Motorola Razr 40 Ultra And Edge 40 Neo New Color variant: अगर आप भी Motorola ब्रांड के स्मार्टफोन के चहेते ग्राहक है तो यहां मोटरोला ब्रांड ने अपने पहले लांच हुए Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Edge 40 Neo इन दोनों ही स्मार्टफोन की शुरुआत पहले ही भारतीय मोबाइल बाजार में कर दी है | वहीं ब्रांड ने इन दोनों स्मार्टफोन को नए कलर वेरिएंट के साथ दोबारा से मार्केट में लॉन्च कर दिया है |
अगर आप भी इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक को खरीदने जा रहे हैं तो नए करंट कलर वेरिएंट के तौर पर इन्हें अपना बना सकते हैं लिए इसके अंदर मिलने वाली कलर वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन के साथ फीचर्स और कीमत की जानकारी प्राप्त करते हैं |
जानकारी हेतु हम बता दें की इन दोनों स्मार्टफोन के लिए कुछ विशेष चुनिंदा कलर विकल्प उतारे गए हैं | कंपनी द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार इन हैंडसेट को Peach Fuzz कलर ऑप्शन के साथ नए साल 2024 में उतर जाएगा | जिन्हें Motorola Razr 40 ultra और Edge 40 Neo दो नए रंगों के साथ यूरोप की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है |
नए रंगों में लॉन्च होंगे यह फोन
मोटरोला इंडिया ने भारतीय ग्राहकों के लिए नए कलर वेरिएंट की उपलब्धता की जानकारी दी है जहां मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के 256GB मॉडल स्मार्टफोन के लिए आपको 69999 की कीमत पर लिस्ट किया गया है | जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए आर्डर लगा सकते हैं |
दूसरी ओर मोटरोला के मोटोरोला एज 40 नियो स्मार्टफोन के अंतर्गत 128 जीबी वेरिएंट मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल में आपको 256 जीबी वेरिएंट के साथ 24999 फ्लिपकार्ट की साइड से खरीदी जा सकती है |
Life of the party – the motorola razr 40 ultra ????⁰⁰#motorola #bendyourlimits #razr40ultra pic.twitter.com/ZfaN8wpws2
— Motorola UK (@motorolaUK) December 8, 2023
Motorola 40 ultra हैंडसेट के कुछ प्रमुख फीचर्स
इस स्मार्टफोन में आपको 6.9-इंच का FHD+ का pOLED सपोर्ट वाले टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाती है | फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है | इसके अतिरिक्त 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस के साथ फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है | स्टोरेज फीचर्स के लिए आपको 8GB का LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट मिल जाता है | प्रीमियम परफॉर्मेंस हेतु Snapdragon 8+ Gen 1 का प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | जहां आपको 3800mAh की है और इसमें 30W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है |
महत्वपूर्ण लिंक – Motorola Razr 40 Ultra Price
Motorola Razr 40 Ultra Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर