Raj Kisan Sathi Portal Agri Machinery Subsidy: खेती-बाड़ी से जुड़े हुए कार्यों को आसान करने के लिए नए-नए टेक्नोलॉजी वाली मशीनें किसानों तक कैसे पहुंचाई जाए | इस पर केंद्र और राज्य सरकारें काफी ध्यान दे रही हैं | जिससे कि किसानों को खेती करने के संबंधित कार्य को आसान बना जा सके, और अधिक संख्या में फसलों की पैदावार को अधिक से अधिक उपज बैठाया जा सके | वैसे एग्रीकल्चर सेक्टर में कई बेहतर स्पेशलाइज्ड मशीनें बाजार में आ चुकी हैं |

जो जरूरत के हिसाब से किसान भाइयों के लिए काफी उपयोगी भी साबित हो रही है | वही सबसे बड़ी अच्छी बात यह है कि लाखों रुपए की कीमत वाली यह एग्रीकल्चर मशीन किसान भाइयों को आधे दामों पर उपलब्ध करवाई जा रही है | हाल ही में राजस्थान सरकार ने कृषि कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले मशीनरी पर विशेष सब्सिडी योजना की घोषणा की है |
जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा ट्रैक्टर चलित रोटावेटर पर 50% परसेंट सब्सिडी यानी ₹50400 का अनुदान दिया जाता है | ऐसे अनेकों स्कीम केंद्र सरकार के अलावा हर एक राज्य स्तर पर राज्य सरकार भी अपने किसानों को सहायता पहुंचाने हेतु ऐसी कई सारे योजनाएं संचालित करती हैं |
(Agri Machinery Subsidy) रोटावेटर पर 50% सब्सिडी
Agri Machinery Subsidy:- जी हां आपने सही सुना राजस्थान सरकार की तरफ से किसानों को खेती बाड़ी में सहायता पहुंचाने के लिए Raj Kisan Sathi Portal, राज किसान साथी पोर्टल को लांच किया है | इस पोर्टल कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों के लिए चलाई जा रही मुख्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस पोर्टल के जरिए प्राप्त होगी |
जिसके अंतर्गत राजस्थान के किसानों को रोटावेटर की खरीद पर अलग-अलग 40 से 50 फ़ीसदी तक अनुदान प्राप्त होगा इस नई स्कीम के नियमों के अनुसार एससी-एसटी, लघु, सीमांत और महिला किसानों को सरकार द्वारा रोटावेटर की खरीद में 50 परसेंट सब्सिडी यानी ₹42000 से ₹50000 तक की ऑफर छूट दी जा रही है | वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फ़ीसदी छूट के साथ ₹34000 से ₹40000 का अनुदान देने का प्रावधान है |
राज किसान साथी पोर्टल कैसे करें आवेदन
राजस्थान के सभी किसानों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए Raj Kisan Sathi Portal डिजाइन किया गया है | जिसके जरिए पोर्टल पर कृषि संबंधित मदद और कृषि विकास और किसानों के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीधे तौर पर प्राप्त की जा सकती है |
इस Raj Kisan Sathi Portal पोर्टल पर मौजूद अन्य किसी भी सरकारी योजनाओं के लिए किसान सीधे तौर पर डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं | अगर जिन किसान भाई को रोटावेटर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेना हो उन्हें राज किसान साथी पोर्टल पर सीधे आवेदन करना होगा |
रोटावेटर मशीन का इस्तेमाल कहां होता है
Raj Kisan Sathi Portal :- आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि राजस्थान सरकार की तरफ से 20 बीएचपी से अधिक 35 बीएचपी क्षमता तक के ट्रैक्टर चलित रोटावेटर की खरीद पर अनुदान की सिफारिश की जा रही है |
दरअसल रोटावेटर मशीन का इस्तेमाल किया गेहूं, धान, मक्का और गन्ना की कटाई के बाद खेतों में बची ठूंठ को मिट्टी में मिलाकर बराबर करने के लिए रोटावेटर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है | वही रोटावेटर मत माता की मिट्टी और क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी होता है |
वह 1 दिन में खेत की बुवाई के लिए तैयार करता है और मिट्टी में नमी की मात्रा को भी कायल रखता है |
महत्वपूर्ण लिंक – Raj Kisan Sathi Portal
Raj Kisan Sathi Portal | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…
- गजब ‘ब्लेंडर’ हो गया! तहलका मचाने आ गया Oppo का धाकड़ फीचर्स वाला 5G फोन, दिल खुश कर देगा कैमरा और बैटरी