“Sponsored Links”

बाज की उड़ान जैसा फीचर्स साथ Nothing Phone A142P दिखेगा! सामने आए BIS की नई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nothing Phone A142P BIS details : नथिंग कंपनी के स्मार्टफोन थोड़े महंगे कीमत पर आने के बाद भी लोगों को पसंद आ रहे हैं | स्मार्टफोन के यूनिक ट्रांसपेरेंट वाले बैक डिजाइन को भी लोगों ने खूब पसंद किया है | ऐसे में कंपनी की ओर से एक और न्यू स्मार्टफोन की जानकारी ब्यूरो इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा गया है |

Nothing Phone A142P Bis Details

जहां इस न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन को मॉडल नंबर A142P उपलब्ध करवाया गया है | जो पहले लॉन्च हो चुके नथिंग फोन 2a के समान इस न्यू अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर दिख रहा है |

कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 29 मई 2024 के दिन इस Nothing Phone A142P फोन को Red और Yellow जैसे दो कलर विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है | चलिए सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी को विस्तार से देखते हैं |

“Sponsored Links”

Nothing Phone A142P BIS details

कुछ अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अतिरिक्त इस फोन को Nothing Phone A142P bis पर देखा गया है | जहां मिल रही जानकारी की माने तो पहले लांच किए गए नथिंग फोन (2a) जैसे डिजाइन के साथ इस फोन को देखा जा सकता है |

फिलहाल फीचर्स के मामले में इसमें कुछ नए और एडवांस सपोर्ट देखने को मिल सकते हैं | तथा इस मोबाइल को ब्लैक और सफेद वेरिएंट जैसे कलर में लॉन्च की जा सकती है |

Nothing Phone 2a के मॉडल वेरिएंट

Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल जाता है | जहां कंपनी ने रैम बूस्टर तकनीक भी उपलब्ध कराई है | जिसमें 8GB तक की रैम इंक्रीज की जा सकती है | जिससे आपको पूरी 20 जीबी रैम की ताकत देखने को मिल जाती है | डाटा स्टोर करने के लिए आपको 256 जीबी मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

Nothing Phone 2a फोन के डिस्प्ले

नथिंग फोन (2ए) स्मार्टफोन में आपको एचडी प्लस 1080×2412 का पिक्सल रिजोल्यूशन जैसे तगड़े सपोर्ट के साथ 6.7 इंच एमोलेड डिसप्ले दिया गया है | जहां स्क्रीन पर आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश और 1300निट्स पीक ब्राइटनेस तगड़े सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं |

वही प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन प्रक्रिया के साथ ही 2.8Ghz हाई क्लॉक स्पीड वाली परफॉर्मेंस मिल जाती है |

कैमरा और बैटरी सपोर्ट

स्मार्टफोन में ब्यूटीफुल फोटो कैप्चर करने के लिए फोन 2ए के पिछले हिस्से में डबल कैमरे का सेटअप दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा में आपको OIS और EIS के साथ 50MP कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलता है | 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस को जोड़ा गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP के फ्रंट-फेसिंग सेंसर के सपोर्ट दिए गए हैं |

पावर बैकअप देने के लिए Nothing Phone (2a) मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सुविधा देखने को मिल जाती है | इसके अतिरिक्त ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट दिया गया है | जिसमें आपको 3 साल के एंडरॉयड अपडेट दिए जा रहे हैं |

Important links – Nothing Phone A142P Price

Nothing Phone A142P Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment