“Sponsored Links”

ये चार बटन दबाते ही लैपटॉप में होगा जादुई चमत्कार, बस 2 सेकेंड में हो जाएगा सुपर फास्ट, लिख लो ये ट्रिक

Magic will work in laptop as soon as you press these 4 buttons :- अगर आपका भी पुराना कंप्यूटर या लैपटॉप बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रहा है तो यहां बताए गए कुछ साधारण से ट्रिक अपना कर इन्हें भी बुलेट ट्रेन की रफ्तार इतना चलाया जा सकता है | अधिकांश बार देखा गया है कि नया लैपटॉप खरीद कर लाओ और लगातार 2 वर्षों तक चलाने के उपरांत लैपटॉप या कंप्यूटर काफी स्लो कार्य करने लग जाते हैं |

Magic will work in laptop as soon as you press these 4 buttons
ये चार बटन दबाते ही लैपटॉप में होगा जादुई चमत्कार, बस 2 सेकेंड में हो जाएगा सुपर फास्ट, लिख लो ये ट्रिक 3

हालांकि ऐसा होना जायज भी है क्योंकि जैसे-जैसे आप लैपटॉप या कंप्यूटर के ऊपर वर्क करते रहेंगे वैसे वैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में दिक्कतें आने शुरू हो जाती हैं इसलिए लैपटॉप काफी स्लो वर्क करने लगता है |

ऐसे में बस आपको चाहिए कुछ साधारण से स्टेप की जरूरत है | जिसकी वजह से उसमें मौजूद पुराने सभी कचड़े फाइल को बाहर निकालना तत्पश्चात आपका लैपटॉप से नए जैसा नष्ट तरीके से चलना शुरू कर सकता है |

“Sponsored Links”

आपने ऊपर टाइटल पढ़कर इस पोस्ट को अगर पढ़ने आया है तो आपके मन में भी सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर कौन सा ऐसा ठीक है या उपाय है जिसके जरिए (Easy Laptop Hacks) अपनाकर आप अपने लैपटॉप को फास्ट बना सकते हैं तो आप उधर बनाई गई पूरी जानकारी आपको दी जाएगी |

Magic will work in laptop – कीबोर्ड के इस नए ट्रिक को समझें

Magic will work in laptop – अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडोज सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो शॉर्टकट रिबूट सिस्टम की जानकारी होना चाहिए यह कीबोर्ड के कुछ बटन का पैटर्न होता है जिसे दबाने के बाद आपका कंप्यूटर या लैपटॉप में तेज हो जाता है |

अगर आप भी आपको लगे कि कंप्यूटर बहुत स्लो चल रहा है तो आ पब्लिकेशन पर बार-बार F5 परेश करें | इस ट्रिक से आपके कंप्यूटर फास्ट हो जाएगी या रिफ्रेश हो जाएगा |

आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के जरिए मौजूद कीबोर्ड पर ‘Shift, Ctrl, Windows और B’ कुंजियों एक साथ दबाना है इसके बाद Shift, फिर Ctrl, फिर Windows और आखरी में “B” दबाए ! ध्यान रखें कि बटन दबाते समय पिछले बटन से आपकी उंगली हटनी नहीं चाहिए |

सभी बटन दबाए जाने के बाद ही आपकी उंगलियां हटाए | ऐसा करने से आपके लैपटॉप में सभी जरूरी ड्राइवर्स रीस्टार्ट होकर रिफ्रेश हो जाते हैं | और Magic will work in laptop आपका लैपटॉप आसानी से चलने लगता है जब भी आपका लैपटॉप स्लो हो जाए आप इस आसान ट्रिक को अपनाकर उसे सुपरफास्ट बना सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Magic will work in laptop

Magic will work in laptopBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है |


मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment

gadgets updates hindi Site Logo

Largest Gadget Update Discovery Site in India

क्या आप ऑनलाइन स्मार्टफोंस खरीदने की योजना बना रहे हैं?, Gadget update Hindi वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप के अतिरिक्त Sarkari_Yojanao की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! जिसके तहत आपको स्मार्टफोन की कीमत, रिव्यू, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कम्पैरिज़न, वीडियो संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है |

Site Links

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

WhatsApp Group

Office address

Target Computer Digital Bharat- Nagar Panchayat Khadda, Kushinagar, Uttar Pradesh, Pin-274802, Bharat.