“Sponsored Links”

5000mAh तगड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और 50MP कैमरा फीचर्स के साथ Motorola g04s एक और सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola g04s price and specifications : मोबाइल मार्केट में अब तक मोटरोला के केवल महंगे फोन आप लोगों ने देखे होंगे पर कंपनी ने बजट रेंज वाले ग्राहकों के लिए एक सस्ता स्मार्टफोन मार्केट में आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | ऐसे में भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतर अवसर है कि इस सस्ते Motorola g04s स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर सकते हैं |

Motorola G04S Price And Specifications

वही बेहतर स्पेसिफिकेशन के लिए बूस्ट रैम तकनीक फीचर्स के साथ 8GB तक रैम सपोर्ट के साथ ही आपको 5000mAh पहाड़ जैसी दमदार बैटरी कभी सपोर्ट दिया जा रहा है |

ऐसे में हम आपको Motorola g04s स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाली शानदार फीचर्स के साथ ही खूबियों की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |

Contents

देखिए Motorola g04s price

मोटरोला कंपनी की ओर से सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किए गए Motorola g04s स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB के स्टोरेज सपोर्ट के साथ ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है | जिसकी कीमत केवल मात्र 6,999 रुपये ही रखी गई है |

ऐसे में इस मोबाइल फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, motorola.in के जरिए खरीद सकते हैं | 5 जून के बाद आप इसे डिटेल्स ऑफ पर भी खरीद सकते हैं | फिलहाल इसे Concorde Black, Sea Green, Satin Blue and Sunrise Orange कलर में उतर गया है |

Motorola g04s स्मार्टफोन के फीचर्स

  • 6.56-इंच डिस्प्ले
  • UniSoC T606 प्रोसेसर
  • 4जीबी रैम +64जीबी स्टोरेज
  • 50MP Ai रियर कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी
  • एंड्रॉइड 14

Specifications of Motorola g04s

स्क्रीन फीचर्स : सस्ती कीमत पर लॉन्च किए गए Moto G04s मोबाइल में आपको [1612 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन] 6.56-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले शानदार सपोर्ट देखने को मिलेगा |

इसके अंतर्गत 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट भी दिए गए हैं | स्क्रीन को टूटने से बचने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन की अतिरिक्त आपको पंच-होल नॉच डिजाइन के भी सपोर्ट मिलेंगे |

प्रोसेसर: कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मोटरोला कंपनी ने इस स्टेज स्मार्टफोन में UniSoC T606 प्रोसेसर उपयोग किया है | वहीं इसी में डेडीकेटेड तौर पर माली G57 GPU का सपोर्ट दिया है |

रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए आपको 64GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट किया जा रहे हैं | इसके अतिरिक्त आपको 4जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको रैम बूस्ट तकनीक सपोर्ट के जरिए 4जीबी रैम की क्षमता बढ़ाई जा सकती है | जिसके चलते आपके पूरे 8GB रैम की ताकत देखने को मिलती है |

बैटरी और चार्जर: Moto G04s मोबाइल को तगड़ी पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बैटरी का भी सपोर्ट मिलना है | वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए 15W चार्जिंग भी दिया गया है |

कैमरा क्वालिटी : फोटो कैप्चर करने के लिए moto G04s में पोर्ट्रेट मोड फीचर्स सपोर्ट के साथ ही नाइट विजन सपोर्ट मिल रहे हैं | जहां आपको 50MP का Ai रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |

कनेक्टिविटी फीचर्स: स्मार्टफोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स के अतिरिक्त आपको डॉल्बी एटमॉस ऑडियो तगड़ा सपोर्ट मिला है |

Important links – Motorola G04s Price

Motorola g04s Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment