PBKS vs KKR 2022:- आईपीएल 2022 के 11 में मैच के टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग के साथ सामना था इस मैच के दौरान सीएसके ने मैच का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जवाब में पंजाब की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए ! लेकिन सीएसके चेन्नई सुपर किंग की टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना पाई |
PBKS vs KKR 2022 – पंजाब किंग्स ने बनाए 180 रन
PBKS vs KKR 2022 पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम आठ विकेट पर 180 रन बनाए ! पंजाब किंग की ओर से खेल रहे खिलाड़ी लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर पांच चौके तथा पांच छक्कों की मदद से घातक पारी से 60 रन बनाए ! वहीं जितेश शर्मा, शिखर धवन, ने 26 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें, सीएसके की ओर से क्रिस जॉर्डन और डेविड प्रीटोरियस ने दो-दो विकेट. PBKS vs KKR.
चेन्नई सुपर किंग की हैट्रिक वाली हार
इस आईपीएल सीजन 2022 में सीएसके लगातार तीसरी बार शर्मनाक हार का सामना कर रहा है, वहीं तीसरी मैच में पंजाब के खिलाफ 54 रनों से मैच हारने के बाद सीएसके की तीसरी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ! पंजाब की तरफ से 180 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही ! सीएसके टीम की ओर से किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल पाया ! PBKS vs CSK 2022
सिर्फ शिवम दुबे ने 57 रनों की पारी खेली | इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 23 रन ही बना पाए , पंजाब की तरफ से राहुल चौहान ने 3 विकेट झटके, वहीं लियाम, लिविंगस्टोन और वैभव ने दो दो विकेट लिए |
सीएसके ने पहले ही गवा दिए 2 मैच – PBKS vs KKR 2022
सीएसके टीम के लिए इस बार का आईपीएल टूर्नामेंट काफी बेकार गया है ! अभी तक के किसी भी आईपीएल सीजन में सीएसके की टीम ने लगातार पहले दो मैच नहीं गवाएं हैं | लेकिन इस साल जडेजा की नई कप्तानी में ऐसे देखने को मिल गया है ! जिसके ने पहले केकेआर और फिर लखनऊ की टीम के साथ हार का सामना करना पड़ा | PBKS vs CSK 2022, वहीं पंजाब ने पहले मैच आरसीबी को हराया लेकिन दूसरा मैच केकेआर ने हारा |
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों के नाम
Chennai Super Kings: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, PBKS vs CSK 2022
Punjab Kings: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा,
- Cricbuzz Official: Enjoy IPL Live Score 2022 and Today Cricket Live
- FIFA World Cup 2022 Schedule: qualifiers table, tickets, teams, Today fifa world
- Tata ipl 2022 schedule – Dates, Today BCCI release full IPL
- Hotstar Se Free Me Dekhe Sabhi IPL Match 2022