरिएंट X2 ट्रिम जिसे फुल चार्ज करने पर आप 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं |

इसके अंदर आपको इलेक्ट्रिक मोटर और 2kWh बैटरी का सपोर्ट देखने को मिल जाता है | इस फुल चार्ज करने में 4 घंटे का वक्त लगता है | कंपनी द्वारा इसके अंदर उपयोग किए गए बैटरी, मोटर और कंट्रोलर सभी IP67 रेटिंग का दावा कर रही है |

Kinetic E-Luna X2 की कीमत

अगर हम बात करें काइनेटिक ई-लूना की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में कीमत की तो फिलहाल इसे 69,990 रुपये शानदार कीमतों के साथ उतर गया है | फिलहाल चारों के अनुसार कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं | वैसे गवर्नमेंट द्वारा इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40% तक की सब्सिडी का लाभ उठाने के कई बार अवसर भी देखने को मिल जाते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Kinetic E-Luna X2 Price

Kinetic E-Luna X2 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |