Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात, खरीदारों की उमड़ी भीड़

Realme GT3 240W Smartphone launched : अगर आप भी Realme स्मार्टफोन के चहेते ग्राहक है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ रही है | Realme ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 2023 का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लांच करने जा रही है | वही इस न्यू हैंडसेट का नाम Realme GT3 है |

Realme GT3 240W
Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात, खरीदारों की उमड़ी भीड़ 3

इस न्यू स्मार्टफोन में आपको 240W SUPERVOOC Charge फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा | Realme कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट में मोबाइल फोन की बैटरी फुल चार्ज करने में सक्षम है | आइए एक नजर में देखें रियलमी जीटी3 मोबाइल फोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की फुल डिटेल एक साथ…

Realme GT3 240W Smartphone कि बैटरी और चार्जर फीचर्स

Realme GT3 240W :- एक नजर में देखा जाए तो Realme कंपनी द्वारा लांच किए गए अपने न्यू मॉडल Realme GT3 मोबाइल फोन में कंपनी द्वारा कहां को का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए पावरफुल 240W SUPERVOOC Charge फास्ट चार्जिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है |

कंपनी का दावा है कि इस फास्ट चार्जिंग पावर के जरिए बैटरी तकरीबन 10 मिनट में ही 100 परसेंट चार्ज किया जा सकता है | लंबी पावर को कायम रखने के लिए इस फोन में आपको 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता देखा जा सकता है |

Realme GT3 240W Specifications

वही इस फोन में मिलने वाले अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में आपको 6.74 इंच की बड़ी सुपर डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा | वही हैंडसेट की स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनाई गई है जिसमें आपको 144 गीगा हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट पर कार्यकर्ता देखा जा सकता है |

वही इस मोबाइल फोन में पंच होल डिस्पले पर 1500हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट देखने को मिल जाएगा | फोन में प्रोसेसर के रूप में आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 लेटेस्ट आक्टाकोर चिपसेट प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | इस हैंडसेट में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 13 के साथ रियलमी यूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करता है |

वही इस मोबाइल फोन में गेमिंग खेलने के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए Stainless Steel Vapor Cooling Max 2.0 कि कॉलिंग फीचर से सुसज्जित किया गया है |

Realme GT3 240W Price और वेरिएंट

Realme GT3 240W Smartphone के पूरे 5 मेमोरी वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपको 8GB RAM + 128GB Storage, 12GB RAM + 256GB Storage, 16GB RAM + 256GB Storage, 16GB RAM + 512GB Storage और 16GB RAM + 1TB Storage अलग-अलग विकल्प वेरिएंट मौजूद कराए गए हैं |

मिल रही जानकारियों के अनुसार उनकी शुरुआती कीमत $649 यानी 53,500 रुपये के आस-पास हो सकती है | वास्तविक कीमत कुछ समय बाद ही स्पष्ट हो पाएगी |

Realme GT3 240W Smartphone फोन की कैमरा क्वालिटी फीचर्स

Realme GT3 240WSmartphone मैं आपको पीछे की तरफ ट्रिपल रियल कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसमें मुख्य कैमरा के रूप में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ फोन के बैक पैनल में 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर उपलब्ध कराया गया है |

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी द्वारा इसमें 16MP मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा |

महत्वपूर्ण लिंक – Realme GT3 240W Smartphone Price

Realme GT3 240W Smartphone BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

इसी आर्टिकल से जुड़ी हुई अन्य जानकारी को देखें.....

Leave a Comment

gadgets updates hindi Site Logo

Largest Gadget Update Discovery Site in India

क्या आप ऑनलाइन स्मार्टफोंस खरीदने की योजना बना रहे हैं?, Gadget update Hindi वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप के अतिरिक्त Sarkari_Yojanao की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! जिसके तहत आपको स्मार्टफोन की कीमत, रिव्यू, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कम्पैरिज़न, वीडियो संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है |

Site Links

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

Office address

Target Computer Digital Bharat- Nagar Panchayat Khadda, Kushinagar, Uttar Pradesh, Pin-274802, Bharat.