Nothing Phone A142P BIS details : नथिंग कंपनी के स्मार्टफोन थोड़े महंगे कीमत पर आने के बाद भी लोगों को पसंद आ रहे हैं | स्मार्टफोन के यूनिक ट्रांसपेरेंट वाले बैक डिजाइन को भी लोगों ने खूब पसंद किया है | ऐसे में कंपनी की ओर से एक और न्यू स्मार्टफोन की जानकारी ब्यूरो इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा गया है |
जहां इस न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन को मॉडल नंबर A142P उपलब्ध करवाया गया है | जो पहले लॉन्च हो चुके नथिंग फोन 2a के समान इस न्यू अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर दिख रहा है |
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 29 मई 2024 के दिन इस Nothing Phone A142P फोन को Red और Yellow जैसे दो कलर विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है | चलिए सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी को विस्तार से देखते हैं |
Nothing Phone A142P BIS details
कुछ अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अतिरिक्त इस फोन को Nothing Phone A142P bis पर देखा गया है | जहां मिल रही जानकारी की माने तो पहले लांच किए गए नथिंग फोन (2a) जैसे डिजाइन के साथ इस फोन को देखा जा सकता है |
फिलहाल फीचर्स के मामले में इसमें कुछ नए और एडवांस सपोर्ट देखने को मिल सकते हैं | तथा इस मोबाइल को ब्लैक और सफेद वेरिएंट जैसे कलर में लॉन्च की जा सकती है |
Nothing Phone 2a के मॉडल वेरिएंट
Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल जाता है | जहां कंपनी ने रैम बूस्टर तकनीक भी उपलब्ध कराई है | जिसमें 8GB तक की रैम इंक्रीज की जा सकती है | जिससे आपको पूरी 20 जीबी रैम की ताकत देखने को मिल जाती है | डाटा स्टोर करने के लिए आपको 256 जीबी मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |
Nothing Phone 2a फोन के डिस्प्ले
नथिंग फोन (2ए) स्मार्टफोन में आपको एचडी प्लस 1080×2412 का पिक्सल रिजोल्यूशन जैसे तगड़े सपोर्ट के साथ 6.7 इंच एमोलेड डिसप्ले दिया गया है | जहां स्क्रीन पर आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश और 1300निट्स पीक ब्राइटनेस तगड़े सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं |
वही प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन प्रक्रिया के साथ ही 2.8Ghz हाई क्लॉक स्पीड वाली परफॉर्मेंस मिल जाती है |
कैमरा और बैटरी सपोर्ट
स्मार्टफोन में ब्यूटीफुल फोटो कैप्चर करने के लिए फोन 2ए के पिछले हिस्से में डबल कैमरे का सेटअप दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा में आपको OIS और EIS के साथ 50MP कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलता है | 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस को जोड़ा गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP के फ्रंट-फेसिंग सेंसर के सपोर्ट दिए गए हैं |
पावर बैकअप देने के लिए Nothing Phone (2a) मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सुविधा देखने को मिल जाती है | इसके अतिरिक्त ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट दिया गया है | जिसमें आपको 3 साल के एंडरॉयड अपडेट दिए जा रहे हैं |
- Oppo को बर्बाद कर देगा 32MP+32MP डबल कैमरा वाला Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन! कीमत और फीचर्स!
- 50MP OIS कैमरा लेंस और 6,000एमएएच बैटरी के साथ बुलडोजर जैसी पावर Samsung Galaxy M35 5G वाला फोन
- 64MP डुअल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus Nord CE 4 Lite 5G धूम मचाने आएगा
- लंबी खामोशी के बाद Honor Magic 6 Pro तगड़ा फोन इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च! फीचर्स हुंडई
- Apple AirPods करारी टक्कर देने के लिए Oppo ने उतरा ढिंचक फीचर्स वाले OPPO Enco R3 earbuds, जानिए कीमत
- लड़कियों को एंजॉय करने आया 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला Huawei Enjoy 70s फोन लॉन्च!
- India Post Bank Franchise Kaise le : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP/Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?
Important links – Nothing Phone A142P Price
Nothing Phone A142P Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |