Lava ProWatch Zn Heart Rate Monitor : लावा कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने न्यू प्रोडक्ट स्मार्टवॉच आखिरकार लॉन्च कर दिया है | जिसका नाम Lava ProWatch Zn रखा गया है | अगर आप अभी केवल ₹2500 खर्च करके एक न्यू स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो लावा कंपनी के इस न्यू Lava ProWatch Zn Launched in India स्मार्ट वॉच को देख सकते हैं |
पहले से ही लावा कंपनी के स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं पर यह दूसरा प्रोडक्ट होगा जो कंपनी भारत में उसे करने जा रही है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए लावा ब्रांड के इस न्यू स्मार्ट वॉच के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी अब तक देने जा रहे हैं |
Lava ProWatch Zn Price in India
फिलहाल अगर हम कीमतों की बात करें तो Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में 2,599 रुपये शुरुआती कीमत पर उतर गया है | इस कीमत में आपको सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल के स्मार्ट वॉच देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त Prowatch ZN स्मार्ट वॉच जिसे मेटल स्ट्रैप के साथ लांच किया गया है |
उसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है | इसके अतिरिक्त आप सिलिकॉन स्ट्रिप अलग से भी खरीद सकते हैं | फिलहाल Pro स्मार्ट वॉच को ब्लैक और ग्रे शेड्स के साथ लांच किया गया है | लावा कंपनी इसे 26 अप्रैल के दिन अपनी वेबसाइट के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर उपलब्ध करवाएगी |
Lava ProWatch Zn Features
स्क्रीन फीचर्स के लिए Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच के अंदर 1.43 इंच 2.5D कर्व एमोलेड का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 600 निट्स ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट के अतिरिक्त 60Hz रिफ्रेश रेट फीचर्स मिलता है |
इसके अलावा डिस्प्ले में ऑल्वेज ऑन मोड अतिरिक्त कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग प्रोटेक्शन दिया गया है | इस स्मार्ट घड़ी में साइड माउंटेन बटंस दिए गए हैं | प्रोसेसर के तौर पर RTL8763EWE – VP चिप का सपोर्ट मिलता है |
पानी से बचने के लिए Lava ProWatch Zn स्मार्ट घड़ी में IP68 वाटर रेसिस्टेंट सपोर्ट भी दिया जा रहा है | इसके अतिरिक्त इस स्मार्टवॉच में Photoplethysmography (PPG) सेंसर सपोर्ट भी दिए गए हैं |
जिसके जरिए यूजर्स रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग डिलीवर कर सकते हैं | है ना कमल का फीचर्स- इतना ही नहीं इसमें आपको हेल्थ के संबंध Tracking activities like blood oxygen saturation level (SpO2) मॉनिटर करने की सुविधा दी जा रही है |
इसके अतिरिक्त 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट भी दिए गए हैं | कंपनी ने दावा किया है कि इस न्यू स्मार्ट वॉच को एक बार चार्ज करने पर Lava ProWatch Zn Battery पूरे 8 दिनों तक की स्टैंड बाय इस्तेमाल करने पर बैकअप देता है |
Lava Prowatch VN यह अभी कंपनी लॉन्च किया
देश के अलावा कंपनी की ओर से Prowatch VN स्मार्ट वॉच को सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ भी मार्केट में उतर गया है | जिसकी शुरुआती कीमत 1999 है | जिसे आप 26 अप्रैल से खरीद सकेंगे |
इस न्यू Prowatch VN स्मार्ट वॉच में आपको 1.96 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट मिलता है | कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है | पावर बैकअप के लिए 230 एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिलता है |
- Vivo ला रहा बुलडोजर वाला फोन! चेतक जैसे बिना रुके 4 साल तक चलेगा, देख कीमत और फीचर्स
- Vivo की नाक में दम कर देगा Oppo K12 धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और डिजाइन आई सामने
- हेडफोन की कीमत में सैमसंग का न्यू Samsung Galaxy C55 5G फोन हुआ लॉन्च! मिलेगी 12GB रैम और 50MP कैमरा फीचर्स
- दिल में बस जाएगा iQOO Z9x 5G तगड़ा स्मार्टफोन! भारत में होगा लॉन्च सामने आई स्पेसिफिकेशन और कीमत
- 108MP कैमरा क्वालिटी और 8GB रैम फीचर्स के साथ Realme 12 Lite 4G लॉन्च होगा, सामने आई कीमत
- गरीबों के बजट में आया बुलडोजर की पावर वाला itel S24 फोन! 16जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी के लिए मात्र 9,999 रुपये में
- इसी महीने धूम मचा देगा 9,999 रुपये की सस्ती कीमत पर Realme C65 5G तगड़ा स्मार्टफोन! सामने आई फीचर्स डिटेल
Important links – Lava ProWatch Zn Price
Lava ProWatch Zn Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |