OPPO F27 pro plus 5G series launched: मोबाइल मार्केट में ओप्पो कंपनी की ओर से जल्द ही F27 सीरीज के अंतर्गत तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं | इसके अंतर्गत यूजर्स को OPPO F27 और OPPO F27 Pro और OPPO F27 Pro Plus 5G जैसे दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है |
इसके अलावा सूत्रों की माने तो इसी सीरीज के अंतर्गत प्रो मॉडल फोन जो कि भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च किए जाएंगे | जिसके अंदर आपको IP69 की रेटिंग देखने को भी मिल सकते हैं | ऐसे में अगर आप भी एक बजट रेंज में ओप्पो ब्रांड का ही एक तगड़ा स्मार्टफोन करना चाहते हैं तो कुछ और समय का इंतजार कर सकते हैं |
क्योंकि इस सीरीज के संबंध लांच होने वाले स्मार्टफोन की पूरी जानकारी आधिकारिक तौर पर एक पोस्ट के जरिए देखने को मिली है | जिसे ओप्पो कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया गया है |
जहां लॉन्च की तारीख भी देखने को मिली है | इसलिए हम आज के इस पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन के जुड़े हुए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे |
OPPO F27 Pro Plus 5G सीरीज के लॉन्चिंग तारीख
- ऑफिशियल तौर पर OPPO F27 सीरीज की अंतर्गत आने वाले स्मार्टफोन की जानकारी ट्विटर के जरिए देखने को मिली है |
- नीचे दिए गए तस्वीर में OPPO F27 Pro+ 5G आप स्मार्टफोन को 13 जून की लॉन्चिंग तारीख बताई गई है | इसके अलावा F27 सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की कोई जानकारी नहीं मिली है |
- मोबाइल को ब्लू और पिक जैसे कलर विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है | जहां पिछले हिस्से में लेदर बैक पैनल की जानकारी देखने को मिल रही है |
- लीक हुई तस्वीर में स्मार्टफोन को पानी के अंदर पूरी तरह से डुबाया गया है, इससे लिखी हुई रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल में IP66, 68 और 69 रेटिंग मिलने की उम्मीद है |
- फिलहाल ओप्पो कंपनी की ओर से बस एलान का इंतजार करना ही बाकी रह गया है | जहां स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख और फीचर्स किसी की डिटेल स्पष्ट होगी | इसके अतिरिक्त फिलहाल ओप्पो f27 सीरीज स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन की कोई अन्य जानकारी नहीं मिली है |
पहले लांच हुए OPPO F25 Pro फोन की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो कंपनी की ओर से इसी वर्ष फरवरी महीने में OPPO F25 Pro स्मार्टफोन को लांच किया गया है:-
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए ओप्पो एफ25 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,110 निट्स पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट देखने को मिलते हैं |
प्रोसेसर फीचर्स: प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |
रैम और स्टोरेज: मोबाइल में आपको 8GB रैम के साथ डाटा स्टोर करने के लिए 256GB के इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिए गए हैं |
कैमरा फीचर्स: ओप्पो एफ25 प्रो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे की यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल OmniVision OV64B में लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: डिवाइस को पावरफुल पावर बैकअप देने के लिए OPPO F25 Pro में 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट मिली हुई है | वही काम समय में चार्ज करने के लिए फोन को 67W वाट की फास्ट चार्ज के साथ मार्केट में उतर गया है |
- 5000mAh तगड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और 50MP कैमरा फीचर्स के साथ Motorola g04s एक और सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- देसी ब्रांड का लगा तड़का, 5000mAh बैटरी वाला Lava Yuva 5G फोन हुआ लॉन्च! कीमत जान उड़ेंगे होंगे
- समय से पहले उजागर हो गया OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में 6,100mAh बैटरी, 16GB रैम फीचर्स के डिटेल
- गूगल ने बच्चों के लिए लॉन्च किया Google Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच! जहां मिलेगी सेफ्टी और इंटरटेनमेंट का जबरदस्त जलवा
- ई-श्रम कार्ड लाभार्थी के खाते में मिला ₹2000 रुपये की राशि लाभ, ऐसे चेक करें ऑनलाइन,
- गरीबों के बजट में आया Vivo ब्रांड का सबसे सस्ता धाकड़ 5G स्मार्टफोन; 100W चार्जर से होगा 25 मिनट में फुल चार्ज
- ₹16,000 में आज ही लेकर आए Honda की ये ब्यूटीफुल स्कूटर, खरीदने से पहले जाने डीटेल्स
Important links – OPPO F27 pro plus 5G Price
OPPO F27 pro plus 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |