₹42 हजार रुपए वाला OnePlus 10R 5G फोन, छप्पर फाड़ डिस्काउंट में सिर्फ 23,000 रुपये, DSLR कैमरा के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

OnePlus 10R 5G Offer Discount : चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के हैंडसेट भारतीय बाजारों में काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं | एप्पल और सैमसंग के स्मार्टफोन के बाद लोग तीसरी विकल्प के रूप में OnePlus के स्मार्टफोन काफी पसंद कर रहे हैं | इसी को देख कर कंपनी द्वारा अपने हैंडसेट में पोर्टफोलियो की संख्या बढ़ाई जा रही है | जहां तक बात की जाए वनप्लस के स्मार्टफोन बड़ी मुश्किल के साथ बड़े डिस्काउंट पर कम ही देखने को मिलते हैं |

 OnePlus 10R 5G
₹42 हजार रुपए वाला OnePlus 10R 5G फोन, छप्पर फाड़ डिस्काउंट में सिर्फ 23,000 रुपये, DSLR कैमरा के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4

परंतु ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के जरिए OnePlus 10R 5G करीब 23,000 हजार रुपए की सस्ती कीमत पर आर्डर करके अपना बनाया जा सकता है | इस ऑफर का लाभ अमेज़न ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर के साथ ही उपलब्ध कराई जा रही है |

वनप्लस कंपनी द्वारा अपने न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन OnePlus 10R का सक्सेसर OnePlus 11R को कुछ ही दिन पहले मार्केट में उतारा है | स्मार्ट फोन में कैमरा क्वालिटी काफी दमदार रूप से कार्य करती है |

इस फोन में आपको एंड्राइड 13 पर आधारित OxygenOS 13 का पूरा फुल अपडेट मिल रहा है वही इसके अगले वेरिएंट में OnePlus 11R के सभी फिटर स्कूल में देखने को मिलेंगे आईए जानते हैं इस पर कैसे पंप पर छूट का लाभ प्राप्त किया जाता है |

OnePlus 10R 5G छप्पर फाड़ डिस्काउंट

वनप्लस कंपनी द्वारा लॉन्चिंग के OnePlus 10R 5G समय इस हैंडसेट की कीमत भारतीय बाजारों में 38,999 रुपये रखी गई है | परंतु 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाली यह OnePlus 10R के बेस वेरियंट फिलहाल अमेज़न पर 10 परसेंट छूट मिलने के उपरांत 34,999 रुपये की कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है | इसके अलावा OneCard Credit Card के जरिए EMI लेनदेन 750 रुपए की छूट भी प्राप्त हो रही है |

OnePlus 10R 5G एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट

वनप्लस कंपनी द्वारा लांच किए गए OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन पर अगर आपके पास पुराना फोन है तो एक्सचेंज कर सकते हैं जहां आपको 18,050 हजार रुपए की एक्सचेंज ऑफर का फायदा अलग से प्राप्त होगा |

हालांकि यह एक्सचेंज वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी मौजूदा कंडीशन पर निर्भर करती है | OnePlus 10R 5G हैंडसेट के 2 कलर विकल्प विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक !

OnePlus 10R 5G उनकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10R 5G के अंदर आपको 6.7 इंच का Fluid एमोलेड डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर कार्यकर्ता देखा जा सकता है | उनके डिस्प्ले को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की बेहतरीन प्रोटेक्शन उपलब्ध कराई जा रही है |

इस फोन के अंदर Mediatek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर सीटेट देखने को मिल जाएगा इसके अलावा दमदार परफॉर्मेंस के लिए आप 12GB RAM और 256gb तक इंटरनल स्टोरेज के विकल्प का चयन कर सकते हैं एंड्राइड 12 के साथ आने वाला वनप्लस 10R 5G हैंडसेट को एंड्राइड 13 आधारित OxygenOS 13 अपडेट भी प्राप्त होगा |

कैमरा क्वालिटी और बैटरी चार्जर फीचर्स

इस OnePlus 10R 5G फोन के बैक साइड में रियल कैमरा देखने को मिलेगा | 50MP मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ 8MP मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 2MP मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा |

सेल्फी के लिए उनके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है | स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी देखने को मिल जाएगी | जो 80w वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है | कंपनी का दावा है कि 32 मिनट में यह फोन जीरो परसेंट से सौ पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है |

महत्वपूर्ण लिंक –  OnePlus 10R 5G Buy

OnePlus 10R 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

इसी आर्टिकल से जुड़ी हुई अन्य जानकारी को देखें.....

Leave a Comment

gadgets updates hindi Site Logo

Largest Gadget Update Discovery Site in India

क्या आप ऑनलाइन स्मार्टफोंस खरीदने की योजना बना रहे हैं?, Gadget update Hindi वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप के अतिरिक्त Sarkari_Yojanao की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! जिसके तहत आपको स्मार्टफोन की कीमत, रिव्यू, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कम्पैरिज़न, वीडियो संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है |

Site Links

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

Office address

Target Computer Digital Bharat- Nagar Panchayat Khadda, Kushinagar, Uttar Pradesh, Pin-274802, Bharat.