“Sponsored Links”

Vivo को टक्कर देने आएगा OPPO Reno 12 धांसू स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत की डिटेल हुई लीक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Reno 12 launch timeline spec : मोबाइल मार्केट में ओप्पो कंपनी की ओर से आने वाली रेनो सीरीज को ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रियता मिल रही है | हाल ही के दिनों में हमने ओप्पो रेनो 12 सीरीज को लेकर जारी किए गए कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट की रिपोर्ट आप तक पहुंचाई थी | पर इस समय लीक हो रही रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन की कुछ अन्य डिटेल भी बाहर आई है |

Oppo Reno 12 Launch Timeline Spec

कंपनी की ओर से जनवरी महीने में ही रेनो 11 सीरीज मार्केट में लॉन्च किया गया था | जिसकी बड़ी सफलता के बाद ही इसे अपग्रेड करके ओप्पो रेनो 12 सीरीज से जुड़ी हुई जानकारी बाहर आ रही है | खबरों की माने तो इस सीरीज के अंतर्गत OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro तगड़ा मॉडल स्मार्टफोन जून या जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकते हैं |

वही मोबाइल की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ग्लोबल प्राइस की डिटेल भी बाहर आई है | जिसकी पूरी रिपोर्ट आपको गैजेट्स अपडेट हिंदी के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए प्राप्त होगी |

“Sponsored Links”

OPPO Reno 12 launch timeline देखें

  • सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के अतिरिक्त PSP पावर यूजर वेबसाइट के जरिए ओप्पो रेनो 12 सीरीज की लॉन्चिंग टाइम लाइन के साथ ही कीमत और फीचर्स की रिपोर्ट बाहर आई है |
  • रिपोर्ट की माने तो ओप्पो रेनो 12 सीरीज के अंतर्गत आपको OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro मॉडल वेरिएंट हैंडसेट को जून 2024 में लॉन्च किया जा सकते हैं |
  • रिपोर्ट के जरिए सामान्य स्मार्टफोन की कीमत Reno 12 499 डॉलर जो कि भारतीय रूपों में 41300 के करीब हो सकता है | जबकि प्रो मॉडल फोन के लिए आपको 799 जो कि भारतीय रुपए में लगभग 66200 होने की बात सामने आई है |

OPPO Reno 12 Pro सीरीज फोंस की अनुमानित स्पेसिफिकेशन

  • ????6.7″FHD OLED with a 120Hz refresh rate 4-curved glass back cover.
  • ????MediaTek Dimensity 9200
  • ????12GB+256GB/ 512GB.
  • ????50MP+8MP+ 50MP 2x Telephoto lens.
  • ????5000mAh
  • ????67W fast charging support.
  • ????IP65

लीक हो रहे स्मार्टफोन की इंटरनल डॉक्यूमेंट रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो रेनो 12 सीरीज के इस नए हैंडसेट में आपको मीडियाटेक MTK 24M चिप दिए जाने की बात सामने आई है | जब की रेनो 12 प्रो सीरीज के अंदर आपको मीडियाटेक डीमेंसिटी 9200 प्रोसेसर मिलने की बात कही जा रही है |

OPPO Reno 12 : कैमरा और डिस्प्ले फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro मॉडल हैंडसेट डिवाइस के अंदर आपको OIS के साथ 50MP का मुख्य प्राइमरी कैमरा लेंस जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का एक अन्य लेंस देखने को मिलेगा | जहां तीसरा लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट होने की उम्मीद जताई गई है |

स्क्रीन फीचर्स के तौर पर ओप्पो की नई रेनो 12 सीरीज के अंदर 6.7-इंच OLED पैनल मिलने की उम्मीद है | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा | जबकि इन दोनों फोन में आपको कर्व्ड ग्लास बैक का सपोर्ट उपलब्ध होने की बात कही जा रही है |

ओप्पो रेनो 12 सीरीज स्मार्टफोन के बैटरी और स्टोरेज फीचर्स

मोबाइल को लंबे अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro स्मार्टफोन के अंदर आपको 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा | इन्हें चार्ज करने के लिए ओप्पो कंपनी की ओर से 67W फास्ट चार्जिंग उपलब्ध करवाई जाएगी |

डाटा स्टोर करने के लिए ओप्पो रेनो 12 मोबाइल में 12gb रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेगा | जबकि प्रो मॉडल में 512GB की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प दिए जा सकते हैं | धूल और मिट्टी से बचने के लिए इस मोबाइल फोन को IP65 रेटिंग रेटिंग दी जाएगी |

महत्वपूर्ण लिंक –  OPPO Reno 12 Price

OPPO Reno 12 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |