Raju Srivastava Ka Nidhan Kab Hua:– मशहूर अभिनेता कॉमेडी क्षेत्र के बादशाह राजू श्रीवास्तव का आज सुबह निधन हो गया | पिछले कई दिनों से दिल्ली एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जंग ले रहे थे राजू श्रीवास्तव | अब हमारे बीच नहीं रहे राजू श्रीवास्तव गजोधर भैया |
उनके परिवार द्वारा इस खबर की पुष्टि भी कर दी गई है | दिल्ली एम्स के डॉक्टर द्वारा लगातार प्रयास की जा रही थी साथ ही साथ उनके प्रशंसकों द्वारा उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी लोग कर रहे थे | लाल कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर हुए राजू श्रीवास्तव 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली है |
पिछले 42 दिनों से लगातार दिल्ली के एम्स में भर्ती थे राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर उन्होंने आखिरी सांस ली उन्होंने 10 अगस्त कि सुबह जिम में ट्रेडमिल और दौड़ते वक्त दिल का दौरा पड़ा था | तभी से वह बीमार चल रहे थे | इतने दिन से लगातार राजू श्रीवास्तव एम्स के वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे | दिल्ली एम्स के डॉक्टरों द्वारा लगातार निगरानी में प्रयास करने के बावजूद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी |
Raju Srivastava Ka Nidhan Kab Hua –राजू श्रीवास्तव का निधन कब हुआ?
Raju Srivastava Ka Nidhan Kab Hua:- राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त के दिन व्यायाम करते समय दिल का दौरा पड़ा था और आज 21 सितम्बर 2022 को उनका निधन हो गया.
- राजू श्रीवास्तव न्यूज़ – raju srivastav news
- राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया क्या – raju srivastav ka nidhan ho gya kya
- राजू श्रीवास्तव का निधन कैसे हुआ – raju srivastav ka nidhan kaise hua
- राजू श्रीवास्तव कौन है – raju srivastav koun hai
- राजू श्रीवास्तव कहां के रहने वाले हैं – raju srivastav kaha ke rahne wale the
- राजू श्रीवास्तव क्या करते थे – raju srivastav kya karte the
- राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी कब से शुरू किया था – raju srivastav ne comedy kab se shuru kiya tha
Raju ke naam par 200 rupees daan me