“Sponsored Links”

32MP Selfie, 100W Charging और 16GB रैम के साथ Realme GT Neo 6 SE लॉन्च हुआ तगड़ा फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme GT Neo 6 SE Price And Spec : मार्केट में एक बार फिर धूम मचाने के लिए रियलमी कंपनी की ओर से एक और दमदार Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | आजकल हाई स्पीड 5G नेटवर्क की डिमांड बढ़ने के कारण मार्केट में 5G स्मार्टफोन खरीदने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है |

Variants Of Realme Gt Neo 6 Se Smartphone

इसी बीच रियलमी कंपनी की ओर से एक और तगड़ा फीचर्स वाला नया Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफो में लॉन्च हो चुका है | इस फोन के अंदर आपको 16GB की रैम पावर के साथ Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर की पावरफुल ताकत मिल रही है |

इसके अतिरिक्त इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए 100W Fast Charging के साथ ही ब्यूटीफुल सेल्फी तस्वीर कैप्चर करने के लिए 32MP Selfie Camera का सपोर्ट दिया गया है | आज हम रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ेंगे |

“Sponsored Links”

देखें Realme GT Neo 6 SE Price क्या है?

रियलमी कंपनी की ओर से लांच की गई रियलमी जीटी नियो 6 एसई स्मार्टफोन को फिलहाल चीन के मार्केट में चार वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | इसके शुरुआती मॉडल फोंस 1699 युआन को यानि भारतीय Rupaye में 19500 की रेंज में लॉन्च किया गया है |

Variants Of Realme Gt Neo 6 Se Smartphone

इसके अतिरिक्त 16GB रैम और 512gb मॉडल को 2399 युआन यानी भारतीय रुपए में लगभग 27000 की कीमत फुल कर गया है | इस फोन को Cangye Hacker और Liquid Knight आप जैसे दो कलर विकल्प में देख सकेंगे |

Variants of Realme GT Neo 6 SE smartphone

  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 16GB RAM + 256GB Storage
  • 16GB RAM + 512GB Storage

Realme GT Neo 6 SE मोबाइल के फीचर्स

  • 6.78″ 1.5K OLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 100W Fast Charging
  • 5,500mAh Battery

रियलमी जीटी नियो 6 एसई 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स: न्यू लॉन्च Realme GT Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 1.5के पिक्सल रेजोल्यूशन और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1600निट्स ब्राइटनेस के सपोर्ट दिए गए हैं | इस डिस्प्ले को एलअीपीओ ओएलईडी पैनल पर तैयार किया गया है | जहां आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए रियलमी जीटी नियो 6 एसई फोन के बैक पैनल पर 5,500एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 100 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिल जाती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको एंड्रॉयड 14 ओएस का सपोर्ट देखने को मिलेगा |

प्रोसेसर फीचर्स: मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और तैयार किया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर उपयोग में दिया गया है | प्रोसेसर में आपको 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड की क्षमता दी गई है | ग्राफिक्स के लिए आपको एड्रेनो 732 जीपीयू का सपोर्ट देखने को मिलेगा |

रैम और मेमोरी फीचर्स : फिलहाल रियलमी कंपनी की ओर से इस नए स्मार्टफोन को चार मॉडल वेरिएंट के साथ चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां कंपनी की ओर से 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त 12GB रैम + 256GB के स्टोरेज उपलब्ध कराए गए हैं | बड़े मॉडल वेरिएंट में 12GB की रैम और 16GB की रैम सपोर्ट दिए गए हैं | जहां डाटा स्टोर करने के लिए आपको 256 जीबी तथा 512GB की स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं |

कैमरा फीचर्स: जियोग्राफी करने के लिए रियलमी जीटी नियो 6 एसई मोबाइल के बैक पैनल पर आपको डबल कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर के साथ ही आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस का सपोर्ट मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको Realme GT Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में सोनी आईएमएक्स615 का 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है |


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment