“Sponsored Links”

क्या विराट कोहली के करण, बल्लेबाज संजू सैमसंग का डूब गया करियर, हर्षा भोगले के एक ट्वीट से मचा बवाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Wicketkeeper-batsman Sanju Samson : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसंग के शानदार शतक के बदौलत काफी शानदार जीत हासिल की गई | इनके द्वारा लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी संजू सैमसंग को भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी मस्कत करना पड़ रहा है | उनके द्वारा खेले गए शानदार शतक वाली परी से उनके फैंस काफी रोमांचित है | परंतु माहौल तब गर्म हो गया, जब कमेंटेटर, हर्षा भोगले के एक ट्वीट से छेड़ दी, इसके बाद से विराट कोहली के फैंस काफी बढ़ गए हैं |

Wicketkeeper-Batsman Sanju Samson

तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिलहाल 296 की मजबूत लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया | इसमें संजू सैमसंग ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार पारी खेली! जहां 114 गेंदों पर 6 चौके और 3 चाको के जरिए 108 रन बनाएं | उनके द्वारा खेले गए शानदार और विशाल स्कोर के चलते टीम इंडिया 78 रन के साथ जबरदस्त जीत हासिल की |

पारी खेलने के बाद संजू सैमसंग की खूब तारीफ की गई | जहां कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक ट्वीट करके अपने विचार शेयर किया | उन्होंने बताया कि जहां संजू सैमसंग बल्लेबाजी कर रहे हैं उन्हें हमेशा वहीं पर खेलना चाहिए | परंतु यह टिप्पणी फैंस को पसंद नहीं आई क्योंकि विराट कोहली आमतौर पर वनडे में तीसरे नंबर के स्थान पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरते हैं | जिसको लेकर प्रशंसकों में तीखी बहस छिड़ चुकी है |

“Sponsored Links”

उसके उपरांत हर्षा भोगले द्वारा एक अन्य ट्वीट के जरिए स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया कि संजू सैमसंग के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति का हमने जिक्र किया है | हमने विराट कोहली के लिए कोई बदलाव का सुझाव नहीं दिया है | उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में जो स्थान पर जो खिलाड़ी बेहतर कर रहा है वह महान बल्लेबाज है | उन्होंने यह भी बताया कि जब तक विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं उनका स्थान तीसरा ही है |

अधिकांश बार देखा गया है कि संजू सैमसंग अक्सर वनडे में तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने उतरते हैं | उनके द्वारा कुल 16 माचो में 57 की शानदार औसत से 510 रन बनाए गए हैं | जहां उन्होंने एक शतक और तीन और शतक जड़ चुके हैं | फिलहाल तीसरे नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली ही हैं | जिनके द्वारा 225 माचो में 61 की औसत से 43 शतकों के साथ करीब 12000 बनाए गए हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Wicketkeeper-batsman Sanju Samson

Wicketkeeper-batsman Sanju SamsonBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment