“Sponsored Links”

फीचर्स देख हो जाएंगे मुरीद, 10,000mAh बैटरी सपोर्ट वाला Redmi Pad Pro 5G का यह झक्कास टैबलेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi Pad Pro 5G features will amaze you : भारतीय मार्केट में Xiaomi ब्रांड की ओर से दो नए टैबलेट को लॉन्च किया गया है जिसका नाम Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G है | आपकी जानकारी के लिए हम बता दे कि चीन के घरेलू मार्केट में Redmi Pad Pro 5G टैबलेट को कुछ दिन पहले ही लॉन्च कर दिया गया है |

Redmi Pad Pro 5G Features Will Amaze You

इसके अलावा दूसरा टैबलेट Redmi Pad SE का ही दूसरा 4G वजन के तौर पर अप्रैल में लॉन्च किया गया था | आज के इस लेख के माध्यम से इन दोनों ने टैबलेट की कीमत और हम खूबियों की जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | तथा इसको खरीदने पर आपको क्या डिस्काउंट मिलेगा यह भी जानकारी दिया जाएगा |

क्या होंगे Redmi Pad Pro 5G टैबलेट की कीमत?

रेडमी कंपनी की ओर से रेडमी पैड प्रो सीरीज वाई-फाई के अतिरिक्त 5G वेरिएंट को भी उतर गया है | जहां ग्राहकों के बीच वाई-फाई मॉडल मैं आपको 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए भारतीय रुपए में 21999 रुपए की कीमत देखने को मिलेगी |

वही रेडमी पद प्रो 5G टेबलेट की कीमत 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए 24999 रखी गई है | जबकि टॉप मॉडल वेरिएंट 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के लिए 26999 रुपएकी कीमत रखी गई |

जिनके पास आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं तथा इन कार्ड की मदद से वह खरीदारी करते हैं तो उनको ₹2000 का तत्काल छूट मिलेगा दिया जाएगा | इस टैबलेट की पहली सेल 2 अगस्त से फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ ही फनी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा |

देखें Redmi Pad SE 4G टैबलेट की कीमत

रेडमी पैड SE 4G टैबलेट के अंतर्गत 4GB रैम और 64GB वेरिएंट के लिए ₹1099 की कीमत रखी गई है | इसके अतिरिक्त 4GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज के लिए 11999 की कीमत रखी गई है | टैबलेट का कवर 999 रुपए में आपको मिल जाएगा | ऐसे ग्राहक जो Xiaomi ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो उनको ₹1000 की छूट मिलेगी | .

इसके अतिरिक्त Redmi Pad SE 4G टैबलेट की पहली सेल 8 अगस्त को फ्लिपकार्ट और mi.com की शॉपिंग वेबसाइट के साथ ही रिटेल स्टोर पर की जाएगी | कैसे यूजर्स जो रेडमी की स्मार्ट पेन और कीबोर्ड खरीदना चाहते हैं उन्हें 399 खर्च करने होंगे | Redmi Pad SE 4G फॉरेस्ट ग्रीन, अर्बन ग्रे और ओशन ब्लू कलर के साथ लांच किया गया है |

Redmi Pad Pro 5G टैबलेट की खूबियां

इसके अंदर आपको 12.1 इंच का 2.5K डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है, जहां 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स शामिल किए हैं | यूजर्स को डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है | इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट का उपयोग किया गया है | जिसमें ग्राफिक फीचर्स के लिएएड्रेनो 710 GPU सपोर्ट दिया गया है |

पावर बैकअप के लिए Redmi Pad Pro 5G टैबलेट के अंदर 10,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दिया गया है | सिक्योरिटी फीचर्स के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और रेडमी पैड प्रो 5जी टैबलेट में आपको क्वाड स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस जैसे कई तरह सपोर्ट दिए गए |

महत्वपूर्ण लिंक –  Redmi Pad Pro 5G features will amaze you

Redmi Pad Pro 5G features will amaze youBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment