“Sponsored Links”

12 हजार रुपए में OPPO एक और ताकतवर फोन हुआ लॉन्च, OPPO A3x 5G कई बेहतरीन फीचर्स हुआ है शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO A3x 5G for 12 thousand rupees :- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO द्वारा भारतीय मोबाइल बाजार में आज के दिन OPPO K12x 5G स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | इसकी शुरुआती कीमत 12999 से हो रही है | ऐसे ग्राहक जो ओप्पो ब्रांड का सस्ता 5G स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो इस न्यू लॉन्चिंग फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं |

Oppo A3X 5G For 12 Thousand Rupees

पर हम आज बात करने वाले हैं ओप्पो कंपनी की ‘ए’ सीरीज की तरफ से फेस होने जा रही OPPO A3x 5G स्मार्टफोन की कुछ फीचर्स और अन्य स्पेशल एजुकेशन की जानकारी को लेकर जहां स्मार्टफोन की, और पहली तस्वीर देखने को मिली है |

OPPO A3x 5G मोबाइल की क्या होगी कीमतें?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो कंपनी द्वारा ऑफलाइन मार्केट में OPPO A3x 5G किसने स्मार्टफोन को उतारेगी | जहां यह पुष्टि किया गया है कि कि फोन के स्टॉक को रिटेलर स्टोर पर पहुंचा जा चुका है | जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को इसी सप्ताह के आखिरी दिनों से सेल के लिए तैयार कर लिया जाएगा |

तस्वीरों के साथ ओपो ए3एक्स 5जी इस फोन मोबाइल में 4GB और 64GB स्टोरेज के लिए 12499 रुपए और 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए 13499 रुपए की कीमत देखी जा सकती है | इस मोबाइल को आप Starry Purple, Starlight White और Sparkle Black कलर विकल्प में खरीद सकेंगे | OPPO A3x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 12 अगस्त से शुरू हो सकती है |

स्मार्टफोन की खूबियां

इस मोबाइल में आपको 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा | OPPO A3x 5G फोन में आपको पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन जिसके ऊपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और आउटपुट के लिए 1000निट्स ब्राइटनेस के सपोर्ट दिए जाएंगे |

मोबाइल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स बना हुआ है |

OPPO A3x 5G फोन के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए आपको डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | यहां मुख्य कैमरा 8MP OV08D10 main sensor and secondary flicker detection sensor सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा | सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

मोबाइल को लंबी अवधि तक इस्तेमाल करने के लिए OPPO A3x 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 5,100एमएएच बैटरी और 45W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त मोबाइल में 4जीबी रैम एक्सपेंशन फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है जिसके चलते आपको 8GB रैम की ताकत देखने को मिलेगी |

स्मार्टफोन में मिलिट्री ग्रेड शॉक रजिटेंट के सपोर्ट उपलब्ध कराए गए हैं | इसके अलावा पानी व धूल से सुरक्षा प्रदान करने के लिए IP54 की रेटिंग मिली हुई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ओपो ए3एक्स 5जी फोन में एंड्रॉयड 14 सपोर्ट दिया गया है | तथा फोन के बेस मॉडल वेरिएंट में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक –  OPPO A3x 5G for 12 thousand rupees Price

OPPO A3x 5G for 12 thousand rupeesBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment