OnePlus Nord N30 SE 5G New Phone : एप्पल के आईफोन को सीधे चुनौती देने वाले वनप्लस ब्रांड के स्मार्टफोन दुनिया भर में काफी लोकप्रिय माने जा रहे हैं | ऐसे में Oppo-Vivo की बैंड बजा देगा वनप्लस कंपनी का यह OnePlus Nord N30 SE 5G नया स्मार्टफोन, आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम वनप्लस के सस्ते स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं | फिलहाल कंपनी की ओर से इसे यूएई में लॉन्च कर दिया गया है |
वनप्लस की आधिकारिक रिपोर्ट की माने तो OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल टेक मंच पर लॉन्च किया जा रहा है | वेबसाइट पर दर्ज जानकारी की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 50MP डुअल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ ही आपको 6.72 इंच एफएचडी + डिस्प्ले सेटअप देखने को मिलेगा |
इसके अतिरिक्त पावर बैकअप हेतु आपको 5000mAh बैटरी, 33वॉट फास्ट चार्जिंग का जवाब सपोर्ट दिया गया है | चलिए आज के आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ कीमतों की जानकारी विस्तार से प्राप्त करते हैं |
OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
- 6.72 inch FHD+ display
- Dimensity 6020 Chipset
- 4GB RAM and 128GB storage
- 50MP dual rear camera
- 5000mAh battery
- 33W SuperVOOC charging
- android 13
वनप्लस के इस तरह स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर आपको 6.72 इंच का बड़ा एफएचडी + एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है | जहां आपको 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही आपको स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन देखने को मिलेगा |
OnePlus Nord N30 SE 5G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए वनप्लस के इस OnePlus Nord N30 SE 5G मोबाइल फोन में आपको 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी देखने को मिलेगी | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आपको एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 का सपोर्ट मिलेगा |
प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट उपयोग में लिया गया है | ग्राफिक्स के तौर पर आपको माली जी57 MC2 जीपीयू का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
OnePlus Nord N30 SE 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटो कैप्चर करने के लिए मोबाइल के बैक में डबल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर उपलब्ध कराया गया है | सेल्फी वाली तस्वीर खींचने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप प्रदान करने के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ही 5000mAh बैटरी उपलब्ध कराई गई है | मिनट में स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट मिला हुआ है |
सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स मिला हुआ है | कनेक्टिविटी के तौर पर डबल सिम 5G और वाई-फाई, ब्लूटूथ कैसे फीचर्स मिले हुए हैं |
OnePlus Nord N30 SE 5G की स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी की ओर से सस्ती कीमत पर लॉन्च किए गए OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन की अगर हम कीमत की बात करें तो 4GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए AED 599 यानी कि करीब 13,500 रुपये की कीमत देखने को मिलेगा | इस मोबाइल फोन को सियान स्पार्कल और ब्लैक साटन जैसे कलर के विकल्प देखने को मिलेंगे | इसकी ऑफिशियल सेल 31 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है |
महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus Nord N30 SE 5G Price
OnePlus Nord N30 SE 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे