Realme V50s launch : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ब्रांड ने साल खत्म होने से पहले अपने दो हैंडसेट मार्केट में उतार दिए हैं, जिनका नाम रियलमी V50 और V50s बताया जा रहा है | फिलहाल रियलमी कंपनी के तरफ से इन दोनों हैंडसेट को चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Realme V50 और V50s स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली शानदार स्पेसिफिकेशन और दमदार फीचर्स की जानकारी प्राप्त करेंगे |

वही इस मोबाइल फोन को चीन के मार्केट में कितनी कीमत पर लॉन्च किया गया है और हिंदुस्तान में कितने रुपए पर यह फोन आपको देखने को मिलेगा या कब तक भारत में इस फोन को रियलमी ब्रांड द्वारा लांच किया जाएगा इसके संबंधित सभी जानकारी आप तक सीधे पहचाने जा रहे हैं |
दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि रियलमी ब्रांड द्वारा काफी गोपनीय तरीके से Realme V50 सीरीज के अंतर्गत आने वाले इन दोनों Realme V50 और Realme V50s स्मार्टफोन को उतारने जा रहे हैं | चलिए देख हैंडसेट से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां..
रियलमी V50 और V50s स्मार्टफोन की कीमत
नीचे हम लोग जानेंगे कि चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हुए रियलमी ब्रांड के इन दोनों हैंडसेट की कीमत क्या रखी गई है:
रियलमी V50 मोबाइल की कीमत
6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 1,199 युवान जो भारतीय रुपए में लगभग 13750 रुपए के आसपास आते हैं | वही 8GB रैम और 256 जीबी वेरिएंट मॉडल के लिए आपको ¥1,399 युवान जो कि भारतीय रुपए में 16300 रुपए खर्च करने पड़ेंगे |
Realme V50s Mobile Price
6GB रैम के साथ 128GB वाले हैंडसेट मॉडल के लिए आपको ¥1,499 युवान जो कि भारतीय रुपयो में 17500 के करीब बैठते हैं | वही 8GB रैम 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए आपको चीन के घरेलू मार्केट में ¥1,799 युवान जो भारतीय रुपए में आपको 20900 रुपए के आसपास आते हैं | रियलमी कंपनी द्वारा इस मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डॉन कलर विकल्प के साथ उतारा है |
Realme V50 And V50s मॉडल हैंडसेट की स्पेसिफिकेशन
डिजाइन की बात करें तो Realme V50 सीरीज़ की अंतर्गत आने वाले हैंडसेट में फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ गोलाकार कैमरा माड्यूल दिया गया है |
डिस्प्ले फीचर्स के लिए इन फोन में आपको 6.72-इंच केंद्रित पंच-होल डिसप्ले का विकल्प उपलब्ध कराया गया है जहां आपको एलसीडी पैनल पर 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और पिक ब्राइटनेस के लिए 680 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है |
प्रीमियम परफॉर्मेंस हेतु इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट का उपयोग किया गया है | वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इन दोनों मोबाइल फोन में आपको Android 13-आधारित Realme UI 4.0 का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा |
Realme V50, Realme V50s launched in China
Realme V50, V50s specifications:
- 6.72-inch (2400 x 1080 pixels) FHD+ 120Hz LCD display
- Dimensity 6100 Plus
- Up to 8GB RAM
- Up to 256GB storage
- 5,000mAh battery | 18W charging
- Front: 8MP | Rear: 13MP + 2MP dual cam
- Side fingerprint scanner, 3.5mm audio jack
- Android 13, Realme UI 4
- 7.98mm thickness, 190 grams
Realme V50 price:
- 6GB+128GB: 1,199 CNY (~$170; ~Rs 13,910))
- 8GB+256GB: 1,599 CNY (~$225; ~Rs 18,850)
- Colors : Midnight Black, Purple Dawn
Realme V50s price
- 6GB+128GB: 1,399 CNY (~$195; ~Rs 16,230)
- 8GB+256GB: 1,799 CNY (~$250; ~Rs 20,875)
- Colors : Midnight Black, Purple Daw
Realme V50 कैमरा फीचर्स
मोबाइल के बैक पैनल पर इन दोनों स्मार्टफोन में आपको डबल कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाएगा | प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक अनिर्दिष्ट माध्यमिक सेंसर का उपयोग किया गया है | अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक डेप्थ सेंसर होगा | मोबाइल के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |
पावर बैकअप और अन्य फीचर्स
Realme V50 मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इन फोंस में आपको 5,000mAh की बैटरी का ऑप्शन देखने को मिलेगा | फास्ट चार्जिंग के संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है | इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 10W या 18W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है | सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट के साथ ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट और वाई-फाई जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे |
कम कीमत में Realme V50 जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर आया नजर #realme #realmev50@realmeIndia –https://t.co/DO83JCSH8l pic.twitter.com/7xHFuMdlFW
— Target is Possible (@TargetPossible) December 11, 2023
महत्वपूर्ण लिंक – Realme V50s Price
Realme V50 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- जल्द ही मार्केट में दिखेगा Xiaomi 14 Pro धांसू फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई डिजाइन और फीचर्स
- 16GB RAM और 2 Screen के साथ 4 Camera वाला तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! फीचर्स देख लेंगे मजे
- गरीबों की पहली पसंद बनी Vivo का 5G स्मार्टफोन! तगड़ी बैटरी और लाजवाब कैमरा ने बदली ग्राहकों की किस्मत
- Nokia ने पेश किया नए अवतार में चमत्कारी फोन, डबल डिस्प्ले के जाने बेहतरीन फीचर्स और कीमत
- 16GB RAM & 512GB दमदार फीचर के साथ iQOO Smartphone होगा लॉन्च!
- OnePlus का न्यू एडिशन स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 16GB RAM, कीमत सिर्फ इतना