“Sponsored Links”

बस कुछ दिन तक रगड़ ले पुराना फोन, Redmi लॉन्च करेगा यह सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP Camera

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi 13C 50mp Camera phone : हिंदुस्तान के टेक मार्केट में एक बार फिर Xiaomi सब-ब्रांड Redmi ब्रांड का जलवा बिखरने जा रहा है | जहां आधिकारिक तौर पर कंपनी ने यह घोषणा कर दिया है कि 6 दिसंबर को भारतीय मोबाइल बाजार में रेडमी 13c मोबाइल को लांच किया जाएगा | इससे पहले इस मोबाइल फोन को लेकर बहुत सारे चर्चाएं हो रही थी | लेकिन अभी आप कंफर्म हो गया है, कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हिंदुस्तान के मार्केट में जल्दी इंट्री लेगा |

Redmi 13C 50Mp Camera Phone

वही मोबाइल फोन की पहली तस्वीर के साथ स्मार्टफोन के फीचर्स और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के ऊपर से ब्रांड ने पर्दा हटा दिया है | तो चलिए इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की कीमत तथा इसके अंदर दिए जाने वाली तमाम फीचर्स की जानकारी प्राप्त करें |

Redmi 13C इंडिया लॉन्चिंग तारीख

रेडमी ब्रांड के तरफ से ऑफिशियल तौर पर बताया गया है कि रेडमी 13c मोबाइल को 6 दिसंबर को भारत के मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा | वही आधिकारिक वेबसाइट पर स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज बनकर तैयार हो चुका है | जहां पर नोटिफाई मी का बटन भी उपलब्ध करा दिया गया है |

इसके साथ ही स्मार्टफोन के पहले तस्वीर और इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स के साथ रेडमी 13सी, Stardust Black और Star Shine Green कलर विकल्प भी सामने आ चुके हैं तथा ट्विटर के जरिए इसके संबंधित रिपोर्ट भी सामने उपलब्ध करा दी गई है |

Redmi 13C Price In India

अगर हम इस नए मोबाइल की कीमत की बात करें तो 4GB रैम के साथ इस मोबाइल फोन को ₹10000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा | Redmi 13C स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है | ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि रेडमी 13C को भारतीय बाजारों में ₹10000 के कम बजट में उतर जा सकता है |

Redmi 13C हैंडसेट की स्पेसिफिकेशन

रेडमी 13सी स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर आपको 6.74 इंच की एचडी+ टच स्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी | जहां पर 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ आपको डिस्प्ले पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा |

रेडमी मोबाइल में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 4GB, 6GB और 8GB RAM उपलब्ध कराए गए हैं! जिनमें आपको 128GB तथा 256GB storage दमदार विकल्प दिए गए हैं इसके अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम तकनीक के साथ 12gb रैम की पावर उपलब्ध कराई जाएगी |

परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आपको एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 वाला OS सपोर्ट मिलेगा |

Redmi 13C कैमरा क्वालिटी

स्मार्टफोन में फोटोग्राफी करने हेतु 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है | वही Redmi 13C बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा |

Redmi 13C Price In Out
Redmi 13C Price in out

बैटरी और Redmi 13C अन्य फीचर्स

स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी का पावर दिया गया है जिसे फास्ट चार्ज करने के लिए 18 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है | सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर रेडमी 13सी में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक तकनीक उपलब्ध कराई गई है अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – Redmi 13C Price

Redmi 13C BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment