Oppo Reno 11A Bluetooth SIG : मोबाइल मार्केट में जल्द ही ओप्पो ब्रांड का एक और तगड़ा फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लांच होने जा रहा है | ओप्पो रेनो सीरीज के अंतर्गत आने वाले इस नए स्मार्टफोन का Oppo Reno 11A होगा | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए बाहर आ रही Bluetooth SIG की ताजा रिपोर्ट के जरिए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की प्रमुख डिटेल की जानकारी देने जा रहे हैं |
वैसे कुछ अन्य रिपोर्ट की माने तो ओप्पो रेनो 11एफ का रिब्रांड वर्जन के तौर पर इसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है | इसलिए इस दमदार और सस्ते स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी अवश्य पढ़े |
Oppo Reno 11A Bluetooth SIG की नई रिपोर्ट
- फिलहाल Oppo Reno 11A स्मार्टफोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर CPH2603 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है |
- नीचे दिए गए तस्वीर में आप इस नए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकती है |
- फिलहाल ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए स्मार्टफोन से जुड़ी हुई आने कोई भी डिटेल बाहर नहीं आई है |
- पर उम्मीद की जा रही है की मार्केट में ओप्पो ब्रांड की ओर से इस नए अपकमिंग फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है |
- सूत्रों की मान्य तो जो मॉडल नंबर Reno11F के लिए देखा गया है, वह Reno 11A के समान स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं |
OPPO Reno 11F 5G स्मार्टफोन के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स के लिए OPPO Reno 11F 5G मोबाइल फोन में 6.7 इंच का Full HD+ एमोलेड का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | वही स्क्रीन पर आपको 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है | डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |
Oppo Reno 11A रैम और प्रोसेसर फीचर्स
मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मेमोरी का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा इस मोबाइल में 8GB LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त आपको 8GB की एक्सटेंडेड रैम का भी सपोर्ट ऑफर किया गया है |
तगड़ी वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए OPPO Reno 11F 5G स्मार्टफोन के अंदर MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का उपयोग किया गया है | वहीं ग्राफिक्स फीचर्स के लिए ARM Mali G68 MC4 GPU का सपोर्ट दिया गया है |
Oppo Reno 11A कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर ट्रिपल रियल कैमरे का यूनिट दिया गया है | मुख्य कैमरा 64MP का OV64B प्राइमरी लेंस सपोर्ट के साथ ही 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर तगड़ा कैमरा वाला सपोर्ट मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए OPPO Reno 11F 5G में 5000mAh बैटरी का उपयोग किया गया है | इसे कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग कि सुविधा मिली हुई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14 पर बेस्ड सपोर्ट दिया गया है |
important links – Oppo Reno 11A Price
Oppo Reno 11A Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- Indian brand Lava Blaze Curve 5G launched at affordable price! You will get many powerful features
- Vivo T3 5G’s amazing phone will be available at affordable price this month to play OnePlus’ band!
- Beautiful design seen in OnePlus Ace 3V phone before launch! First picture and features out
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची
- 5G Mobile Phones Under 15000 : भारत में 2024 तक लॉन्च हो चुके सस्ते 5G स्मार्टफोन की नई सूची!
- 5G Mobile Phones Under 10000 In India: ₹10 हजार की रेंज में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन!