“Sponsored Links”

गरीबों के रडार में आया Noise ब्रांड का नई एडवांस फीचर्स वाला ColorFit Pulse 4 स्मार्टवॉच! जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Noise ColorFit Pulse 4 smartwatch comes under the radar of the poor : फिलहाल मार्केट में सबसे लोकप्रिय हो चुके Noise कंपनी के स्मार्ट वॉच भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं | वही कंपनी ने अपनी नई Noise ColorFit Pulse 4 स्मार्ट वॉच को आखिरकार लॉन्च कर दिया है |

Noise Colorfit Pulse 4 Smartwatch Comes Under The Radar Of The Poor

इस नहीं स्मार्ट वॉच को पल्‍स सीरी के अंतर्गत मार्केट में लाया गया है | जहां आपको इस नई एडवांस्ड फीचर्स नॉइस वॉच को IP68 रेटिंग भी उपलब्ध करवाया गया है | जिसके जरिए आपको धूल और मिट्टी से काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करेगी |

चलिए आर्टिकल पोस्ट के जरिए कीमतों के मामले में गरीबों की रडार में लॉन्च हुए इस न्यू स्मार्ट वॉच की कीमत और फीचर्स की जानकारी देखते हैं |

“Sponsored Links”

Contents

भारत में Noise ColorFit Pulse 4 Price देखें

फिलहाल Noise ColorFit Pulse 4 स्मार्ट वॉच को भारतीय मार्केट में 2499 रुपये सस्ते कीमत पर लॉन्च किया गया है | जहां आपको कई सारे कलर विकल्प देखने को मिलेंगे | जिन में आपको फॉरेस्‍ट ग्रीन, ब्लैक, स्पेस ब्लू, रोज गोल्‍ड पिंक कलर विकल्प देखने को मिलेगा | इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं |

Noise ColorFit Pulse 4 इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

कुछ समय पहले लांच किए गए Noise ColorFit Pulse 4 स्मार्ट वॉच में 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन पर 390 x 450 पिक्‍सल रेजॉलूशन सपोर्ट मिलता है |

इसके अतिरिक्त 600 निट्स की ब्राइटनैस सपोर्ट दिए गए हैं | जिसके जरिए अधिक लाइट में भी डिस्प्ले खूब चमकता है तथा ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले की भी फीचर्स इस स्मार्ट घड़ी में देखने को मिल रही है |

कनेक्टिविटीफीचर्स के तौर पर ब्‍लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है | जिसके जरिए आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ इसे कनेक्ट कर सकते हैं | इसके अलावा एक बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हो जाने पर इस स्मार्ट घड़ी से आप कॉलिंग भी कर सकते हैं | पावर बैकअप के लिए Noise ColorFit Pulse 4 इस बात में दी गई आप साथ दिनों तक की पावर बैकअप देख सकते हैं |

फीचर्स के तौर पर हेल्‍थ ट्रैकिंग से जुड़ी हुई सभी फीचर्स दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त Noise ColorFit Pulse 4 स्मार्ट घड़ी के अंदर हेल्‍थ सुइट फीचर्स के जरिए ग्राहक हार्ट रेट, SpO2 को ट्रैक भी कर सके | इसके अलावा इस स्ट्रेस लेवल मापन, डेली रिमाइंडर और मौसम की भी जानकारी इस स्मार्टवॉच से प्राप्त की जा सकती है |

Important links – Noise ColorFit Pulse 4 Price

Noise ColorFit Pulse 4 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment