OPPO K12 price And Spec: मोबाइल मार्केट में ओप्पो कंपनी का एक और तगड़ा फीचर्स वाला लाजवाब OPPO K12 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है | अब तक आ रही ताजा खबर की बात करें तो चीन की ब्रांडेड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने पिछले साल ही चीन के घरेलू मार्केट में OPPO K11 मॉडल स्मार्टफोन को लांच किया था | पर अब तक आ रही जानकारी की माने तो इसी फोन को दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में ओप्पो कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी नाम के साथ उतरा था |
पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए बाहर आए रिपोर्ट की माने तो कंपनी की ओर से आने वाली अपकमिग OPPO K12 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी बाहर आ चुकी है |
आज हम इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए अप के इस नए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आप तक पहुंचा जा रहे हैं |
OPPO K12 मोबाइल की कीमत और स्पेस जाने
- अब तक आ रही रिपोर्ट के अतिरिक्त टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु के अनुसार अप के इस नए ओप्पो K12 स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में CNY 2,000 की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है |
- जो पहले लॉन्च हो चुके पुराने मॉडल 23,238 रुपये की कीमत पर था |
- मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके ओप्पो K11 स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 12GB+512GB के साथ लांच किया गया था |
- इसके अतिरिक्त बाहर आ रही एक और अन्य टिपस्टर की नई रिपोर्ट की माने तो ओप्पो K12 स्मार्टफोन को हो सकता है कि वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है |
- पर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है | पर किस नाम से ओप्पो कंपनी इस फोन को दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में लॉन्च करेगी इस पर अभी कुछ कहना मुश्किल होगा |
ओप्पो K12 के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन (सूत्र)
अब तक बाहर आ रहे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो K12 स्मार्टफोन में आपको न्यू क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का इस्तेमाल किया जा सकता है | जो विशेष तौर पर आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC जैसा ही दमदार परफॉर्मेंस देगा |
इसके अतिरिक्त टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के जरिए बाहर आई लीग रिपोर्ट की माने तो अप के इस नए फोन में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग की सपोर्ट मिलने की बात कही गई थी | वह इस मोबाइल फोन में एक फ्लैगशिप कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद जताई गई है |
पुराने मॉडल OPPO K11 के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: स्क्रीन फीचर्स के लिए 6.7 इंच फुल एचडी+ का सपोर्ट दिया गया है | जहां OLED पैनल पर बना हुआ डिस्प्ले देखने को मिलता है | वही स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है |
- चिपसेट: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G SoC प्रोसेसर का उपयोग किया गया है |
- रियर कैमरा: लाजवाब फोटोग्राफी करने के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर आपको 50MP OzIS मुख्य कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर + 2MP मैक्रो कैमरा का बेहतरीन सेटअप उपलब्ध कराया गया है |
- सेल्फी कैमरा: सेल्फी वाली लाजवाब तस्वीर और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन के फ्रंट पर 16MP का शानदार सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
- स्टोरेज: फोन के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए अलग-अलग आपको स्टोरेज वेरिएंट में आपको 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेगा |
- ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस हैंडसेट में ColorOS 13.1 बेहतरीन सपोर्ट दिया गया है |
- बैटरी: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 100W सुपर फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 5,000mAh तगड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है |
- अन्य विशेषताएं: अन्य फीचर्स में कनेक्टिविटी के तौर पर 5जी, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, इसके अतिरिक्त सिक्योरिटी फीचर्स के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और बहुत कुछ शामिल किया गया है |
महत्वपूर्ण लिंक – OPPO K12 price And Spec Price
OPPO K12 price And Spec Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर