“Sponsored Links”

OPPO ब्रांड का यह OPPO Find X7 Pro प्रीमियम स्मार्टफोन! मार्केट में मचाएगा हलचल, लॉन्च से पहले लीक हुई फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Specifications On OPPO Find X7 Pro : ओप्पो ब्रांड जल्द ही मार्केट में अपना एक और अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Find X7 के अंतर्गत एक दमदार प्रीमियम स्मार्टफोन उतारने जा रहा है | वायरल हो रही खबर के अनुसार इन स्मार्टफोन के तहत आपको OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Pro फोंस देखने को मिल सकते हैं | वैसे ओप्पो ब्रांड के तरफ से ऐसी कोई जानकारी का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन लीक हुई रिपोर्ट और सर्टिफिकेशन साइट पर स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कुछ जानकारियां पहले ही बाहर आ चुकी हैं |

Specifications On Oppo Find X7 Pro

कोई भी नया फोन खरीदने से पहले मार्केट में आने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन की भी जानकारी लेना उतना ही जरूरी है जितना की स्मार्टफोन की कीमत पर खर्च होने वाले पैसे की बचत है | तो चलिए इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम देखते हैं, OPPO Find X7 Pro इस मोबाइल फोन के अंदर मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की लीक रिपोर्ट की पूरी जानकारी |

OPPO Find X7 Pro देखें क्या कहती है लिख हुई रिपोर्ट

  1. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो फाइंड एक्स7 प्रो स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शेयर किए गए हैं |
  2. जहां इस मोबाइल फोन के इमेज और बैक पैनल से जुड़े हुए कैमरा मॉडल को दर्शाया गया है |
  3. गोलाकार कैमरा मॉडल में फैसल ब्लड ब्रांडिंग के साथ दो पेरिस्कोप लेंस की डिटेल स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है |
  4. वही एलइडी लाइट के ऊपर दाहिने साइड पर देखा जा सकता है |
  5. वही मोबाइल के राइट साइड पर वैल्यू बटन के साथ पावर बटन देखे जा सकते हैं |
  6. मोबाइल के बैक पैनल पर ही आप ओप्पो ब्रांड की ब्रांडिंग स्पष्ट रूप से देख सकते हैं |
  7. इस नए फोन में ओप्पो फाइंड एक्स7 प्रो मोबाइल को बिल्कुल वनप्लस के जैसा ही लेफ्ट साइड ऑफर अलर्ट स्लाइडर दिया जा सकता है |
  8. इस मोबाइल के फ्रंट पर नजर डालें तो पंच होल का कट आउट देखने को मिल सकता है |

OPPO Find X7 Pro display specs:

  • 6.82-inch AMOLED display with micro curvature on four sides, same as Find X6 Pro
  • 2K resolution
  • LTPO 120Hz refresh rate
  • Ultra-thin in-screen fingerprint sensor
  • Alert Slider
  • Model numbers: PHY110, PHZ110:
  • ???? Octagon shaped camera module
  • ???? 50MP (LYT 900 1″ OIS) Main Camera
  • ???? 50MP Ultra-wide Camera
  • ???? 50MP (IMX 890 1/1.56″) 3x
  • ???? 50MP (IMX 858 1/2.51″) 6x Dual Periscope telephoto Camera
  • ???? Curved 120Hz OLED Display
  • ???? Snapdragon 8 Gen 3 SoC

OPPO Find X7 Pro स्मार्टफोन की लीक हुई स्पेसिफिकेशन डिटेल

डिस्प्ले फीचर्स बात करें तो रिपोर्ट हुई खबर के अनुसार मॉडल नंबर PHZ110 और PHY110 दिए जा सकते हैं | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाली आपको 6.82-इंच LTPO AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है | बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स के लिए आपको अल्ट्रा-थिन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट का उपयोग किया जा सकता है |

प्रीमियम परफॉर्मेंस हेतु ओप्पो Find X7 Pro मोबाइल फोन के बैक पैनल पर हाल ही में लॉन्च हुआ प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है |

OPPO Find X7 Pro कैमरा क्वालिटी फीचर्स

अगर हम OPPO Find X7 Pro मोबाइल के अंदर दी जाने वाली कैमरा फीचर्स की बात करें तो आपको मोबाइल के बैक पैनल पर 50MP का Sony LYT 900 और कुबेर कैमरा लेंस जो की डुअल कन्वर्जन गेन (DCG} तकनीक के साथ फोटो कैप्चर करेगा | वहीं दूसरा कैमरा आपको 50MP का Sony IMX 890 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस सपोर्ट के साथ आएगा |

अन्य कैमरा के तौर पर 6x ऑप्टिकल जूम फीचर्स के साथ 50MP Sony IMX 858 कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकता है | किसी के तहत आपको 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी देखने को मिल सकता है | इस मोबाइल फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉइड 14 आधारित कलर ओएस 14 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है |

महत्वपूर्ण लिंक – OPPO Find X7 Pro Price

OPPO Find X7 Pro BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment