“Sponsored Links”

इसी महीने दस्तक देगा Poco M6 5G नया स्मार्टफोन! सस्ती कीमत में होंगे शानदार स्पेसिफिकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Poco M6 5G launch IN month: साल के इस आखिरी महीने में पोको ब्रांड का यह तगड़ा Poco M6 5G स्मार्टफोन दस्तक देने जा रहा है | इस मोबाइल फोन को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर काफी दिनों से चर्चाएं खूब हो रही थी आखिरकार इसकी लांचिंग की तारीख आधिकारिक तौर पर बाहर आ ही गया | ओप्पो कंपनी की माने तो Poco M6 5G इस नए स्मार्टफोन को 22 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा |

Poco M6 5G Set To Launch On December 22 In India

इसके संबंध ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस हाथ से डिवाइस का टीजर भी बाहर आ चुका है तथा ब्रांड द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी जानकारियां शेयर कर दी गई है | आई आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम पोको M6 5G स्मार्टफोन की कीमत और इसके अंदर मिलने वाली लाजवाब फीचर्स के साथ शानदार स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करें |

क्या होंगे Poco M6 5G लांचिंग की तारीख

सोशल नेटवर्किंग साइट और ऑनलाइन ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट के जरिए जारी किए गए टीजर वाले पोस्ट के अनुसार Poco M6 5G इस डिवाइस को 22 दिसंबर 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा इस 12:00 बजे भारतीय मोबाइल मार्केट में पेश कर दिया जाएगा |

इसकी आधिकारिक पुष्टि पोको इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कर दिया गया है | फिलहाल मोबाइल की कीमत का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है पर उम्मीद लगाए जा रहा है कि यह ₹10000 की रेंज में आने वाला पोको का सस्ता 5G स्मार्टफोन बन सकता है |

Poco M6 5G: डिस्प्ले और डिजाइन फीचर्स

पोको मोबाइल के अंदर आपको प्रीमियम इस गाइड डांस वाले डिजाइन मिलने की बात कही जा रही है | फोन के फ्रंट साइड पर आपको वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है |

फिलहाल फ्लिपकार्ट के जरिए माइक्रोसाइट पर इस मोबाइल की रिटेल लाइव हो चुकी है | मोबाइल के राइट साइड पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन के विकल्प देख सकते हैं |

Poco M6 5G: प्रोसेसर और डिस्प्ले फीचर्स

अगर हम अनुमानित तौर पर Poco M6 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिल सकता है जहां आपको 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है |

Poco M6 5G

ताकतवर परफॉर्मेंस के लिएमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट उपयोग किया जा सकता है | इस हैंडसेट डिवाइस में 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट मिल सकता है |

Poco M6 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स

स्मार्टफोन के जारी फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरा का सपोर्ट मिलना तय माना जा रहा है | जहां पर आपको 50 एमपी का मुख्य प्राइमरी लेंस के साथ ही एक AI कैमरा का सपोर्ट मिलेगा |

पावर बैकअप हेतु Poco M6 5G में 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जाएगा | जिसे चार्ज करने हेतु आपको 18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है | हैंडसेट में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 13 का OS सपोर्ट मिल सकता है |

Poco M6 5G set to launch on December 22 in India

Poco M6 5G specifications (expected)

  • 6.74-inch IPS LCD display with Gorilla Glass
  • HD+ res (1600 x 720 pixels), 90Hz RR, 450 nits brightness
  • Dimensity 6100 Plus, LPDDR4x RAM, UFS 2.2 storage
  • 5,000mAh battery | 18W charging
  • Front: 5MP | Rear: 50MP + AI lens
  • Side-FS, USB-C, microSD card, 3.5mm jack
  • Android 13, MIUI 14
  • Price: Likely under Rs 10,000

महत्वपूर्ण लिंक – Poco M6 5G Price

Poco M6 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment