Realme C65 5G certifications details : रियलमी कंपनी द्वारा जल्द ही ‘सी’ सीरीज के अंतर्गत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक नया सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है | वैसे कंपनी की ओर से पहले ही सस्ती कीमत पर इसी सीरीज के अंतर्गत Realme C67 5G स्मार्टफोन को मार्केट में 11999 की कीमत पर लॉन्च किया था जो आज भी शेर के लिए उपलब्ध है | वहीं इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |
अब इस समय नई रिपोर्ट की मां है तो इसी सीरीज के अगले नेक्स्ट जेनरेशन Realme C65 5G स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए रियलमी ब्रांड के इस न्यू अपकमिंग Realme C65 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की डिटेल जिसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर शेयर किया गया है, संबंधी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Realme C65 5G Certifications details देखें
- फिलहाल रियलमी कंपनी की ओर से आने वाली इस अपकमिंग रियलमी सी64 5G स्मार्टफोन को यूएई टेलीक्म्यूनिकेशन्स और TDRA वेबसाइट के ऊपर RMX3910 मॉडल नंबर लिस्ट किया गया है |
- जहां इसी मॉडल नंबर के साथ पहले ही EEC और TUV certifications जैसी सर्टिफिकेशन दो साइट पर देखा जा चुका है |
- की रिपोर्ट के जरिए यह कंफर्म हुआ है रियलमी सी65 स्मार्टफोन स्मार्टफोन में कैमरा 26.7mm फोकल लेंस, f/1.8 अपर्चर तथा EIS फीचर्स मिल सकता है |
- कुछ अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए रियलमी के इस नाम अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,000mAh battery का सपोर्ट दिया जा सकता है |
- लिस्ट हुई जानकारी में Realme C65 5G स्मार्टफोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग किस सपोर्ट दी जाने की बात कही गई है |
पहले लांच Realme C67 5G फोन की फीचर्स
मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके हैं, Realme C67 5G स्मार्टफोन को 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के लिए इस समय 11999 रुपए की कीमत और 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज मेमोरी वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए 149999 प्रति कीमत रखी गई है |
इस मोबाइल फोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए रियलमी सी67 5जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है | यह एक पंच-होल स्टाइल स्क्रीन पर बना हुआ है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है |
प्रोसेसर फीचर्स: मोबाइल को प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर की ताकत दी गई है | जिसके जरिए आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड की क्षमता मिल जाती है | ग्राफिक फीचर्स के लिए रियलमी सी67 5जी फोन एआरएम माली जी57 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |
रियलमी सी67 5जी मेमोरी और रैम फीचर्स: इस मोबाइल फोन में 6GB की डायनेमिक रैम का सपोर्ट दिया गया है | और फिजिकल रैम को मिलाकर पूरे 16GB रैम की ताकत उपलब्ध कराई गई है | डाटा स्टोर करने के लिए 2TB तक की माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही दूसरा 2-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस मोबाइल फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
बैटरी और चार्जर : मोबाइल को चार्ज करने के लिए इस फोन के डिब्बे में आपको 33वॉट सुपरवूक चार्ज टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है | वही इस मोबाइल Realme C67 5G फोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बेटरी का दमदार सपोर्ट दिया गया है |
important links – Realme C65 5G Price
Realme C65 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- Indian brand Lava Blaze Curve 5G launched at affordable price! You will get many powerful features
- Vivo T3 5G’s amazing phone will be available at affordable price this month to play OnePlus’ band!
- Beautiful design seen in OnePlus Ace 3V phone before launch! First picture and features out
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची