“Sponsored Links”

24GB रैम की ताकत से दिखाएगी Vivo की औकात! इसी महीने OPPO A1i लॉन्च होगा तगड़ा फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO A1i launch details india : मोबाइल मार्केट के क्षेत्र में ओप्पो कंपनी की ओर से एक और नया तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है | अभी कुछ दिन पहले ही ‘ए’ सीरीज के अंतर्गत ओप्पो कंपनी की ओर से OPPO A3 Pro स्मार्टफोन को लांच किया गया था जिसकी कीमत लगभग 23500 की रेंज में देखा गया है |

Oppo A1I Launch Details India

अब ग्राहकों के बीच ओप्पो कंपनी की ओर से एक और नई OPPO A1i स्मार्टफोन लॉन्च होने की बात कही जा रही है | रिपोर्ट्स की मार तो अप की ओर से आने वाले इस डिवाइस को चीन के घरेलू मार्केट में 19 अप्रैल के दिन ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जा सकता है |

वैसे हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए अप के इस नए हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट के साथ ही इसके अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन के पूरी डिटेल आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

OPPO A1i launch details india

ओप्पो ब्रांड के इस नए स्मार्टफोन को भारत में लांच होने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है | इसके अतिरिक्त ओपो ए1आई स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में 19 अप्रैल को लांच किया जाएगा | फिलहाल अप की ऑफिशल वेबसाइट पर मोबाइल के संबंध प्रोडक्ट पेज को लाइक कर दिया गया है |

Oppo A3 Pro 5G Full Specifications
OPPO A3 Pro 5G Full Specifications

जहां स्मार्टफोन की पहली लोक और डिजाइन के साथ ही महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन की डिटेल बाहर आ चुकी है | फिलहाल कंपनी की ओर से OPPO A1i मोबाइल को एक लाइव इवेंट के दौरान 19 अप्रैल के सुबह 10:00 बजे से सीधा प्रसारण यूट्यूब से किया जाएगा | जहां स्मार्टफोन की कीमत और फीचर से पर्दा हटेगा |

OPPO A1i मोबाइल की कुछ हम स्पेसिफिकेशन

  • 5,000mAh Battery
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 12GB Virtual RAM

अब तक आ रहे रिपोर्ट की माने तो इस हैंडसेट को ओप्पो कंपनी की ओर से दो रैम वेरिएंट के साथ लांच किया जा सकता है | जहां बेस मॉडल में 8GB रैम के साथ ही टॉप मॉडल वेरिएंट में 12gb रैम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | इन दोनों स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए 256GB की स्टोरेज विकल्प उपलब्ध कराया जा सकते हैं |

12gb रैम फीचर्स में वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट दिया जाएगा | जिसके जरिए यूजर्स को OPPO A1i को 24जीबी रैम तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेगा | पावर बैकअप के लिए ओपो ए1आई के इस न्यू स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी के अतिरिक्त इस मोबाइल को purple व black कलर लॉन्च किया जा सकता है |

OPPO A3 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स

  • 6.7″ 120Hz OLED Display
  • MediaTek Dimensity 7050
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 64MP Dual Rear Camera
  • 67W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery

OPPO A3 Pro मोबाइल की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स के लिए ओपो ए3 प्रो 5जी स्मार्टफोन के अंदर 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | वहीं सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर किया गया है |

प्रोसेसर फीचर्स : मोबाइल को तगड़ी वाली परफॉर्मेंस देने के लिए एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट और 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार किया गया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है इसके अतिरिक्त माली जी68 जीपीयू का सपोर्ट मिल रहा है |

मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी और 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक उपलब्ध करवाई गई है | इस मोबाइल फोन के टॉप मॉडल फोन के अंदर 12gb रैम के साथ 12gb की वर्चुअल रैम सपोर्ट के अतिरिक्त डेटा स्टोर करने के लिए 256 जीबी स्टोरेज और 512gb स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं |

कैमरा फीचर्स : फोटो कैप्चर करने के लिए ओपो ए3 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ आता है | सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

Important links – OPPO A1i Price

OPPO A1i OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment